Posts

Showing posts from April, 2021

सहकारिता बैक मैनेजर श्री सोनगरा ने सेवानिवृत्त होने पर जिला अस्पताल में 10 पंखे किये दान

Image
बिदाई समारोह नहीं मनाते हुए मरीजो की सुविधा हेतु किया पुनीत कार्य आगर मालवा | 30-अप्रैल-2021/जिले में पुनीत कार्य करने वालो की कमी नही है, कोविड- 19 के बढ़ते संक्रमण के दौरान जिले के समाज सेवी और स्वयं सेवी संगठन के अलावा सरकारी अधिकारी कर्मचारी भी कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। वे पूरी संवेदनशीलता से कोरोना मरीजों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं। कोई अपनी सैलेरी इस कार्य में लगा रहा है तो कोई अन्य संसाधन दान कर रहे हैं। इसी क्रम में आगर मालवा के सहकारिता बैंक मैनेजर श्री धीरजसिंह सोनगरा आज शुक्रवार को रिटायर्ड हुए,श्री सोनगरा ने कोरोना संक्रमण के चलते अपना बिदाई समारोह नहीं मानते का निर्णय लेते हुए जिला चिकित्सालय में मरीजो की सुविधा हेतु पंखे दान करना उचित समझा, श्री सोनगरा आज शुक्रवार को जिला अस्पताल पहुचे और डॉक्टर शशांक सक्सेना को 10 स्टेंड पंखे अस्पताल के वार्डो में लगाने हेतु दान किये, उन्होंने जिला नोडल अधिकारी सुरेश शर्मा, नवनियुक्त जिला सहकारी बैंक मैनेजर, एस. एन. शर्मा एवं अस्पताल स्टॉप की मौजूदगी में पंखे सौंपे। श्री सोनगरा की अच्छी पहल अस्पताल में भर्ती मरीजों क...

इंदौर में जनता कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने पर 226 लोगों को भेजा गया अस्थाई जेल

Image
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन ना करने वालों के विरुद्ध प्रशासन होगा सख्त इंदौर 21 अप्रैल, 2021 कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं लोक स्वास्थ्य के बचाव हेतु कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा जिले में 30 अप्रैल तक जनता कर्फ्यू लागू किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशन में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा जनता कर्फ्यू की गाइडलाइन एवं कोरोना प्रोटोकॉल का सख्त रुप से पालन करवाया जा रहा है। बुधवार की सुबह से ही पुलिस टीम के साथ जिले के समस्त अपर कलेक्टर, एसडीएम एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेटों द्वारा जनता कर्फ्यू के नियमों का पालन करवाने हेतु कार्रवाई की जा रही है। अपर कलेक्टर श्री पवन जैन ने बताया कि कर्फ्यू के नियमों एवं कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले 226 व्यक्तियों को बुधवार को अस्थाई जेल भेजा गया। जिले के प्रत्येक थाने पर एक बस रिजर्व की गई है, जिसके माध्यम से नियमों का उल्लंघन करने वालों को अस्थाई जेल भेजा जा रहा है।   कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के सभी नागरिकों से अनुरोध किया है की वे जनता कर्फ्यू के नियमों का पालन करें तथा अनावश्यक रूप से घरों के बाहर ना निकले। उन्...

इंदौर जिले में आगामी 30 अप्रैल तक चिन्हित पेट्रोल पंप रहेंगे चालू

Image
इंदौर  21  अप्रैल , 2021  कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आगामी   30  अप्रैल  2021  तक जिले में जनता कर्फ्यू लागू किया गया है। जनता कर्फ्यू के दौरान प्रतिबंध के क्रियान्वयन में जिले के नगरीय निकाय एवं महू कैंट के अंतर्गत संचालित होने वाले चिन्हित पेट्रोल पंपों से ही डीजल तथा पेट्रोल के प्रदाय की छूट रहेगी। यह छूट प्रातः  7  बजे से रात्रि  11  बजे तक रहेगी। कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा जारी आदेशानुसार नगर पालिका निगम इंदौर के अंतर्गत पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप आरएपीटीसी रामचंद्र नगर ,  पुलिस पेट्रोल पंप पोलोग्राउंड चौराहा ,  प्रकाश ऑटो पिपलियाराव ,  सिंग फ्यूल नेमावर रोड ,  भुल्लर पेट्रोलियम राजगंज चौराहा ,  फिल एंड फ्लाई ए.बी. रोड ,  सुखमणि पेट्रो फिलिंग स्टेशन पलसीकर कॉलोनी ,  कश्यप एंड कंपनी राजमोहल्ला चौराहा ,  मुन्नालाल लच्छीराम नौलखा ,  गायत्री पेट्रोलियम अन्नपूर्णा रोड ,  गंगोत्री पेट्रोलियम कनाडिया रोड ,  सीएम पेट्रो एयरपोर्ट रोड ,...

कलेक्टर श्री सिंह ने रेमडेसिवीर की कालाबाजारी में संलग्न तीन व्यक्तियों पर लगाई रासुका , रेमडेसिवीर की कालाबाजारी करने वालों पर सख्त हुआ इंदौर प्रशासन

Image
इंदौर  21  अप्रैल , 2021    कोरोना संक्रमण की रोकथाम तथा संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु संसाधनों की निरंतरता बनाए रखने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना वायरस के उपचार हेतु आवश्यक रेमडेसिवीर इंजेक्शन के वितरण पर कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन मे जिला प्रशासन द्वारा नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सिंह ने रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी में सलग्न पाए गये तीन आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए रासुका में निरुद्ध करने के आदेश जारी किए गए हैं।   राजेंद्र नगर थाना टीआई श्रीमती अमृता सोलंकी ने बताया कि  17  अप्रैल को प्राप्त हूई शिकायत पर नीलेश पिता घनश्याम चौहान निवासी जयरामपुर कॉलोनी इंदौर को रेमडेसिवीर की कालाबाजारी करते पाए जाने पर गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध राजेंद्र नगर थाने मे एफआईआर दर्ज़ की गई थी। नीलेश से प्राप्त हुई जानकारी के आधार पर शुभम पिता पुरुषोत्तम परमार एवं भूपेंद्र उर्फ़ सचिन पिता पुरुषोत्तम परमार निवासी लवकुश आवास विहार कॉलोनी सुखलिया की भी रेमडेस...

कलेक्टर श्रीष सिंह ने धारा 144 के तहत किए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी 30 अप्रैल तक जिले में लागू रहेगा जनता कर्फ्यू

Image
इंदौर  21  अप्रैल , 2021    वर्तमान में कोरोना संक्रमण की गति एवं पॉजिटीवीटी रेट को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता  1973  की धारा  144  के तहत  30  अप्रैल तक लागू किये गए जनता कर्फ्यू का पूर्णतः पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गए हैं। जारी आदेशानुसार पुलिस द्वारा इन्दौर शहर की सड़कों पर चेकिंग सख्ती से की जायेगी तथा अनावश्यक घुम रहे लोगों को दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा  151  के अन्तर्गत अस्थाई जेल भेजा जायेगा। वर्तमान स्थिति को देखते हुए सभी शासकीय/अर्द्ध-शासकीय कार्यालय जनता कर्फ्यू के चलते तत्काल प्रभाव से बंद रहेंगे तथा केवल अत्यावश्यक सेवाओं के कार्यालय ही खुले रहेंगे। सभी प्रकार के चार्टड अकाउंटेंट एवं टैक्स कंसलटेंट के कार्यालय भी  30  अप्रैल तक जनता कर्फ्यु के चलते बंद किया जाना आदेशित किया गया है। सभी प्रकार की आई.टी. कंपनी के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम की तर्ज पर कार्य करेगी तथा बीपीओ/मोबाईल कंपनियों के भी सभी कार्यालय बंद रहे...

शुजालपुर में अपनों के लिए अपना कोविड केयर सेन्टर का शुभारंभ राज्यमंत्री श्री परमार ने फिता काटकर किया , शुजालपुर में कोविड केयर सेन्टर को जनसहयोग से संचालित करने की अभिनव पहल

Image
शाजापुर ,   13   अप्रैल  2021/   शुजालपुर क्षेत्र मे भी  कारोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों को देखते हुए  इनके  उपचार के लिए शुजालपुर के नवनिर्मित महाविद्यालय भवन में 100 बिस्तरीय कोविड केयर सेन्टर बनाया  गया जिसका शुभारंभ आज प्रदेश के स्कूल  शिक्षा ( स्वतंत्र प्रभार ) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दरसिंह परमार ने  फिता काटकर  किया।  इस कोविड केयर सेन्टर का संचालन आमजन की सहभागिता के साथ करने की अभिनव पहल की गई है और इसे अपनो के लिए अपना कोविड सेन्टर नाम दिया गया है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश कस्बे, सीएमएचओं डॉ, आर निदारिया  अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री व्ही.एस.द्विवेदी सिविल हास्पिटल शुजालपुर प्रभारी डॉ राजेश तिवारी, सीएमओं सुश्री निगहत सुल्ताना, श्री विजय बैस  सहित गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।  राज्य मंत्री श्री परमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह कोविड केयर सेन्टर   के संचालन में आम लोगों को भी भागीदार  बना रहे है । इस कोविड केयर सेन्टर को अपन...

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर 25 संस्थान किए सील

Image
इंदौर 09 अप्रैल 2021  इंदौर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए शहर के नागरिकों को अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाको ,   बाजारों ,   प्रमुख मार्गो एवं अन्य स्थानों पर नगर निगम द्वारा नागरिकों को मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने के लिए रोको टोको अभियान एवं स्पॉट फाइन किया जा रहा है  नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देशन में टीम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में स्थित दुकान/संस्थानो में ग्राहक व स्टाफ द्वारा मास्क नही लगाने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने पर 25 संस्थान सील किये गये। टीम द्वारा निखिल ट्रेडर्स छोटा बांगड़दा एवं गिरिराज केटर्स छोटा बांगड़दा पर ग्राहकों के साथ ही दुकान के स्टाफ द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने एवं मास्क नहीं लगाने पर निगम द्वारा दुकान को सील करने की कार्रवाई की गई।  इसी तरह नगर निगम के अधिकारियों द्वारा हर-हर महादेव ट्रेडर्स मल्हारगंज ,   नागर सुपारी सेंटर जवाहर मार्ग ,   लोखंडे ब्रिज के पास ...

सोशल मीडिया पर युवती एवं महिलाओं से गहरी दोस्ती कर उनको महंगे विदेशी उपहार का झॉसा देकर लाखों रूपयें की धोखाधडी करने वाला अंतर्राष्ट्रीय‍ गिरोह का सदस्य विदेशी युवक नाइजीरियन, राज्य सायबर सेल इन्दौर की गिरफ्त में

Image
इंदौर  9  अप्रैल , 2021  अतिरक्त पुलिस महानिदेशक , सायबर सेल, श्री योगेश चौधरी द्वारा हाल ही में नवीन पध्दति एवं कार्य प्रणाली का उपयोग कर आर्थिक सायबर अपराध में संलिप्त होकर ठगी से संबंधित अपराधों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए थे । इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इंदौर, श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 18/11/2020 को आवेदिका ‍परिर्वतित नाम नीलम उम्र 62 साल निवासी मालवा मिल इन्दौर द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि  जिसमे आवेदिका द्वारा एक विदेशी युवक जिसने अपना नाम डेविस लारेन्स बताया था । फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से दोस्ती कर चैटिंग कर बाद में आवेदिका का मोबाईल नंबर प्राप्त कर उस पर विभिन्न विदेशी नंबरों से व्हाटसएप चैटिंग के माध्यम से विदेश से उपहार भेजने के नाम पर जिसमे इलैक्टानिक डिवाइस एवं विदेशी मुद्रा पांउड जिसके पार्सल की कीमत 1 करोड 95 लाख से अधिक रूपयों का बताकर,  मैसेज व व्हाटसएप कॉल किए गए । इसके बाद उन उपहारों का पार्सल छुडाने के एवज में कस्टम अधिकारी बनकर फरियादिया से अलग-अलग बैंको के चार बैंक खातों में कुल 31,64,000...

शाजापुर जिले में आज 54 कोरोना पाजीटिव मरीज मिले

Image
शाजापुर ,   09  अप्रैल  2021/  कोरोना   वायरस   ( कोविड -19)  के   सन्दर्भ   में   प्राप्त   जानकारी   के   अनुसार  09  अप्रैल  2021  की   स्थिति   में   आज   प्राप्त   रिपोर्ट   के   अनुसार   255  परिणाम   में   से   54  व्यक्तियों   की   रिपोर्ट   पॉजिटिव   मिली   है।   जिले   की   स्थिति   के   अनुसार   जिले   में   अब   तक   कुल   2521  कोरोना   पॉजिटिव   मरीजों   में   से   2044  मरीज   ठीक   हो   गए   हैं।   वर्तमान   में   जिले   में   449   मरीज   पॉजिटिव   है ,  जिनका   उपचार   चल   रहा   है।   पॉजिटिव   मरीजों   में   से   413   जिले   में   तथा   36  मरीज   जिले   से  ...

इंदौर प्रेस क्लब का 59वां स्थापना दिवस समारोह सादगी से संपन्न , श्रद्धापूर्वक किया स्व. राजेंद्र माथुर जी का पुण्य स्मरण

Image
 इंदौर। इंदौर प्रेस क्लब के 59वां स्थापना दिवस एवं हिन्दी पत्रकारिता के पुरोधा स्व. श्री राजेन्द्र माथुर की पुण्यतिथि सादगीपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। शुक्रवार सुबह 8 बजे पलासिया चौराहे स्थित स्व. माथुर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर इंदौर प्रेस क्लब के पदाधिकारी, वरिष्ठ पत्रकार, मीडियाकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता आदि मौजूद थे। इसके बाद इंदौर प्रेस क्लब में स्थापना दिवस का औपचारिक कार्यक्रम हुआ। कोरोना संक्रमण की बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर इंदौर प्रेस क्लब ने पूर्व घोषित कार्यक्रम मुल्तबी कर दिए। मीडिया बिरादरी के साथियों ने स्व. माथुर जी एवं स्व. श्री गोपीकृष्ण गुप्ता की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर पुण्य स्मरण किया। इस मौके पर इंदौर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप जोशी, श्री दीपक कर्दम, महासचिव श्री हेमन्त शर्मा, सचिव श्री अभिषेक मिश्रा, कोषाध्यक्ष श्री संजय त्रिपाठी, कार्यकारिणी सदस्य श्री विपिन नीमा, श्री राहुल वावीकर, श्री अभय तिवारी, श्री प्रवीण बरनाले, महिला प्रतिनिधि सुश्री प्रियंका पाण्डे, वरिष्ठ पत्रकार श्री कीर्ति राणा, श्री जितेन्द्र ...

शाजापुर नगरीय सीमा में 7 अप्रैल रात आठ बजे से 58 घंटे के लिए लाकडाउन रहेगा

Image
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने जारी किए आदेश शाजापुर 07-2021 लोक स्वास्थ्य एव लोकहित में कोरोना वायरस (COVID-19)  एवं उससे जनित बीमारी के संभावित खतरे की रोकथाम करने के उददेश्य से संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन ने आज भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत शाजापुर नगरीय सीमा क्षेत्र में 07 अप्रैल 2021 को रात्रि 08 बजे से 10 अप्रैल 2021 प्रात: 6 बजे तक कुल 58 घंटे के लिए लाकडाउन लगाने के लिए आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार शाजापुर नगरीय सीमा क्षेत्र लाकडाउन की अवधि में नाश्ता पाईंट/भोजनालय/रेस्टोरेंट/ प्रतिष्ठान आदि समस्त प्रकार की दुकाने बंद रहेगी। नागरिको को चिकित्सीय एवं आकस्मिक परिस्थितियों को छोडकर अपने घर से नगरीय बाहर निकलना पूर्णतः प्रतिबधित रहेगा। लाकडाउन के दौरान अति आवश्यक सेवाए जैसे मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, अखबार दितरण, हॉस्पिटल, बिजली, पानी, साफ-सफाई हेतु संस्थान एवं बैंक एवं एटीएम संबधी कार्य पर कार्यरत अमला प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। दुध की दुकाने प्रातः 06 बजे से प्रातः 09 बजे तक दुध का वितरण कर सकेंगे। सा...

शाजापुर नगर में मास्क नहीं पहनने वालें 107 लोगों पर चालानी कार्यवाही 15500 रूपये जुर्माने के रूप में वसूले

Image
 शाजापुर नगर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिनेश जैन ने कोरोना गाईड लाइन का पालन नहीं करने वालों तथा मास्क नहीं लगाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एवं जुर्माने की राशि वसूलने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगायी है। आज इन अधिकारियों द्वारा नगरीय क्षेत्र में घूम-घूमकर मास्क नहीं पहनने वाले 107 लोगों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 15500 रूपये जुर्माने के रूप में वसूल किये हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला संयोजक श्रीमती निशा मेहरा के दल मास्क नहीं पहनने वाले 30 लोगों से 3 हजार 200 रूपये, आरईएस कार्यपालन यंत्री श्री शैलेन्द्र शर्मा के दल ने मास्क नहीं पहनने वाले 14 लोगों से एक हजार 400 रूपये, जिला परिवहन अधिकारी श्री एपी श्रीवास्तव के दल ने 2 लोगों से 600 रूपये, डीपीसी श्री राजेन्द्र शिप्रे के दल ने 5 लोगों से 500 रूपये, आबकारी अधिकारी सुश्री मंदाकिनी दीक्षित के दल ने 33 लोगों से 6700 रूपये, उपायुक्त सहकारिता श्री मनोज गुप्ता के दल ने 2 लोगों से 200 रूपये, महाप्रबंधक उद्योग श्री अरूण राणे के दल ने 13 लोगों से 2 हजार 100 रू...