विधानसभा क्षेत्र 3 में 20 करोड़ की लागत की सड़क का भूमि पूजन संपन्न, सांसद शंकर लालवानी ने कहा -हम सबके लाडले नेता है आकाश विजयवर्गीय, उनके विजन से इंदौर की विकास रेखा साबित होगी ये सड़क"
इंदौर - 18 दिसम्बर 2020 यह सड़क सिर्फ विधानसभा क्रमांक 3 को नहीं बल्कि पूरे इंदौर के विकास को एक नई दिशा देगी। ये जवाहर मार्ग को पागनीसपागा से नहीं जोड़ रही बल्कि खंडवा रोड़ के आईटी पार्क को सीधे सुपर कॉरीडोर से और ओंकारेश्वर को उज्जैन से जोड़ रही है इसलिए मैं इसे शहर की विकास रेखा कह रहा हूँ।ये बात सांसद श्री शंकर जी लालवानी ने आज जवाहर मार्ग में सड़क के भूमि पूजन समारोह में कही। इस अवसर पर युवा विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। 20 करोड़ की लागत से बनने वाली इस सड़क के भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए श्री लालवानी ने विजयवर्गीय की खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि आकाश जी बहुत विनम्रता से विकास कार्यों के लिए लगे रहते है इसलिए वे भाजपा में सबके लाडले है। वे हमारे भविष्य के नेता है इसलिए मुख्यमंत्री भी उन्हें किसी कार्य के लिए ना नहीं कह पाते।
कार्यक्रम को क्षेत्रीय विधायक आकाश जी विजयवर्गीय ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि निर्माण के बाद ये अकेली शहर के कई क्षेत्रों में ट्रैफिक के दबाव को कम कर कनेक्टिविटी को बेहतर बना देगी। इससे खंडवा रोड़ सीधे उज्जैन रोड़ से जुड़ जाएगा। उन्होंने इस सड़क की शीघ्र स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री शिवराजजी का भी आभार माना।इस अवसर पर सर्वश्री हरप्रीत सिंह बक्शी,सुमित मिश्रा, आशीष शर्मा,शोभा रामदास गर्ग,दीपिका कमलेश नाचन,गोपाल झाँसीवाला,सहित अनेक कार्यकर्ता व क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment