युवा भाजपा नेता श्री लखन सिसोदिया ने ग्राम पंचायत नैनोद में कोरोना संक्रमण रोकने हेतु दो सेनेटाइजर स्प्रे पम्प भेट किये
इंदौर 21 मई 2021 इन्दोर महानगर से लगी हुई महत्वपूर्ण ग्राम पंचायत नैनोद के सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा भाजपा कार्यकर्ता श्री लखन सिसोदिया पिछले एक माह से निरन्तर नेनोद ग्राम पंचायत क्षेत्र में गर्मी के मौसम में टेंकरो के माध्यम से जल सेवा में लगे हुए है , श्री सिसोदिया बिना किसी स्वार्थ के नेनोद ग्राम पंचायत क्षेत्र में बिना भेदभाव के निरंतर 25 से 30 पानी के टैंकर प्रतिदिन आम नागरिकों को उपलब्ध करवा रहे है । आज सेवाभाव की इसी कड़ी में श्री लखन सिसोदिया ने अपने ग्रह ग्राम नेनोद में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए ग्रामवासियो को दो सेनेटाजर स्प्रे पंम्प उपलब्ध कराए ओर साथ ही घोषणा की कि , क्षेत्र में किसी के भी घर में संक्रमण फैला हो या बड़ी बिल्डिंग में भी संक्रमण हटाने के लिए सेनेटाइजर करना हो तो कभी भी मुझ से सम्पर्क किया जा सकता है मे हमेशा इस मोबाईल नम्बर पर 9827077730 उपलब्ध रहूँगा ।
Comments
Post a Comment