मौज मस्ती करने एवं पबजी गेम की लत के कारण अपनी दादी के कार्ड से धोखाधडी करने वाला पौता राज्य सायबर सेल इंदौर की गिरफ्त में।
कक्षा 10 तक पढा लिखा हैं आरोपी , अपने साथी संगियों की बराबरी करने के लिए चुराई अपनी दादी के एटीएम कार्ड डिटेल , MPEB से सेवानिवृत्त स्वं. दादा की पेशनभोगी दादी के खाते से उडाई पेंशन की रकम , , ,एटीएम की डिटेल को पेटीएम गुगल पे एवं फोन पे वालेट में जोडकर किए आनलाईन ट्रांजेक्शन , बुढी दादी एवं घर वालों को पता ना लगे इसीलिए बैंक में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर ओटीपी देखकर डिलीट कर देता था आरोपी ,पबजी गेम खेलने के शौकिन हैं आरोपी , पबजी गेम में प्लेयरर्स की ड्रेस एवं गन्स को अपग्रेड करने के लिए किया दादी के एटीएम कार्ड का उपयोग , किसी अनजान की शंका के आधार पर कराई अनाधिकृत लेनदेन की रिपोर्ट
इंदौर--29 दिसम्बर 2020 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के द्वारा अपराधों के तत्काल निकाल करने के संबंध में दिए गए निर्देशों के पालन में कि गई कार्यवाही में पुलिस अधिक्षक श्री राज्य सायबर सेल इंदौर श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 27-05-2020 को शिकायतकर्ता तेजू बाई के द्वारा एक लेखिय आवेदन पत्र राज्य सायबर सेल इंदौर में दिया था जिसमें आवेदिका के साथ उसके डेबिट कार्ड का उपयोग कर लगभग 1.75 लाख रुपए की धोखाधडी के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी ।मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जाच निरी0 राशिद अहमद हमराह जाचकर्ता उप0निरी0 संजय चौधरी एवं आर विवेक मिश्रा को सौपी गई। शिकायत जाच पर से अपराध क्रमांक 129/2020 धारा 66डी आईटीएक्ट एवं 420 भादवि में पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण की गंभीरता से विवेचना करने पर आवेदक के साथ हुए अनाधिकृत लेनदेन को ट्रेक किया गया। आनलाईन वालेट एवं टेलिकाम कंपनी से प्राप्त जानकारी के आधार पर आवेदिका के पौते को राज्य सायबर सेल इंदौर पुछताछ हेतु बुलवाया गया जिसमे आरोपी से सख्ती से पुछताछ करने पर उसके द्वारा अपनी दादी के एसबीआई के एटीएम कार्ड का धोखाधडी से अपने पेटीएम,गुगल पे एवं फोन पे में लिंक होना बताया एवं ट्रांजेक्शन के समय आने वाले ओटीपी को चुपके से देख कर डिलिट करना बताया। जिससे दादी एवं बाकी घर वालों को पता न चल सके। अपने साथी संगियों के सामने अच्छे रहन सहन व मौज मस्ती करने के लिए दादी के कार्ड का उपयोंग आनलाईन पैमेंट करने के लिए करता था एवं आरोपी पबजी गेम खेलने का शौकिन हैं ओर उसके प्लेयरर्स की ड्रेस एवं गन्स को अपग्रेड करने के लिए दादी के कार्ड से पैमेंट करता था आरोपी के पास से अपराध में प्रयुक्त मोबाईल एवं सिम को विधिवतरुप से जप्त किया गया। उक्त अपराध के खुलासे मे निरी0 राशिद अहमद, उप0निरी0 संजय चौधरी, आर0 विवेक मिश्रा, आर0 गजेन्द्र सिंह राठौर की सराहनीय भूमिका रही।
Comments
Post a Comment