इंदौर विधानसभा-3 में अगले हफ़्ते से “ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर” की होगी शुरुआत
उल्लेखनीय है कि विधायक जी एवं क्षेत्र के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले हफ्ते विधानसभा 3 के सभी नागरिकों को जल्द से जल्द वैक्सीनेट करने का संकल्प लिया गया था जिसके तहत उनके द्वारा सभी वार्डों में 3-3 वैक्सीनेशन सेंटर्स खोले जा चुके हैं। यदि आप की उम्र 45 वर्ष से ऊपर है और आपको वैक्सीन लगवानी है तो आप क्षेत्र के किसी भी भाजपा कार्यकर्ता से संपर्क कर करीबी सेंटर पर वैक्सीन लगवाएं। यदि यदि आपकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच है तो आप (selfregistration.covin.gov.in) पर जाकर तुरंत स्लॉट बुक कराएं। अधिक जानकारी के लिए विधानसभा वैक्सीन प्रभारी श्री हरप्रीत सिंह बक्शी से 62661-00450 पर या श्री आशीष दानेज से 98266-01101 पर संपर्क करें विधायक जी का आव्हान है कि ,कोरोना वायरस से जीतने का एकमात्र उपाय है, वैक्सीन ,विलंब ना करें , सभी तुरंत वैक्सीन लगवाएं।
Comments
Post a Comment