इंदौरवासियों की सकारात्मक पहल के चलते शहर तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है हैदराबाद की तर्ज पर इंदौर बनेगा एजुकेशन और आईटी हब - श्री लालवानी ,

अभ्यास मंडल और इंदौर प्रेस क्लब द्वारा निगम की नई परिषद से अपेक्षाएं विषय पर परिचर्चा आयोजित इंदौर। - 17 January , 2021 इंदौर के नागरिकों ने शहर के विकास को लेकर हमेशा सकारात्मक सोच के साथ विभिन्न मंचों पर चर्चाएं की हैं। इसके कारण यह शहर तेजी से प्रगति और विकास की नई इबारत लिखकर देश और दुनिया में अपनी एक विशिष्ट पहचान बना रहा है। हमें भविष्य को ध्यान में रखकर इंदौर का मास्टर प्लान बनाना चाहिए। हैदराबाद की तर्ज पर इंदौर को एजुकेशन और आईटी हब बनाया जाए। शहर में इंटरनेशनल लाजिस्टिक हब की जरूरत है, क्योंकि इंदौर एयरपोर्ट अब अंतर्राष्ट्रीय हो चुका है, लेकिन वहां पर बोइंग उतारने के लिए आज पर्याप्त जगह नहीं है। इंदौर का ट्रैफिक का मास्टर प्लान भी जल्द आकार ले लेगा और इसके लिए नागरिकों से सुझाव मांगे जाने का कार्य प्रारंभ होने वाला है। शहर में भोपाल के भारत भवन की तर्ज पर गोपाल मंदिर, मराठी स्कूल और गांधी हाल में ऐसे कला के केंद्र बनाए जाएंगे, ताकि हम अपनी संस्कृति को बचाए रख सकें। शहर के 20 किलोमीटर के दायरे में रेडीमेड, फार्मास्युटिकल, नमकीन जैसे पांच क्लस्टर बनाए ज...