जिला अस्पताल ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनेगा - सांसद महेन्द्रसिंह सौलंकी

       

  सांसद ने जिला चिकित्सालय एवं ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण 

 आगर-मालवा,। देवास-षाजापुर संसदीय क्षेत्र के सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने गुरूवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर जिले में ऑक्सीजन, बेड, भाप मशीन एवं मरीजों के बारे में कलेक्टर अवधेश शर्मा एवं सीएमएचओ से चर्चा की। 

 इस दौरान सांसद ने बताया कि जिले में वर्तमान में कोरोना संक्रमण से स्थिति काफी नियंत्रण में है। कोरोना संक्रमण के केस कम हुए है। विशेशज्ञों द्वारा कोरोना संक्रमण तीसरे पीक में बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर जो संभावनाएं जताई जा रही है, उसकी चिंता करते हुए जिले में तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस संबंध में अधिकारियों से भी चर्चा कर आवष्यक दिशा-निर्देश दिए है। जिले में वर्तमान में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है। भविष्य में भी जिला अस्पताल ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट का सेट-अप तैयार हो चुका है। जिसकी सूचना भी शासन स्तर दे दी गई है। आगामी लगभग दो-तीन सप्ताह में मशीन लगाकर इन्स्टॉलेशन हो जाएगा। जिसके पष्चात् जिले में ही ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू हो जाएगा। ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने के बाद जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की किसी प्रकार की कमी नहीं होगी। 

सांसद ने कहा कि जिला अस्पताल के लिए मुख्यमंत्री द्वारा सिटी स्कैन मशीन की स्वीकृति प्रदान की गई है। शीघ्र ही मशीन जिला चिकित्सालय में स्थापित होगी। जिसका लाभ क्षैत्र की जनता को मिलेगा। 

सांसद एवं कलेक्टर ने निर्माणधीन ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर  भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्दसिंह बरखेडी, डॉ. पंकज बघेल, अजय जैन, राजेश गोयल, महेश शर्मा, लालसिंह राजपूत, राहुल परमार, कन्हैयालाल परमार,विक्रम चौहान,महेंद्र जैन,सुरेश बैरागी,गोरव जैन आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए