इन्दोर श्री वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय ने सात दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेन्ट कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन
इन्दोर 24 मई 2021 श्री वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय द्वारा ऑन लाईन मंच के माध्यम से दिनांक सोमवार 17 से 23 मई 2021 तक आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में कई विशेषज्ञ वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शोधकर्ताओं व प्राध्यापकों को शोध प्रकिया के विभिन्न सोपानों व प्रकिया से अवगत कराना था। इस कार्यक्रम में 200 प्रतिभागियों ने देश के कई राज्यों से भाग लिया व इससे लाभान्वित हुये।
कार्यक्रम के प्रथम दिन शोध कैसे प्रारम्भ करे।इस विषय पर सेज यूनिवर्सिटी के डॉ मुकेश केसरी ने व्यख्यान दिया।
दूसरे दिन डॉ नम्रता कपूर डेली कॉलेज आफ बिजनेस मैनेजमेंट से साहित्य समीक्षा पर बहुत ही विस्तृत बताया।
इसी क्रम में तीसरे दिन टैगोर यूनिवर्सिटी भोपाल से डॉ दीप्ती माहेश्वरी ने बताया की आंकड़ों का संग्रहण करते समय किन विधियों का चुनाव किया जाना चाहिए ।
चौथे दिन डॉ समीर दुबे एक्रोपोलिस कॉलेज से ने बताया कि शोधकर्ता को प्रश्नावली का निर्माण कैसे करना चाहिए
इसी श्रखंला में पांचवे दिन डॉ रवि व्यास ने समंको का विश्लेषण कैसे करना है यह बताया गया।
कार्यक्रम के छठवें दिन डॉ जीतेन्द्र भावसार ने प्लेगेरिसम को बहुत ही सरलता से बताया।
एफ डी पी के अंतिम दिन डॉ पारुल शारडा ने शोध के मूल्य और नैतिकता पर अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रचार्य डॉ पारितोष अवस्थी ने कहा कि-इस तरह के कार्यक्रम से वास्तव ने शोधार्थी को नई दिशा मिलेगी क्योकि एक शोध कार्य ही हैजो मानव ज्ञान को दिशा प्रदान करता है तथा ज्ञान भण्डार को विकसित एवं परिमार्जित करता है।
इस दिवसीय कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ पी वाय मिश्रा, प्रो विभोर एरन,डॉ मनीष दुबे ,व डॉ जित्तेन्द्र तलरेजा ने भूमिका का निर्वाहन किया तकनीकी कार्य हेतु प्रमुख प्रो राजेश सेठी और प्रो राकेश उपाध्याय ने विशेष भूमिका रही।इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण ने भी अपनी सक्रिय भूमिका प्रदान की।
इसी के साथ प्रतिभागियों ने सभी वक्ताओ से प्रत्येक दिन प्रश्न उत्तर सत्र के दौरान प्रश्नन कर अपनी जिज्ञासाओं की संतुष्टी प्राप्त की।
इस अवसर पर प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ने महाविद्यालय परिवार को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
Comments
Post a Comment