परेशान करने की नियत से लड़की ने बनाई अपनी ही सहेली की फर्जी इंटाग्राम आईडी ,इंदौर सायबर सेल ने आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर मोबाइल किया जप्त ।
आरोपिया इंदौर के प्रतिष्ठीत स्कुल में पढती थी। फरियादिया एवं आरोपिया एक ही स्कुल में एक कक्षा में पढती थी ।
फरियादिया एवं आरोपिया दोनो दोस्त थी।
आपसी मनमुटाव की वजह से बदनाम करने के लिये बनायी फर्जी इंस्टाग्राम आईडी।
इंदौर 24 दिसंबर 2020 पुलिस अधीक्षक सायबर सेल इंदौर ने बताया कि विगत दिनों वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण सायबर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा फर्जी आईडीयों बनाने के संबंध में प्राप्त शिकायतों/अपराधों को गंभीरता से त्वरित निराकरण बाबत निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य में सायबर सेल इंदौर मे शिकायत क्रमांक 293/2019 दिनांक 24-08-2019 में आवेदिका रानी (परिवर्तित नाम) इंदौर ने एक शिकायत आवेदन पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी फोटो का उपयोग कर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनायी गयी है। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए जांच उपरांत अपराध क्रमांक 350/19 धारा 66 सी आईटी एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की विवेचना निरीक्षक राशिद अहमद हमराह प्रआर प्रभाकर महाजन को सौपी गई । विवेचना में आज सायबर सेल द्वारा सदिग्ध प्रिया (परिवर्तित नाम) निवासी इंदौर को पुछताछ हेतु राज्य सायबर सेल इंदौर बुलाया। संदिग्ध प्रिया (परिवर्तित नाम) ने पुछताछ में अपराध कारित करना स्वीकार किया । आरोपिया ने पुछताछ में बताया मै रानी (परिवर्तित नाम) को जानती हू। वह मेरी दोस्त है। हम दोनो एक ही स्कुल में पढती थी। एक दिन रानी (परिवर्तित नाम) से मेरा किसी बात को लेकर झगडा हो गया। तो मैन रानी (परिवर्तित नाम) को परेशान करने की नियत से उसके वाटसअप से उसकी फोटो डाउनलोड करके फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना दी।
गिरफ्तार आरोपी – प्रिया (परिवर्तित नाम) निवासी इंदौर
आरोपिया से अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन जप्त किया गया है । उक्त अपराध की पतारसी में निरीक्षक राशिद अहमद, प्रआर, प्रभाकर महाजन, आर राकेश बामनिया, गजेन्द्रसिंह राठौर, मआर विनिता त्रिपाठी की सराहनीय भूमिका रही है ।
Comments
Post a Comment