विधानसभा तीन की गरीब बस्तियों में 30 हजार कप्स केक वितरण हेतु कार्यकर्ताओं को सौंपे गये

इंदौर विधानसभा-3 के लोकप्रिय विधायक श्री आकाश कैलाश विजयवर्गीय जी द्वारा अपने विधानसभा 3 की ग़रीब बस्तियों के बच्चों को 30 हज़ार कप केक्स का वितरण किया जा रहा है जिसकी शुरुआत आज एबी रोड़ स्थित विधायक कार्यालय से *विधानसभा 3 के कर्मठ कार्यकर्ताओं को केक्स वितरित करने हेतु सौंपी गयी है जिससे कि जल्द ही यह केक्स कप कार्यकर्ताओं के माध्यम से बस्तियों के बच्चों में वितरित किए जाएंगे। गौरतलब है कि विधायक जी द्वारा पिछले साल से अब तक विधानसभा के बच्चों को 5 लाख से अधिक केक और 50,000 से अधिक चॉकलेट के पैकेट्स वितरित किये जा चुके हैं।