अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में हजारों घरों में किये गए गायत्री यज्ञ


शाजापुर,निप्र
 26 मई 2021 - अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गायत्री परिवार द्वारा जिले के लाखों घरों में एक साथ प्रातःकाल गायत्री यज्ञ एवं सायंकाल वैश्विक शांति हेतु सामूहिक प्रार्थना कर जिले में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया गया। गायत्री शक्तिपीठ मुख्य प्रबन्ध ट्रस्टी प्रदीप कुमार वैद्य व गायत्री परिवार जिला समन्वयक महेश कुमार केवट ने संयुक्त रूप से बताया कि श्रद्धा पूर्वक संपन्न हुए इस विश्वव स्तरीय आयोजन में जिले के दस हजार से अधिक परिवार  एक साथ यज्ञ कर सम्मिलित हुए। आयोजन को विधिवत संपन्न करानेे के लिए गायत्री परिवार द्वारा मोबाइल पंडित/एप/ सीधे प्रसारण जैसी सुविधाएं यजमानों को प्रदान की गई थी। 

इस अवसर पर विगत दिनों दिवंगत हुई आत्माओं की शांति हेतु यज्ञ में आहुतियां प्रदान कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई वहीं इस दौरान जिले के कोरोनावारियर्स जैसे स्वास्थ्य कर्मियों, सफाईकर्मियों, पुलिसकर्मियों, मीडिया कर्मियों, पंचायतकर्मियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों के प्रति आभार व सम्मान प्रकट करते हुए इनके मंगलमय जीवन की प्रार्थना भी की गई। 

 उल्लेखनिय है कि गायत्री परिवार के मार्गदर्शन में विगत एक वर्ष से जिले के हजारों परिवारों में नैनो कुंड द्वारा प्रतिदिन यज्ञ किया जा रहा है। देसी गाय के गोबर से बने हुए कुंडो में आहुति दी जाकर 5-10 मिनट में यज्ञ प्रक्रिया संपन्न की जा रही है। इस प्रकार के दैनिक यज्ञ घर के वातावरण को शुद्ध व स्वास्थ्यवर्धक बनाए रखने में समर्थ भी है। 

Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए