Posts

Showing posts from May, 2021

युवा विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय ने अपने हाथों से किया क्षेत्र में सेनेटाइजेशन

Image
           " विधायक हो तो ऐसा " इंदौर 30 मई 2021 आज  विधानसभा 3 के युवा लोकप्रिय विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय ने अपने विधानसभा 3 के क्षेत्र जेल रोड पर नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु स्वयं सैनिटाइजेशन का कार्य किया। इसके पश्चात विधायक ने क्षेत्र के अनेक नागरिकों को मास्क ओर सेनेटाइजर वितरित किये ,इस मौके पर क्षेत्र के अनेक भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। विधायक श्री विजयवर्गीय की इस जागरूकता ओर सक्रियता की सभी दूर प्रशंसा की जा रही है ।

विधानसभा 3 में बनने जा रहे ‘ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर’ के लिये कलेक्टर श्री मनीष सिंह जी, निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल जी एवं विधायक आकाश विजयवर्गीय ने दौरा किया

Image
इंदौर 30 मई 2021 विधानसभा क्रमांक 3 में शिघ्र ही बनने जा रहे ड्राइव इन वेक्सिनेशन सेंटर के लिए चिमन बाग क्षेत्र कलेक्टर श्री मनीष सिंह जी विधायक श्री आकाश जी और निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल जी ने स्थान का निरीक्षण किया इस दौरान क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारिगण भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि ,जल्द ही चिमनबाग मैदान में ड्राइव इन वैक्सीनेशन प्रारम्भ किया जाएगा जिसमें आगंतुकों को अपनी गाड़ी में बैठे-बैठे ही वैक्सीन लगाने की सुविधा प्रदान की जाएगी ।

शाजापुर जिले में 01 जून से शर्तों के साथ अनलॉक होगा

Image
  शाजापुर, 30 मई 2021/  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिनेश जैन ने राज्य शासन के निर्देश पर तथा जिला संकट प्रबंधन समूह द्वारा लिए गए निर्णय के उपरांत 01 जून 2021 से शर्तों के साथ समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत अनलॉक के संबंध में आदेश जारी किया है।         जारी आदेश के अनुसार शाजापुर जिले की राजस्व सीमा में प्रतिदिन रा‍त्रि 10.00 बजे से प्रात: 6.00 बजे तक नाईट कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान चिकित्सीय कार्य को छोड़कर किसी भी व्यक्ति का घर से निकलने पर प्रतिबंध रहेगा। इसी तरह जिले में किसी भी तरह की सामाजिक, राजनैतिक, खेलकूद, सांस्कृतिक, सार्वजनिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों, धार्मिक आयोजनों आदि पर प्रतिबंध रहेगा। शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे, किन्तु ऑनलाइन क्लासेस की अनुमति रहेगी। सभी सिनेमा हॉल शॉपिंग काम्पलेक्स, व्यायाम शाला, स्पोर्टर्स, जिम, स्वीमिंग पुल, थियेटर एवं आडिटोरियम, असेम्बली हॉल बंद रहेंगे। सभी प्रकार के धार्मिक स्थल, उपासना स्थल पर एक समय में 04 व्यक्तियों से अधिक उपस्थित नहीं रह सकेंगे...

स्व.शंकर दयाल जी विजयवर्गीय सेवा संस्था द्वारा ब्लेक फंगस के इलाज हेतु इंजेक्शन खरीदने के लिए कलेक्टर श्री मनीष सिंह जी को 21 लाख की राशि का चेक सोंपा

Image
इंदौर - 29 मई 2021 भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय जी के पूज्य पिताजी के नाम से चल रही उनकी पारिवारिक   “स्व. शंकरदयाल जी विजयवर्गीय सेवा संस्था” द्वारा श्री विजयवर्गीय के मामाजी श्री श्याम सुंदर जी विजयवर्गीय (शिवधाम वाले) की स्मृति में ब्लैक फंगस के इलाज़ हेतु इंजेक्शन खरीदने में सहयोग के रूप में 21 लाख रुपए की राशि इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह को सौंपी गई। यह राशि श्री कल्पेश कैलाश जी विजयवर्गीय, श्री राजेश श्यामसुंदर जी विजयवर्गीय एवं वेद राजेश जी विजयवर्गीय द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी के नाम से श्री सिंह को सौंपी गई।

कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा के निधन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ एवं कांग्रेस पदाधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की

Image
  भोपाल 29 मई  2021 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेश टीम के जांबाज प्रवक्ता और महामंत्री दुर्गेश शर्मा के  निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे श्री शर्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देंऔरपरिवार को गहन दुख को सहन करने कीशक्ति प्रदान करें श्रीनाथ ने कहां की प्रदेश कांग्रेस के जांबाज प्रवक्ता और सरकार की विफलताओं को उजागर करने वाले एक निष्ठावान सिपाही श्री दुर्गेश शर्मा का आज दुखद निधन हो गया देहात स्तब्ध करने वाली खबर है कांग्रेश परिवार को खून की कमी हमेशा महसूस होती रहेगी  कांग्रेश पदाधिकारियों ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक शोक सभा में दिवंगत श्री शर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की . प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री राजीव सिंह ने कहा की श्री शर्मा कांग्रेश के निष्ठावान सिपाही थे उन्होंने उन्होंने हमेशा ही कांग्रेस पार्टी की ओर से सरकार की नाकामियों को पूरी बेबाकी से  उजागर  करने के  लिए अपना पक्ष रखते थे और भारतीय जनता पार्टी की विफलताओं को मीडिया के माध्यम से जनता के बीच उजागर ...

बिजली संबंधी समस्या के समाधान हेतु विद्युत वितरण कंपनी ने इंदौर शहर के जोनों के नंबर किये जारी

Image
इंदौर 29 मई 2021  मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देश व मुख्य महाप्रबंधक श्री संतोष टैगोर के मार्गदर्शन में बिजली संबंधी समस्या के समाधान हेतु इंदौर शहर के विभिन्न बिजली वितरण जोन के कार्यालय एवं संबंधित इंजीनियरों के फोन व मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। कोई भी उपभोक्ता बिजली संबंधी समस्या के समाधान के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर मदद प्राप्त कर सकते हैं। बिजली कंपनी के इंदौर शहर अधीक्षण यंत्री श्री कामेश श्रीवास्तव एवं 1912 कॉल सेंटर प्रभारी श्री सी.ए. ठकार ने बताया कि उपभोक्ता बिजली बंद होने की व्यक्तिगत शिकायतें केंद्रीकृत कॉल सेंटर 1912 एवं बिजली कंपनी एप ऊर्जस पर भी दर्ज करा सकते हैं। कॉल सेंटर एवं ऊर्जस एप पर दर्ज शिकायतों पर संज्ञान लेने का कार्य सातों दिन व चौबीसों घंटे चलता रहता है। बिजली कंपनी ने बारिश के समय उपभोक्ताओं से समस्या समाधान के प्रति धैर्य रखने और बिजली के तार, ट्रांसफार्मर व पोल से पर्याप्त दूरी बनाए रखने की भी अपील की है।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विष्वास कैलाष सारंग ने वैक्सीनेषन सेंटरों का किया निरीक्षण

Image
ग्रामीण क्षेत्र के वैक्सीनेशन सेंटर्स में ग्रामीणों को ही लगेगा टीका , 18 प्लस के लोगों के लिए 4 बजे के बाद केन्द्र पर भी होंगे रजिस्ट्रेषन भोपाल 29 मई 2021 चिकित्सा षिक्षा मंत्री विष्वास कैलाष सारंग ने भोपाल जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे अनेक वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान वैक्सीन लगवाने आए युवाओं से बातचीत भी की तथा स्वास्थ्यकर्मियों को सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित करने हेतु निर्देश भी दिए। मंत्री सारंग ने आज वार्ड क्रमांक-59 स्थित संजीवनी स्वास्थ्य केंद्र, वार्ड क्रमांक-44 स्थित संजीवनी स्वास्थ्य केंद्र, वार्ड क्रमांक-70 स्थित बिजली कॉलोनी, वार्ड क्रमांक-69 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर, वार्ड 39 में हिन्द कांवेंट स्कूल, वार्ड 75 के बड़वई में संचालित वैक्सीनेषन केन्द्रों का निरीक्षण किया। श्री सारंग ने कहा कि शहरी क्षेत्र में 18 प्लस के लोगों के लिए आॅनलाइन के साथ-साथ 4 बजे के बाद स्पाट पर भी रजिस्ट्रेषन होंगे। उन्होंने कहा कि अभी देखने में आ रहा है कि अनेक 18 प्लस के लोग आॅनलाइन स्लाट बुक करने के बाद टीका लगाने वाने नहीं जा रहे हैं इसके कारण वैक्सीन...

भोपाल शहर को अनलॉक करने ओर आम जनता को संदेश देने , मंत्री विश्वास सारंग साइकिल लेकर उतरे सड़कों पर

Image
भोपाल 28 मई 2021  चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग आज लोगों को हेल्दी दिनचर्या अपनाने, होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों का हाल चाल जानने तथा भोपाल शहर को अनलॉक करने हेतु लोगों को संदेश देने के लिए साइकिल से हाथों में लाउडस्पीकर लेकर भोपाल शहर की सडकों पर निकले। असल में मध्य प्रदेश में 1 जून से चरणबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने जा रही। इसके लिए लगातार सख्ती के साथ जन जागरण अभियान चला कर लोगों को संक्रमण के प्रति जागरूक कर संक्रमण दर को शून्य प्रतिशत पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत आज मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग साइकिल से हाथों में लाउडस्पीकर लेकर सडकों पर निकले और होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के घर-घर जा कर बात की, उनका हालचाल जाना व शासन से उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की। इस अभियान के दौरान मंत्री विश्वास सारंग के साथ कलेक्टर अविनाश लवानिया, एसपी साउथ साई कृष्णा समेत अन्य अधिकारियों भी थे। मंत्री सारंग ने कहा कि यदि 1 जून से भोपाल को अनलॉक करना है तो हमे तेजी से तै...

इंदौर विधानसभा-3 में अगले हफ़्ते से “ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर” की होगी शुरुआत

Image
इंदौर 29 मई 2021 विधानसभा 3 के युवा विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय  के प्रयासों से जल्द ही शहर के  चिकमंगलूर चौराहे स्थित चिमन बाग मैदान में ‘ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर’ खुलने जा रहा है जिसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले नागरिकों को  गाड़ी में बैठे-बैठे ही वैक्सीन लगाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि विधायक जी  एवं  क्षेत्र के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले हफ्ते विधानसभा 3 के सभी नागरिकों को जल्द से जल्द वैक्सीनेट करने का संकल्प लिया गया था जिसके तहत उनके द्वारा सभी वार्डों में 3-3 वैक्सीनेशन सेंटर्स खोले जा चुके हैं। यदि आप की उम्र 45 वर्ष से ऊपर है और आपको वैक्सीन लगवानी है तो आप क्षेत्र के किसी भी भाजपा कार्यकर्ता से संपर्क कर करीबी सेंटर पर वैक्सीन लगवाएं। यदि यदि आपकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच है तो आप (selfregistration.covin.gov.in) पर जाकर तुरंत स्लॉट बुक कराएं। अधिक जानकारी के लिए विधानसभा वैक्सीन प्रभारी श्री हरप्रीत सिंह बक्शी  से 62661-00450 पर या श्री आशीष दानेज से  98266-01101 पर संपर्क करें विधायक जी का आव्हान है कि ,कोरोना वायरस से जीतने का एकमात...

भाजपा सरकार अलोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेस की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है - विधायक विशाल पटेल

Image
इंदौर 24 मई 2021 देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय युवा कांग्रेस विधायक श्री विशाल पटेल ने कहा कि ,प्रदेश की भाजपा सरकार लोकतंत्र का गला घोंटकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की आवाज को पुलिस के माध्यम से दबाने का प्रयास कर रही है । श्री पटेल डीआईजी कार्यालय पर ज्ञापन देने के बाद पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। श्री पटेल ने कहा कि ,हमारे वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के खिलाफ वीडियो में छेड़छाड़ कर के गलत प्रकरण बनाया है उसको तत्काल वापिस लिया जाना चाहिए , वही दूसरी ओर हमने लोकतांत्रिक तरीके से पुतला जलाया तो हमारे विरुद्ध भी गलत ढंग प्रकरण दर्ज  किया गया और पूरे इंदौर में अनेक स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ जी के पुतले जलाए तो किसी के विरूद्ध पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की ,इस प्रकार भाजपा सरकार और उनके नेता पुलिस पर दबाव डालकर गलत परम्परा डाल रही है ,आज हमारे कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधि मंडल ने डीआईजी महोदय से मुलाकात कर के भाजपा नेताओं पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है ।

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में हजारों घरों में किये गए गायत्री यज्ञ

Image
शाजापुर,निप्र  26 मई 2021 -  अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गायत्री परिवार द्वारा जिले के लाखों घरों में एक साथ प्रातःकाल गायत्री यज्ञ एवं सायंकाल वैश्विक शांति हेतु सामूहिक प्रार्थना कर जिले में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया गया। गायत्री शक्तिपीठ मुख्य प्रबन्ध ट्रस्टी प्रदीप कुमार वैद्य व गायत्री परिवार जिला समन्वयक महेश कुमार केवट ने संयुक्त रूप से बताया कि श्रद्धा पूर्वक संपन्न हुए इस विश्वव स्तरीय आयोजन में जिले के दस हजार से अधिक परिवार  एक साथ यज्ञ कर सम्मिलित हुए। आयोजन को विधिवत संपन्न करानेे के लिए गायत्री परिवार द्वारा मोबाइल पंडि त/एप/ सीधे प्रसारण जैसी सुविधाएं यजमानों को प्रदान की गई थी।  इस अवसर पर विगत दिनों दिवंगत हुई आत्माओं की शांति हेतु यज्ञ में आहुतियां प्रदान कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई वहीं इस दौरान जिले के कोरोनावारियर्स जैसे स्वास्थ्य कर्मियों, सफाईकर्मियों, पुलिसकर्मियों, मीडिया कर्मियों, पंचायतकर्मियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित जिला प्रशासन के अधिकारी-क...

इन्दोर श्री वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय ने सात दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेन्ट कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन

Image
  इन्दोर 24 मई 2021 श्री वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय  द्वारा ऑन लाईन मंच के माध्यम से दिनांक सोमवार 17 से 23 मई 2021 तक आयोजित किया गया।   कार्यक्रम में कई विशेषज्ञ वक्ताओं ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शोधकर्ताओं व प्राध्यापकों को शोध प्रकिया के विभिन्न सोपानों व प्रकिया से अवगत कराना था। इस कार्यक्रम में 200 प्रतिभागियों ने देश के कई राज्यों से भाग लिया व इससे लाभान्वित हुये।   कार्यक्रम के प्रथम दिन शोध कैसे प्रारम्भ करे।इस विषय पर सेज यूनिवर्सिटी के डॉ मुकेश केसरी ने व्यख्यान दिया। दूसरे  दिन डॉ नम्रता कपूर डेली कॉलेज आफ बिजनेस मैनेजमेंट से साहित्य समीक्षा पर बहुत ही विस्तृत बताया। इसी क्रम में तीसरे दिन टैगोर यूनिवर्सिटी भोपाल से डॉ दीप्ती माहेश्वरी ने बताया की आंकड़ों का संग्रहण करते समय किन  विधियों का चुनाव किया जाना चाहिए ।  चौथे दिन डॉ समीर दुबे एक्रोपोलिस कॉलेज से ने बताया कि शोधकर्ता को प्रश्नावली का निर्माण कैसे करना चाहिए  इसी श्रखंला में पांचवे दिन डॉ रवि व्यास ने  समंको का विश्लेषण  कैसे करना है यह बता...

इन्दोर भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मौका है आग लगा दो के संदेश को लेकर मध्यप्रदेश में शांति भंग ओर अराजकता फैलाने के प्रयास को लेकर आई जी को ज्ञापन सौंपा ।

Image
इंदौर, 23 मई,2021/भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे एवं जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा अपने विधायकों एवं कांग्रेस पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक में मध्यप्रदेश में ’’मौका है आग लगा दो’’ ऐसे संदेश देकर मध्यप्रदेश की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने एवं शांति भंग करवाकर प्रदेश में अराजकता फैलाये जाने का कुत्सित प्रयास करने एवं चायनिस कोरोना को इंडियन कोरोना बोलकर विश्व में भारत की छवि खराब किये जाने का अशोभनीय प्रयास किये जाने को लेकर भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने आई.जी महोदय को ज्ञापन देकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की ।      आपने ज्ञापन में बताया कि मध्यप्रदेश के हर जिले में धारा 144 के तहत आदेश पारित कर भय फैलाने वालों, सोशल मीडिया का दुरूपयोग करने वालो के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। यह कि जब पूरे प्रदेश में शासन-प्रशासन पूर्ण रूप से समर्पित होकर पूरे समय कोरोना महामारी के दौरान जनसेवा में लगा है। ऐेसे समय में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने विधायकों एवं कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ हुई वर्चुअल मीटिंग में ‘‘मौका है आग लगा दो’’ कह...

भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, इंदौर और हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय कृषि प्रबंधन संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से सोयाबीन उत्पादकता बढ़ाने के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

Image
इंदौर 21 मई 2021 भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, इंदौर और हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय कृषि प्रबंधन संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से 18-21 मई 2021 के दौरान "सोयाबीन उत्पादकता बढ़ाने के लिए जलवायु स्मार्ट प्रौद्योगिकी और पद्धतियाँ "  विषय आयोजित ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज वर्चुअल मोड ज़ूम के माध्यम से समापन हो गया जिसमे माननीय पी. चंद्रशेखर, महानिदेशक, राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान, हैदराबाद तथा डॉ. नीता खांडेकर, निदेशक एवं भाकृअनुप-भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, के सभी कर्मचारियों की उपस्थिति में सोयाबीन की खेती किये जाने वाले राज्यों के कृषि विज्ञान केन्द्रों एवं कृषि विघगो में कार्यरत 160 प्रशिक्षनार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किये गए. आईसीएआर-आईआईएसआर ने इस अवसर पर एक नया समाचार कार्यक्रम "आईसीएआर-मध्य भारत समाचार" भी लॉन्च किया, जिसमें आईआईएसआर के कृषि वैज्ञानिकों के साथ-साथ मध्य भारत में स्थित अन्य आईसीएआर संस्थानों के वैज्ञानिक सम-सामयिक विषयों पर चर्चा-सत्र एवं तकनिकी सलाह  सम्बन्धी  एपिसोड बनाकर भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संसथान के यूट्यूब चैनल ...

जिला अस्पताल ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनेगा - सांसद महेन्द्रसिंह सौलंकी

Image
          सांसद ने जिला चिकित्सालय एवं ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण    आगर-मालवा,। देवास-षाजापुर संसदीय क्षेत्र के सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने गुरूवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर जिले में ऑक्सीजन, बेड, भाप मशीन एवं मरीजों के बारे में कलेक्टर अवधेश शर्मा एवं सीएमएचओ से चर्चा की।   इस दौरान सांसद ने बताया कि जिले में वर्तमान में कोरोना संक्रमण से स्थिति काफी नियंत्रण में है। कोरोना संक्रमण के केस कम हुए है। विशेशज्ञों द्वारा कोरोना संक्रमण तीसरे पीक में बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर जो संभावनाएं जताई जा रही है, उसकी चिंता करते हुए जिले में तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस संबंध में अधिकारियों से भी चर्चा कर आवष्यक दिशा-निर्देश दिए है। जिले में वर्तमान में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है। भविष्य में भी जिला अस्पताल ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट का सेट-अप तैयार हो चुका है। जिसकी सूचना भी शासन स्तर दे दी गई है। आगामी लगभग दो-तीन सप्ताह में म...

युवा भाजपा नेता श्री लखन सिसोदिया ने ग्राम पंचायत नैनोद में कोरोना संक्रमण रोकने हेतु दो सेनेटाइजर स्प्रे पम्प भेट किये

Image
इंदौर 21 मई 2021 इन्दोर महानगर से लगी हुई महत्वपूर्ण ग्राम पंचायत नैनोद  के सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा भाजपा कार्यकर्ता श्री लखन सिसोदिया पिछले एक माह से निरन्तर नेनोद ग्राम पंचायत क्षेत्र में गर्मी के मौसम में टेंकरो के माध्यम से जल सेवा में लगे हुए है , श्री सिसोदिया बिना किसी स्वार्थ के नेनोद ग्राम पंचायत क्षेत्र में बिना भेदभाव के निरंतर 25 से 30 पानी के टैंकर प्रतिदिन आम नागरिकों को उपलब्ध करवा रहे है । आज सेवाभाव की इसी कड़ी में श्री लखन सिसोदिया ने अपने ग्रह ग्राम नेनोद में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए  ग्रामवासियो को दो सेनेटाजर स्प्रे पंम्प उपलब्ध कराए ओर साथ ही घोषणा की कि , क्षेत्र में  किसी के भी घर में संक्रमण फैला हो या बड़ी बिल्डिंग में भी संक्रमण हटाने के लिए  सेनेटाइजर करना हो तो  कभी भी मुझ से सम्पर्क किया जा सकता है मे हमेशा इस मोबाईल नम्बर पर  9827077730 उपलब्ध रहूँगा ।

श्री वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर में ऑनलाइन फैशन शो प्रतियोगिता का आयोजन

Image
इन्दोर 21 मई 2021 श्री वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर  द्वारा ऑनलाइन माध्यम से फैशन शो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विभिन्न बॉलीवुड कलाकारों की वेशभूषा में उनके प्रसिद्ध डायलॉग के साथ फैशन शो में अपनी प्रस्तुति दी । प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक की भूमिका में महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र श्री अंशुल शर्मा एवं कुमारी दिव्या खत्री रहे। कार्यक्रम का संचालन  आयुष्मान जोशी एवं कु पूर्वा पाटिल ने किया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ नम्रता खंडेलवाल एवं डॉ अलका कछावा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का समापन डॉ नम्रता खंडेलवाल द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।यह कार्यक्रम सांस्कृतिक समिति की संयोजक प्रो जया कमेरिया के निर्देशन में किया गया। बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्र निश्चय जैन ने शाहरुख खान के प्रसिद्ध किरदार डॉन , बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी वैष्णवी रावत ने के दीपिका पादुकोण के किरदार मस्तानी, बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी आकांक्षा भूमरे ने प्रियंका चोपड़ा के प्रसिद्ध किरदार  काशीबाई एवं श्री देवांशु हांडे ने वरुण धवन के किरदार मैं अपनी प्र...

पूरी दुनिया में भारत का नाम बदनाम कर रहें कांग्रेसी नेता - विश्वास कैलाश सारंग

Image
भोपाल 21 मई 2021.   मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कमल नाथ के आरोपों का जवाब देते हुए उन पर जम कर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कमलनाथ को केवल लाशों पर राजनीति करने की आदत हो गई है। इसीलिए कमलनाथ और कांग्रेस के अन्य नेता महामारी में भी अपनी गैर जिम्मेदारी का प्रदर्शन कर रहे हैं।  श्री सारंग ने कहा कि जब प्रदेश में कोरोना की शुरुआत हुई थी तब कमलनाथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। कमलनाथ यह बताएं कि कोरोना को लेकर उन्होंने क्या कुछ तैयारियां की थीं ?  उन्होंने कहा कि उस समय कोरोना शुरू हो गया था और कमलनाथ आईफा अवार्ड आयोजित कर जैकलीन फर्नांडिस के साथ गलबहियां कर रहे थे। विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि कमलनाथ   प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस तरह का बयान दे रहे हैं उससे पूरी दुनिया में हिंदुस्तान का नाम बदनाम हो रहा है। आश्चर्य होता है कि कांग्रेस के नेता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदुस्तान का नाम बदनाम करने पर क्यों तुले रहते हैं। क्योंकि कि राहुल गांधी ,   कमलनाथ ,   दिग्विजय सिंह ,   चिदंबरम यह सभी लोग विदेशी ताकतों की कठपुतली बनकर हिंदुस...

शहर में आर्थिक गतिविधियों को प्रारंभ करने के लिये कुछ दिनों की सख्ती जरूरी - कलेक्टर श्री मनीष सिंह

Image
*कुछ दिनों की सख्ती संक्रमण के ऊपर है फाइनल स्ट्रोक* इंदौर 21 मई 2021  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री मनीष सिंह ने कहा है कि इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है । पॉजिटिविटी रेट भी कम हो रहा है। रिकवरी रेट बेहतर हो रहा है । अभी वर्तमान में जो सख्ती की गई है वह स्थिति को और अधिक बेहतर बनाने के लिए की गई है। यह सख्ती कोरोना संक्रमण पर फाइनल स्ट्रोक है। उम्मीद है कि इससे स्थिति में और अधिक सुधार होगा और एक जून के बाद धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियों को प्रारंभ किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि अभी सख्ती जरूरी है। लोग कोविड नियम का पालन करें। राज्य शासन की मंशा है कि एक जून से आर्थिक गतिविधियों को शुरू किया जाय। अभी पॉजिटिविटी रेट 9 प्रतिशत पर आ गई है। गत अप्रैल में तो यह 22 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। अभी जो केस सामने आ रहे हैं ,  वे अलाक्षणिक ज्यादा हैं। उम्मीद है कि पॉजिटिविटी रेट अभी और तेजी से कम होगा।  कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने यह जानकारी आज यहां रेसिडेंसी सभाकक्ष में ली गई बैठक में दी। इस अवसर पर जिले के सभी एसडीएम ,  तहसीलदार ,  जनपद पंच...

90 प्रतिशत फ़ेफ़डे थे संक्रमित,, फ़िर भी हिम्मत नही हारा लाखन सिंह । कोरोना को मात देकर सायकल चलाकर गयाअपने घर . गोहिल सम्पूर्ण हास्पिटल के डॉ. गोहिल के उपचार से मिली नई ज़िंदगी।

Image
शाजापुर --देश-दुनिया में इंसानी ज़िंदगी के लिए सबसे बड़ा ख़तरा बने कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ होने वालों की वैसे तो कोई कमी नही है, मगर जब फ़ेफ़डों में संक्रमण 90 प्रतिशत हो तो मौत से लड़ाई जीतना न केवल मरीज़ बल्कि ईलाज कर रहे डॉक्टर के लिए भी आसान नही होता है। मगर होंसला और डॉक्टर, मरीज़ का एक दूसरे पर भरोसा हो तो ये मुश्किल भी आसान हो जाती है। मौत से ज़िंदगी के सिर्फ़ 12 दिन में जीत जाने का ये चमत्कार हुआ है, शाजापुर स्थित गोहिल सम्पूर्ण हॉस्पिटल में। ग्राम सामगीमाना निवासी लाखन सिंह कोरोना संक्रमण की चपेट आ गए और जब तक उचित उपचार मिलता वायरस ने फ़ेफ़डों को 90 प्रतिशत संक्रमित कर दिया था।  कई अस्पतालों की ख़ाक छानने के बाद लाखन सिंह को उपचार के लिए डॉ प्रवीण सिंह गोहिल ने अपने निजी अस्पताल में भर्ती कर ईलाज शुरू किया। लगातार ऑक्सीज़न लेवल कम होने से लाखन सिंह के जीवन पर कोरोना भारी पड़ रहा था, मगर एक संवेदनशील और मरीज़ के प्रति पूरी ज़िम्मेदारी रखकर सही उपचार करने वाले डॉ. श्री गोहिल ने अपने चिकित्सीय अनुभव से बेहतर ईलाज करना जारी रखा। इन प्रयासों के परिणाम स्वरूप आख़िर गुरुवार को वह दिन भी आ...

इंदौर तीन के युवा विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय ने मंगवाई 23 और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें

Image
इंदौर 20 मई 2021 विधानसभा क्षेत्र 3 के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने पहले से ही 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें* अपनी विधानसभा 3 में निःशुल्क कोरोना संक्रमित मरीजों को उपलब्ध करा चुके है ,इसके पशचात अब वे पूरे इंदौर शहर के कोरोना संक्रमित मरीजों को 23 ओर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें निःशुल्क उपलब्ध कराकर अपनी जनसेवा का पुनीत कार्य निरंतर जारी रखेंगे 

कोरोना टेस्टिंग का नया अभियान शुरू शहरी क्षेत्रों में मोबाइल यूनिट स्वयं पहुंच कर करेगी सैम्पल कलेक्ट

Image
भोपाल 20 मई 2021. चिकित्सा षिक्षा मंत्री विष्वास कैलाष सारंग ने कोरोना नियंत्रण के लिए मोबाइल यूनिट की शुरूआत भोपाल के बुद्ध मंदिर षिवनगर से की। यह मोबाइल यूनिट नगर निगम भोपाल के प्रत्येक जोन में जाकर कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की जांच करेगी। श्री सारंग ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम को लेकर किए जा रहे प्रयासों की देश भर में सराहना की जा रही है। संक्रमण की चेन तोड़ने सरकार द्वारा लगातार नए-नए प्रयोग किए जा रहे है और उनमें उसे सफलता भी मिल रही है। इसी क्रम में आज से एक और नया प्रयोग करते हुए प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में कोरोना टेस्टिंग का अभियान शुरू किया गया है। शहरी क्षेत्रों में मोबाइल यूनिट विजिट करेगी और सैम्पल कलेक्ट करेगी। ज्ञात हो कि चिकित्सा षिक्षा मंत्री श्री विष्वास कैलाष सारंग ने मंगलवार को इस संबंध में निर्देष दिये थे क्योंकि लक्षण होने के बाद भी लोग फीवर क्लीनिक तक नहीं जा रहे थे। मंत्री सारंग ने बताया कि कोरोना जांच के लिए 19 मोबाइल यूनिट कोविड जांच टीम बनाई गई हंै। यह टीम पूरे शहर में दिन भर घूमेगी और लगभग 80 स्थानों पर जाएंगी। लाउडस्पीकर के माध...