Posts

Showing posts from February, 2021

बसन्त उत्सव सानंद सम्पन्न

Image
 नई पीढ़ी के कंधों पर अधिक ज़िम्मेदारी है कविता की- श्री यादव इंदौर। 'कविता और कवि सम्मेलनों में आज संयोजक मिल रहे हैं तो बड़ी बात है अन्यथा हमारे दौर में एक ही बाल कवि सम्मेलन होता था इंदौर में। इसीलिए नई पीढ़ी के कंधों पर अधिक ज़िम्मेदारी है।' उक्त बात मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा आयोजित 'बसन्त उत्सव' में स्थानीय देवपुत्र भवन, संवाद नगर में रविवार को मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कवि शशिकांत यादव ने कही। आयोजन में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मातृभाषा उन्नयन संस्थान की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. नीना जोशी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिखा जैन एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नितेश गुप्ता रहे।बसन्त उत्सव में मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा कवि शशिकांत यादव को स्वर्णाक्षर सम्मान से सम्मानित किया गया।कवि सम्मेलन में इंदौर से अंकिता यादव, शिवपुरी से आकाश यादव, दतिया से ब्रजेश मस्ताना, शाजापुर से राहुल कुम्भकार, दिल्ली से मनीषा सक्सेना, इंदौर से शरीफ़ कैफ़, रीवा से संदीप सांदीपनि, झाबुआ से हिमांशु हिन्द एवं ब्यावरा से कन्हैय्या राज ने काव्य पाठ किया। बसन्त उत्सव कवि सम्मेलन में अंकिता यादव का पह...

क्वींस कॉलेज की छात्राओं का संकल्प जनक दीदी के साथ इंदौर की बेटियां लगायेंगी “स्वच्छता का पंच”

Image
इंदौर 09 फरवरी । क्वींस कॉलेज ने  अपनी छात्रायों  को  उनकी सामाजिक जिम्मेदारी को  समझाने एवं समाज के हित को ध्यान में रखने के लिए “स्वच्छता का पंच”  वेबीनार का आयोजन पद्मश्री डॉ. जनक पलटा मगिलिगन के साथ किया, जिसका उद्देश्य छात्रों के साथ -साथ अभिभावकों को भी एक कदम सफाई की ओर बढ़ाने हेतु अग्रसर करना था।   क्वींस कॉलेज में स्वछता की ब्रांड एम्बेसेडर जनक पलटा दीदी ने कुछ आँखें खोलने वाली बातों से अपना प्रभावी वक्तव्य दिया। दीदी का आतिथ्य कर क्वींस कॉलेज धन्य हुआ। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर ,प्राचार्या,उप प्राचार्या,संयोजिका , शिक्षा के प्रमुख स्तम्भ के आलावा कक्षा तीसरी से बारहवीं के छात्र एवं अभिभावक भी इन सुनहरे पलों के साक्षी बने। जनक दीदी ने विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अन्य उपस्थित अतिथियों से चर्चा करते हुए  बताया-खरीददारी करते हुए सर्वप्रथम वसुंधरा का ख्याल रखे एवं धरती  के प्रहरी बनकर  प्लास्टिक बेग, डिस्पोजेबल आदि शत्रुओं का सामना करें । उन्होंने “4 R”रिड्यूस, रियूज, रीसाइकिल और रीथिंकिग का उपाय बताया। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा ...

फरियादी को लोन दिलाने के नाम पर 1 करोड 17 लाख 82 हजार ठगने वाला गिरोह राज्य सायबर सेल इंदौर की गिरफ्त में।

Image
कियोस्क की आड में चलाते थे गैंग । लोन दिलाने के नाम पर पॉलिसियॉ करवाकर करते फ्र।ड । कियोस्क की आड में करते थे ब्लैक मनी व्हाइट मनी में । गिरोह के 5 सदस्य सायबर सेल की गिरफ्त में ।  पैसे डलवाने के लिये करते थे क्रेडिट कार्ड अकाउण्ट का उपयोग ।  इंदौर 9 फरवरी 2021  पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र सिंह सायबर सेल इंदौर ने बताया कि विगत दिनों वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण सायबर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा लोन के नाम फ्रॉड करने के संबंध में प्राप्त शिकायतों/अपराधों को गंभीरता से त्वरित निराकरण बाबत निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य में सायबर सेल इंदौर मे शिकायत क्रमांक 36/2021 दिनांक 21-01-2021 में आवेदक प्रियेष कोठारी ने राज्य साइबर सेल इंदौर आकर एक शिकायत आवेदन पत्र दिया कि जिसमें अज्ञात व्यकितयों ने मोबाइल नम्बरों से फोन करके लोन दिलाने के नाम पर अलग अलग क्रेडिट कार्डो में कुल 1 करोड 17 लाख 82 हजार रू धोखाधडी पुर्वक जमा करवा लिये गये। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए जांच उपरांत अपराध क्रमांक 28/21 धारा 420 भादवि एवं 66 डी आईटी एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । प्र...