युवाओं के कंधो पर राष्ट्र विकास की जिम्मेदारी -- कार्तिकेय सिंह , उठो जागो और चलो” और तब तक मत रुको तब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए - आकाश विजयवर्गीय

ऐतिहासिक युवा महाकुंभ में 12000 से अधिक युवाओं ने की शिरकत!!

इंदौर 3 जनवरी 2021 (अमन जायसवाल) मध्यप्रदेश के लोकप्रिय युवा विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में आज दिनांक 3 जनवरी 2021 को सांयकाल 4:00 बजें इंदौर के अभय प्रशाल में युवा महाकुंभ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सुपुत्र श्री कार्तिकेय सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय भारतीय पहलवान ‘द ग्रेट खली’ एवं अध्यक्षता विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय ने की!  कार्यक्रम में इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों से युवाओं की सैकड़ों टोलियां ढोल-डमाकों एवं नारेबाजी के साथ कार्यक्रम में लगभग 12000 से अधिक युवा कार्यक्रम में पहुंचे। मुख्य अतिथि श्री कार्तिकेय सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम के संयोजक आयोजक श्री आकाश विजयवर्गीय की प्रशंसा करते हुए बताया कि श्री आकाश जी मध्यप्रदेश के युवाओं की ऊर्जा और शक्ति का केंद्र है और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से युवाओं को नई दिशा मिलेगी। विशेष अतिथि अंतर्राष्ट्रीय भारतीय पहलवान द ग्रेट खली ने भी कार्यक्रम में उमड़ी युवाओं की भीड़ और जोश को देखते हुए


श्री आकाश विजयवर्गीय जी की प्रशंसा करते हुए युवाओं को तन और मन दोनों को मजबूत और स्वस्थ रखने के लिए प्रेरित किया साथ ही स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को अपने आचरण में उतारकर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय ने अपने उद्बोधन में सभी युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के मूल मंत्र “उठो जागो और चलो” और तब तक मत रुको तब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए... और कहा कि युवाओं को परमार्थ कार्य करते हुए अपनी ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में लगाना चाहिए! युवाओं को तनाव मुक्त रहते हुए बाधाओं और कठिनाइयों का दृढ़ता से सामना कर सफलता की ओर अग्रसर होना चाहिए। 

 कार्यक्रम में सांसद, विधायक, पूर्व विधायक एवं पदाधिकारियों ने भी युवाओं को संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन युवामोर्चा के मंडल अध्यक्ष श्री भावेश दवे एवं आभार श्री अजय राठौर ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांसद श्री शंकर लालवानी, संभागीय संगठन मंत्री श्री जयपाल सिंह चावड़ा, पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री मनोज पटेल, श्री जीतू जिराती, विधायक श्री महेंद्र हार्डिया, पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे, श्री सत्यनारायण सत्तन जी, श्री गोलू शुक्ला जी, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे, वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश शर्मा, हरप्रीत सिंह बक्शी, नगर युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री मनस्वी पाटीदार, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री श्रवण चावड़ा, श्री अन्ना महाराज जी एवं श्री एकलव्य सिंह गौड़ आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम के अंत में सभी युवाओं को कोरोना सुरक्षा कीट भी वितरित की गई।

Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए