इंदौर जिले में आगामी 30 अप्रैल तक चिन्हित पेट्रोल पंप रहेंगे चालू

इंदौर 21 अप्रैल, 2021 कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आगामी 30 अप्रैल 2021 तक जिले में जनता कर्फ्यू लागू किया गया है। जनता कर्फ्यू के दौरान प्रतिबंध के क्रियान्वयन में जिले के नगरीय निकाय एवं महू कैंट के अंतर्गत संचालित होने वाले चिन्हित पेट्रोल पंपों से ही डीजल तथा पेट्रोल के प्रदाय की छूट रहेगी। यह छूट प्रातः 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक रहेगी।

कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा जारी आदेशानुसार नगर पालिका निगम इंदौर के अंतर्गत पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप आरएपीटीसी रामचंद्र नगरपुलिस पेट्रोल पंप पोलोग्राउंड चौराहाप्रकाश ऑटो पिपलियारावसिंग फ्यूल नेमावर रोडभुल्लर पेट्रोलियम राजगंज चौराहाफिल एंड फ्लाई ए.बी. रोडसुखमणि पेट्रो फिलिंग स्टेशन पलसीकर कॉलोनीकश्यप एंड कंपनी राजमोहल्ला चौराहामुन्नालाल लच्छीराम नौलखागायत्री पेट्रोलियम अन्नपूर्णा रोडगंगोत्री पेट्रोलियम कनाडिया रोडसीएम पेट्रो एयरपोर्ट रोडमित्तल पेट्रोल पालदानौशेरवान एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड रेसीडेंसी एरिया एबी रोडलक्ष्मी ऑटो सर्विस दवा बाजार चौराहारूस्तमजी नौशेरवान जी जीपीओ के सामने शामिल है।                     

इसी तरह सांवेर में महेश्वरी पेट्रोल पंपहातोद में सेठ भगवतीलाल किसान सेवा केंद्रराउ में राउ फ्यूल स्टेशनमहू में संजय ऑटो सर्विससाईं कृपा ट्रांसपोर्टदेपालपुर में सनशाइन फिलिंग स्टेशन पैट्रोल पंपगौतमपुरा में चिटनीस पेट्रोल पंप तथा बेटमा में खंडेलवाल फिलिंग स्टेशन चालू रहेंगे। इन पेट्रोल पंपो के अतिरिक्त जिले के नगरीय निकाय एवं महू कैंट में संचालित होने वाले अन्य पेट्रोल पंप आगामी आदेश तक बंद रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए