कलेक्टर श्री सिंह ने रेमडेसिवीर की कालाबाजारी में संलग्न तीन व्यक्तियों पर लगाई रासुका , रेमडेसिवीर की कालाबाजारी करने वालों पर सख्त हुआ इंदौर प्रशासन
राजेंद्र नगर थाना टीआई श्रीमती अमृता सोलंकी ने बताया कि 17 अप्रैल को प्राप्त हूई शिकायत पर नीलेश पिता घनश्याम चौहान निवासी जयरामपुर कॉलोनी इंदौर को रेमडेसिवीर की कालाबाजारी करते पाए जाने पर गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध राजेंद्र नगर थाने मे एफआईआर दर्ज़ की गई थी। नीलेश से प्राप्त हुई जानकारी के आधार पर शुभम पिता पुरुषोत्तम परमार एवं भूपेंद्र उर्फ़ सचिन पिता पुरुषोत्तम परमार निवासी लवकुश आवास विहार कॉलोनी सुखलिया की भी रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी में संलिप्तता पाए जाने पर प्रशासन एवं पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर राजेंद्र नगर थाना में प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री सिंह द्वारा दिए गए आदेशों के अनुपालन मे तीनों अपराधियों के विरुद्ध रासुका की कार्रवाई की गई है।
Comments
Post a Comment