केन्द्र एवं राज्य की सरकार किसानों की हितैषी है- राज्यमंत्री श्री परमार


शाजापुर जिले में एक लाख 38 हजार 521 किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि जमा

शाजापुर-26 दिसम्बर2020 पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से 18 हजार करोड़ रूपये की राशि किसानों के खाते में अंतरित की गई। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण शाजापुर जिले की सभी जनपद पंचायतों के मुख्यालयों एवं ग्राम पंचायतों में किया गया। जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया का कार्यक्रम गुलाना तहसील में आयोजित हुआ। जिसमें प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री
Inder Singh Parmar
सम्मिलित हुए। शाजापुर जिले के एक लाख 38 हजार 521 कृषकों के बैंक खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2-2 हजार रूपये की राशि अंतरित की गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन भी उपस्थित थे।
समारोह को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री श्री परमार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने सुशासन के उच्चतम मापदण्ड स्थापित किये हैं। पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा ग्रामीण विकास को महत्व देते हुए ग्रामीण भारत के लिए तत्कालीन समय में 50 प्रतिशत बजट उपलब्ध कराया था। साथ ही उन्होंने किसानों को साहूकारो के चुंगल से बाहर निकालने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना लागू की थी। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों को शहरों से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना लागू की, जो आज मील का पत्थर साबित हो रही है। इस योजना से ग्रामीणों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होने लगे हैं। हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी देश के किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की, जिसके तहत प्रत्येक किसान को वर्ष भर में 3 किश्तों में कुल 6 हजार रूपये प्रदान किये जाते हैं। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा भी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना शुरू कर किसानों को एक वर्ष में दो किश्तों में कुल 4 हजार रूपये प्रदान किये जा रहे हैं। इस प्रकार किसानों को एक वर्ष में 10 हजार रूपये पा्रप्त होने लगे हैं। यह राशि किसानों को जरूरत के समय बड़ी उपयोगी रहेगी। कोरोना काल के दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी ने "आत्मनिर्भर भारत" का आव्हान करते हुए संकट को अवसर में बदलने का कार्य किया है। लॉकडाउन के कारण छोटे-छोटे व्यवसायियों की आर्थिक स्थिति खराब होने से उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार ने क्रमश: शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे-छोटे व्यवसायियों के लिए स्ट्रीट वेंडर योजना शुरू की, जिसके तहत स्ट्रीट वेंडर्स को व्यवसायिक गतिविधियां शुरू करने के लिए 10 हजार रूपये का बिना ब्याज का ऋण उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर उन्होंने नई शिक्षा नीति पर भी प्रकाश डाला। समारोह के दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत नन्या-सुशीला-अनिल पाटीदार तथा मुस्कान-पूखा-पवन को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। इसी तरह कैलाशचन्द्र-बद्रीलाल एवं अशोक कुमार-बंशीलाल को भू-अधिकारी ऋण पुस्तिका प्रदान की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्यापूजन के साथ हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी तथा मॉ. सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा होशंगाबाद जिले के बाबई में आयोजित किसान सम्मेलन में दिये गये उद्बोधन तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण किया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री एसएल सोलंकी, तहसीलदार श्री राजाराम करजरे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी और बड़ी संख्या में किसान बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री हेमंत दुबे ने किया। उपस्थित जनों के प्रति जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती विष्णुकांता गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए