भोपाल शहर को अनलॉक करने ओर आम जनता को संदेश देने , मंत्री विश्वास सारंग साइकिल लेकर उतरे सड़कों पर
भोपाल 28 मई 2021 चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग आज लोगों को हेल्दी दिनचर्या अपनाने, होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों का हाल चाल जानने तथा भोपाल शहर को अनलॉक करने हेतु लोगों को संदेश देने के लिए साइकिल से हाथों में लाउडस्पीकर लेकर भोपाल शहर की सडकों पर निकले।
असल में मध्य प्रदेश में 1 जून से चरणबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने जा रही। इसके लिए लगातार सख्ती के साथ जन जागरण अभियान चला कर लोगों को संक्रमण के प्रति जागरूक कर संक्रमण दर को शून्य प्रतिशत पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत आज मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग साइकिल से हाथों में लाउडस्पीकर लेकर सडकों पर निकले और होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के घर-घर जा कर बात की, उनका हालचाल जाना व शासन से उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की। इस अभियान के दौरान मंत्री विश्वास सारंग के साथ कलेक्टर अविनाश लवानिया, एसपी साउथ साई कृष्णा समेत अन्य अधिकारियों भी थे।
मंत्री सारंग ने कहा कि यदि 1 जून से भोपाल को अनलॉक करना है तो हमे तेजी से तैयारियां करनी होगी। इसलिए होम आइसोलेशन में रह रहे एक-एक लोगों से मिल रहे हैं और उनसे अपील कर रहे है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है यह लोग सुपर स्प्रेडर न बने। मंत्री सारंग ने बताया कि लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है और उनसे अनुरोध कर रहें है कि जब तक कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव न आ जाए वे लोग अपने घरों से बाहर न निकले।
श्री सारंग ने कहा कि जहां कमी दिखी, वहां तत्काल सुधार करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। मरीजों के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए मास्क जरूरी है। किसी से भी बात करते समय कम से कम दो गज की दूरी जरूर बनाए रखें और बार-बार साबुन से हाथ धोते रहें।
मैहर की माता कमलनाथ को सदबुद्दि दें कि वो भारत का मान सम्मान धूमिल करने वाले बयान न दें
कमल नाथ के मैहर माता के दर्शन के बाद भारत के कोरोना की वजह से बदनाम होने वाले बयान पर मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कमल नाथ आपदा में राजनीति करने का अवसर तलाश रहे हैं। मैहर की माता उनको सदबुद्दि दें कि वो ऐसे बयान ना दें जिससे भारत का मान सम्मान धूमिल हो ।
Comments
Post a Comment