अपनी ही चचेरी बहिन के नाम से फर्जी आई.डी. बनाकर कर रहा बदनाम करने वाला आरोपी सायबर सेल इंदौर की गिरफ्त में


* पारिवारिक जमीन विवाद के चलते अपने पिता के चचेरे भाई एवं उनके परिवार से रखता था ईर्ष्या। 

* ईर्ष्यावश बना डाली, अपनी चचेरी बहिन के नाम से फर्जी फेसबुक आई.डी., आरोपी से मोबाईल एवं सिम जप्त 

  इंदौर-29 दिसम्बर 2020  अपराधो के तत्काल निकाल करने के संबंध में हाल ही में दिये गये दिशा निर्देशो के पालन में की गई कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह राज्य सायबर सेल इन्दौर ने बताया कि दिनांक 09.09.2019 को आवेदिका क्रांति तिवारी (परिवर्तित नाम ) द्वारा एक लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया है । उक्त शिकायत को शिकायत क्रमांक 314/19 पर दर्ज कर जाँच में लिया गया। आवेदिका ने अपने आवेदन में बताया किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे नाम से बार-बार फर्जी फेसबुक आई0डी0, इन्स्टाग्राम आईडी बना कर उस पर कामउत्तेजक फोटो डाल रखे है । उक्त आई.डी. से गंदे कमेन्ट व् अश्लील फोटो अपलोड किए गये। उक्त शिकायत जाँच हेतु निरीक्षक अम्बरीश मिश्रा व उनि अम्बाराम बारूड को सौंपी गई। शिकायत जाँच पर से राज्य सायबर सेल इंदौर द्वारा अपराध क्रमांक 243/19 अपराध धारा 354डी भादवि एवं 66सी, 67,67ए सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम 2000 के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना निरीक्षक अम्बरीश मिश्रा द्वारा की गई। तकनीकी जानकारी के आधार पर पाया गया कि आरोपी कृष्णलाल पिता किशोर निवासी वार्ड नं0 08 एबी रोड धामनोद जिला धार द्वारा आवेदिका के नाम एवं निजी फोटो का उपयोग कर फेसबुक व् इन्स्टाग्राम पर फर्जी आई.डी. बनाई एवं गंदे कमेन्ट व् अश्लील फोटो अपलोड किये गये। आरोपी से पूछताछ करने उसने बताया कि उसने अपने मोबाइल से आवेदिका के नाम की फर्जी आई डी बनाकर मेरे जान पहचान वाले को गलत पोस्ट डाल रहा है और मुझे बदनाम करने कि कोशिश कर रहा है और वह टीचर व्  दोस्तों  को रिकवेस्ट भेज रहा है और गलत मैसेज कर रहा है, जिसके चलते ईर्ष्यावश आवेदिका को बदनाम करने की नियत से आवेदिका क्रांति (परिवर्तित नाम) की फर्जी फेसबुक पर आई.डी. बनाकर आवेदिका के फोटो अपलोड व् गंदे-गंदे कमेण्ट भी किए जा रहे थे, आरोपी को उसके द्वारा किये गये अपराध के लिये गिरफ्तार कर उसके द्वारा घटना में प्रयुक्त किये गये मोबाईल एवं सिम जप्त किये गए।

आरोपी की गिरफ्तारी एवं तकनीकी जाँच में निरीक्षक अम्बरीश मिश्रा, उनि. अम्बाराम बारूड, उनि विनोद सिंह राठौर, आर. विक्रांत तिवारी, आर. विशाल महाजन आर. आशीष शुक्ला म.आर. विनीता त्रिपाठी की सराहनीय भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए