इंदौर प्रेस क्लब का 59वां स्थापना दिवस समारोह सादगी से संपन्न , श्रद्धापूर्वक किया स्व. राजेंद्र माथुर जी का पुण्य स्मरण
इंदौर। इंदौर प्रेस क्लब के 59वां स्थापना दिवस एवं हिन्दी पत्रकारिता के पुरोधा स्व. श्री राजेन्द्र माथुर की पुण्यतिथि सादगीपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। शुक्रवार सुबह 8 बजे पलासिया चौराहे स्थित स्व. माथुर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर इंदौर प्रेस क्लब के पदाधिकारी, वरिष्ठ पत्रकार, मीडियाकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।
इसके बाद इंदौर प्रेस क्लब में स्थापना दिवस का औपचारिक कार्यक्रम हुआ। कोरोना संक्रमण की बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर इंदौर प्रेस क्लब ने पूर्व घोषित कार्यक्रम मुल्तबी कर दिए। मीडिया बिरादरी के साथियों ने स्व. माथुर जी एवं स्व. श्री गोपीकृष्ण गुप्ता की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर पुण्य स्मरण किया। इस मौके पर इंदौर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप जोशी, श्री दीपक कर्दम, महासचिव श्री हेमन्त शर्मा, सचिव श्री अभिषेक मिश्रा, कोषाध्यक्ष श्री संजय त्रिपाठी, कार्यकारिणी सदस्य श्री विपिन नीमा, श्री राहुल वावीकर, श्री अभय तिवारी, श्री प्रवीण बरनाले, महिला प्रतिनिधि सुश्री प्रियंका पाण्डे, वरिष्ठ पत्रकार श्री कीर्ति राणा, श्री जितेन्द्र जाखेटिया, श्री रोहित तिवारी, श्री लक्ष्मीकांत पंडित, श्री राजेन्द्र कोपरगांवकर, श्री रामकृष्ण नागर, श्री राजेन्द्र पांचाल, श्री प्रदीप मसीही, श्री जयसिंह रघुवंशी, श्री आनंद पुरोहित, सुश्री पूनम शर्मा, श्री अनिल पुरोहित, श्री जगदीश डाबी, श्री आशु पटेल, श्री धर्मेश यशलाहा, श्री संतोष शितोले, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री राजेश चौकसे, श्री गिरधर नागर, श्री अभिषेक दुबे, शैलेश पाठक, श्री महेश मिश्रा, मार्टिन पिंटो, लोकेश पाल सहित अनेक मीडियाकर्मी के साथ नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी श्री गरोठिया भी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment