शाजापुर नगर में मास्क नहीं पहनने वालें 107 लोगों पर चालानी कार्यवाही 15500 रूपये जुर्माने के रूप में वसूले

 शाजापुर नगर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिनेश जैन ने कोरोना गाईड लाइन का पालन नहीं करने वालों तथा मास्क नहीं लगाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एवं जुर्माने की राशि वसूलने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगायी है। आज इन अधिकारियों द्वारा नगरीय क्षेत्र में घूम-घूमकर मास्क नहीं पहनने वाले 107 लोगों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 15500 रूपये जुर्माने के रूप में वसूल किये हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला संयोजक श्रीमती निशा मेहरा के दल मास्क नहीं पहनने वाले 30 लोगों से 3 हजार 200 रूपये, आरईएस कार्यपालन यंत्री श्री शैलेन्द्र शर्मा के दल ने मास्क नहीं पहनने वाले 14 लोगों से एक हजार 400 रूपये, जिला परिवहन अधिकारी श्री एपी श्रीवास्तव के दल ने 2 लोगों से 600 रूपये, डीपीसी श्री राजेन्द्र शिप्रे के दल ने 5 लोगों से 500 रूपये, आबकारी अधिकारी सुश्री मंदाकिनी दीक्षित के दल ने 33 लोगों से 6700 रूपये, उपायुक्त सहकारिता श्री मनोज गुप्ता के दल ने 2 लोगों से 200 रूपये, महाप्रबंधक उद्योग श्री अरूण राणे के दल ने 13 लोगों से 2 हजार 100 रूपये जुर्माने के रूप में वसूले हैं। इन अधिकारियों द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के प्रति लोगों को जागरूक किया तथा अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की समझाईश दी और जब भी एकदम आवश्यक हो तो घर से बाहर मास्क लगाकर ही निकलने, हाथों को बार-बार धोने और सेनेटाइज करने तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में नहीं जाने की भी समझाई दी। 

Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए