Posts

Showing posts from January, 2021

इंदौरवासियों की सकारात्मक पहल के चलते शहर तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है हैदराबाद की तर्ज पर इंदौर बनेगा एजुकेशन और आईटी हब - श्री लालवानी ,

Image
अभ्यास मंडल और इंदौर प्रेस क्लब द्वारा निगम की नई परिषद से अपेक्षाएं विषय पर परिचर्चा आयोजित इंदौर। -  17   January , 2021    इंदौर के नागरिकों ने शहर के विकास को लेकर हमेशा सकारात्मक सोच के साथ विभिन्न मंचों पर चर्चाएं की हैं। इसके कारण यह शहर तेजी से प्रगति और विकास की नई इबारत लिखकर देश और दुनिया में अपनी एक विशिष्ट पहचान बना रहा है। हमें भविष्य को ध्यान में रखकर इंदौर का मास्टर प्लान बनाना चाहिए। हैदराबाद की तर्ज पर इंदौर को एजुकेशन और आईटी हब बनाया जाए। शहर में इंटरनेशनल लाजिस्टिक हब की जरूरत है, क्योंकि इंदौर एयरपोर्ट अब अंतर्राष्ट्रीय हो चुका है, लेकिन वहां पर बोइंग उतारने के लिए आज पर्याप्त जगह नहीं है। इंदौर का ट्रैफिक का मास्टर प्लान भी जल्द आकार ले लेगा और इसके लिए नागरिकों से सुझाव मांगे जाने का कार्य प्रारंभ होने वाला है। शहर में भोपाल के भारत भवन की तर्ज पर गोपाल मंदिर, मराठी स्कूल और गांधी हाल में ऐसे कला के केंद्र बनाए जाएंगे, ताकि हम अपनी संस्कृति को बचाए रख सकें। शहर के 20 किलोमीटर के दायरे में रेडीमेड, फार्मास्युटिकल, नमकीन जैसे पांच क्लस्टर बनाए ज...

राष्ट्र धर्म विजय पदयात्रा का मंगल प्रवेश आज 12 ज्योतिर्लिंगों की पैदल यात्रा पर निकले हैं श्री नर्मदानंद जी अब तक 12000 किलोमीटर की यात्रा कर 11 ज्योतिर्लिंगों का पूजन-अभिषेक कर चुके हैं

Image
इंदौर। राष्ट्र धर्म विजय पदयात्रा के तहत 12 ज्योतिर्लिंग की पैदल यात्रा पर निकले श्री नित्यानंद आश्रम के गुरुदेव श्री राजनन्द जी के शिष्य संतश्री नर्मदानन्दजी महाराज की पदयात्रा 7 जनवरी को इंदौर में मंगल प्रवेश करने जा रही है। इंदौर यात्रा प्रभारी श्री शरद खंडेलवाल ने बताया कि जल जंगल और जीव के संरक्षण हेतु श्रीश्री 1008 श्री नर्मदानंद जी बापजी ने देश के 12 ज्योतिर्लिंग की पैदल पदयात्रा 27 सितंबर 2019 को उत्तरांचल गंगोत्री से जल लेकर प्रारंभ हुई थी। संतश्री अभी तक करीब 12000 किलोमीटर की यात्रा कर ग्यारह ज्योतिर्लिंगों पर पूजा और अभिषेक कर चुके हैं और बारहवें ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर की ओर यात्रा पर अग्रसर हैं। श्री खंडेलवाल ने बताया कि संतश्री नर्मदानन्दजी की पदयात्रा के अपने अगले पड़ाव ओंकारेश्वर प्रस्थान करने के लिए आज सुबह 7.30 बजे इंदौर शहर में मंगल प्रवेश करेगी और 11.30 बजे गिरधर महल पहुंचेगी। यहां गंधवानी के श्री मोहन खंडेलवाल की ओर से संतश्री का स्वागत रखा गया है। इसके पश्चात पदयात्रा गिरधर महल से दोपहर 1.00 बजे शोभायात्रा के रूप में पाटनीपुरा चौराहा, मालवा मिल चौराहा, रीगल चौराह...

उज्जैन की जीवाजी वेधशाला की होगी वैश्विक पहचान - राज्यमंत्री श्री परमार , वेधशाला के उन्नयन के साथ ही आधुनिक सुविधाओं का होगा विस्तार

Image
शाजापुर, 06 जनवरी 2021/   स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री इन्दर सिंह परमार ने मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित जीवाजी वेधशाला की वैश्विक पहचान बनाने के लिए आवश्यक नवाचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने आज मंत्रालय में आयोजित स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक में उज्जैन की जीवाजी वेधशाला की वेबसाइट ,  टिकट और ब्रोशर की डिजाइन का अनुमोदन किया। उन्होंने कहा वेधशालाएँ भारत की ज्योतिषीय गणना के प्राचीन केंद्र हैं। इस वेबसाइट से पूरी दुनिया भारत की ज्योतिषीय गणना और यंत्रों से परिचित हो सकेगी। श्री परमार ने वेधशाला की वेबसाइट ,  ब्रोशर और टिकट को शीघ्र ऑनलाइन अपलोड एवं क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। जीवाजी वेधशाला उज्जैन की वेबसाइट में समय-मापन और नक्षत्रों की गणना के मध्यकालीन यंत्रों एवं आधुनिक उपकरणों की संक्षिप्त जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही मौसम विज्ञान यंत्र ,  दृश्य ,  ग्रह स्थिति और पंचांग के साथ नक्षत्र-वाटिका को रुचिकर चित्रों और सरल भाषा में दर्शाया जाएगा। " अंतरिक्ष की रोमांचक यात्रा" नाम से प्रकाशित होने वाले ब्रोशर में जीवाजी वेधशाला की स्थापना ...

भारतीय पत्रकारिता महोत्सव 19, 20 एवं 21 फरवरी को , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया महोत्सव के लोगो का विमोचन

Image
इंदौर:- स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठा आयोजन भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का आयोजन 19, 20 एवं 21 फरवरी 2021 को इंदौर में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को स्थानीय ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित संक्षिप्त समारोह में महोत्सव के लोगो का विमोचन किया। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय,  सांसद शंकर लालवानी, संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे विशेष रूप से उपस्थित  थे। स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने बताया कि मूर्धन्य सम्पादक माणिकचंद वाजपेयी 'मामाजी', राजेन्द्र माथुर, राहुल बारपुते, प्रभाष जोशी एवं शरद जोशी की स्मृति में तीन दिवसीय आयोजन में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, वेब, कार्टून एवं फोटोग्राफी को लेकर विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आयोजन की सफलता के लिए शुभकामना दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को महोत्सव का निमंत्रण भी भेंट किया गया। प्रारम्भ में स्टेट प्रेस क्लब के कमल कस्तूरी, आकाश चौकसे, डॉ. अर्पण जैन, शीतल रॉय, सोनाली यादव, रवि...

युवाओं के कंधो पर राष्ट्र विकास की जिम्मेदारी -- कार्तिकेय सिंह , उठो जागो और चलो” और तब तक मत रुको तब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए - आकाश विजयवर्गीय

Image
ऐतिहासिक युवा महाकुंभ में 12000 से अधिक युवाओं ने की शिरकत!! इंदौर 3 जनवरी 2021  (अमन जायसवाल)  मध्यप्रदेश के लोकप्रिय युवा विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में आज दिनांक 3 जनवरी 2021 को सांयकाल 4:00 बजें इंदौर के अभय प्रशाल में युवा महाकुंभ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सुपुत्र श्री कार्तिकेय सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय भारतीय पहलवान ‘द ग्रेट खली’ एवं अध्यक्षता विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय ने की!  कार्यक्रम में इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों से युवाओं की सैकड़ों टोलियां ढोल-डमाकों एवं नारेबाजी के साथ कार्यक्रम में लगभग 12000 से अधिक युवा कार्यक्रम में पहुंचे। मुख्य अतिथि श्री कार्तिकेय सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम के संयोजक आयोजक श्री आकाश विजयवर्गीय की प्रशंसा करते हुए बताया कि श्री आकाश जी मध्यप्रदेश के युवाओं की ऊर्जा और शक्ति का केंद्र है और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से युवाओं को नई दिशा मिलेगी। विशेष अतिथि अंतर्राष्ट्रीय भारतीय पहलवान द ग्रेट खली ने भी कार...

नव वर्ष 2021 कविता - कंचन पाठक

Image
' साल बीते कई साल आए कई '' वक्त की धार , चलती चली जा रही कुछ तरंगें नई , कुछ रवानी नई मौसमों के बदलते निगाहों तले साल बीते कई , साल आए कई . सूखे गमलों की मिट्टी भिगोया करो इश्क के गीत पलकों में बोया करो पतझड़ों की उदासी को महसूस कर खिड़कियों दो घड़ी तुम भी रोया करो एक इंसान फ़ितरत हज़ारों लिए लिख रहा हर घड़ी , इक कहानी नई. मौसमों के , बदलते निगाहों तले साल बीते कई , साल आए कई . उनके अंदाज में कुछ जुदा-सा लगा पत्थरों में भी कोई ख़ुदा-सा लगा मेरे बादल मुझी पर बरस कर गए हर घड़ी की थपक तयशुदा सा लगा बात पहुँची न साहिल तलक आज तक रेत में आँसुओं की कहानी नई. ज़श्न उम्मीदों की हम किए जा रहे आने दो कोई मीठी सी सौगात को दिन निराशा के जाओ विदा अब तुम्हें कोई तो अब पठाओ हंसीं रात को चाँद तारे लिखेंगे बहारों में फिर वक़्त की सलवटों पर कहानी नई. मौसमों के बदलते निगाहों तले साल बीते कई , साल आए कई .   कंचन पाठक