श्री वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर में ऑनलाइन फैशन शो प्रतियोगिता का आयोजन


इन्दोर 21 मई 2021 श्री वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर  द्वारा ऑनलाइन माध्यम से फैशन शो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विभिन्न बॉलीवुड कलाकारों की वेशभूषा में उनके प्रसिद्ध डायलॉग के साथ फैशन शो में अपनी प्रस्तुति दी । प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक की भूमिका में महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र श्री अंशुल शर्मा एवं कुमारी दिव्या खत्री रहे। कार्यक्रम का संचालन  आयुष्मान जोशी एवं कु पूर्वा पाटिल ने किया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ नम्रता खंडेलवाल एवं डॉ अलका कछावा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का समापन डॉ नम्रता खंडेलवाल द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।यह कार्यक्रम सांस्कृतिक समिति की संयोजक प्रो जया कमेरिया के निर्देशन में किया गया।

बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्र निश्चय जैन ने शाहरुख खान के प्रसिद्ध किरदार डॉन , बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी वैष्णवी रावत ने के दीपिका पादुकोण के किरदार मस्तानी, बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी आकांक्षा भूमरे ने प्रियंका चोपड़ा के प्रसिद्ध किरदार  काशीबाई एवं श्री देवांशु हांडे ने वरुण धवन के किरदार मैं अपनी प्रस्तुति दी।

प्राचार्य डॉ पारितोष अवस्थी ने कहा कि "इस तरह के माहौल में विद्यार्थियों के मानसिक तनाव को कम करने के लिये ऐसे कार्यक्रम होना बहुत आवश्यक है,जिससे कि उनमें नई ऊर्जा का संचार होता रहे। 

कार्यक्रम में विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु प्राचार्य महोदय एवं प्राध्यापक गण ने भी अपनी प्रस्तुति दी।

प्रबंधन वर्ग ने भी इस विपरीत समय में इस तरह कार्यकम करने के लिये महाविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी।

Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए