एसटीएफ इन्दौर को मिली बडी सफलता , फर्जी एडवायजरी कंपनी मैक्स इंडिया द्वारा 10 लाख रुपये की धोखाधडी कर करीब डेढ वर्ष से फरार रुपये 10 हजार का ईनामी आरोपी राकेश को किया गिरफ्तार


इंदौर -- 18 दिसम्बर 2020 श्री विपिन माहेश्वरी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.टी.एफ. म.प्र. ने समस्त पुलिस अधीक्षक एवं एसटीएफ के अधिकारियों कर्मचारियों को संगठित अपराध में संलिप्त आरोपियों एवं संदेहियो की सूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था,जिनके निर्देश के परिपालन में ,

पुलिस अधीक्षक एस टी एफ इंदौर श्री मनीष खत्री ने बताया कि ,निरीक्षक एम.ए. सैयद को विशवस्त मुखबिर से सूचना मिली कि थाना एसटीएफ भोपाल के अपराध क्रमांक 18/2019 में लंबे समय से फरार चल रहा आरोपी राकेश उर्फ रवि पिता सत्यनारायण शर्मा उम्र 28 साल निवासी ग्राम बिल्लू तहसील पर्वतसर जिला नागौर, राजस्थान हाल बंगाली चौराहा इन्दौर का रिंगरोड पर अपने किसी परिचित से मिलने के लिए आने वाला है जिस पर आरोपी की थाना एसटीएफ भोपाल के अपराध में आवश्यकता होने से उसको पकडने के लिए एसटीएफ इकाई से निरीक्षक एम.ए. सैयद के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मलय महंत, प्रधान आरक्षक श्रीकृष्ण बोर्डे, आरक्षक विवेक द्विवेदी, आरक्षक राहुल रमनवाल, आरक्षक हेमंत वर्मा एवं आरक्षक चालक भीषमपाल सिंह की टीम के साथ आरोपी रवि उर्फ राकेश की तलाश हेतु  रिंगरोड पहुचे जहाँ पर आरोपी रवि उर्फ राकेश खडा मिला जिसे उक्त टीम द्वारा घेरा बंदी कर पकडकर अभिरक्षा मे लिया गया । 

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 में मैक्स इंडिया रिसर्च नामक सेबी से अनरजिस्टर्ड एडवायजरी के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर शिकायत जाँच उपरांत उक्त कंपनी के प्रोपायटर अभीषेक गुप्ता एवं अन्य के विरुद्ध धोखाधडी कारित करना पाया जाने पर थाना एसटीएफ भोपाल के अपराध क्रमांक 18/2019 का पंजीबद्ध किया गया था जिसमे मैक्स इंडिया रिसर्च एडवायजरी कंपनी के प्रोपायटर अभीषेक गुप्ता एवं उसके साथी जितेन्द्र सराठे को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है जिनसे पूछताछ के वक्त उन्होने आरोपी रवि उर्फ राकेश भी उनके साथ सम्मिलित होकर धोखाधडी कारित करना बताया था जिस पर आरोपी की तलाशी सतत तलाश की जा रही थी किन्तु आरोपी राकेश के नहीं मिलने पर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ इन्दौर द्वारा उसकी गिरफ्तारी पर रुपये 10,000/- की उद्घोषणा की गई थी । राकेश शर्मा द्वारा रवि के फर्जी नाम से आम निवेशको को फोन करके मैक्स इंडिया रिसर्च में निवेश करने के लिए दस गुना लाभ का प्रलोभन दिया जाता था तथा कंपनी के आईसीआईसीआई बैंक खाते में धनराशि जमा करा ली जाती थी जबकि यह कंपनी सेबी द्वारा रजिस्टर्ड नहीं थी परंतु इसकी वेबसाईट पर इसे रजिस्टर्ड बताया जाता था जिससे भ्रमित होकर वंदना कोटगी निवासी बेलगाँव कर्नाटका द्वार एवं अन्य निवेशको ने धनराशि जमा की है अभी तक की जानकारी अनुसार कंपनी द्वारा लोगो के साथ करीब 10 लाख रुपयों की धोखाधडी की गई है । आरोपी से पूछताछ में और अधिक धनराशि के संबंध में जानकारी पता चल सकती है वर्तमान में आरोपी गुडविल ब्रोकरेज फर्म का कार्य रिंग रोड पर एक आफिस में अपने साथियों के साथ करने लगा था उस संबंध में भी एसटीएफ द्वारा जाँच की जा रही है कि आरोपी के साथ मैक्स इंडिया कंपनी एवं अन्य एडवायजरी फर्म में कार्य कर धनराशि जमा करवाने के संबंध मे भी जाँच की जा रही है ।  एसटीएफ इकाई इन्दौर की टीम द्वारा दिनांक 17/12/2020 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाकर आरोपी का दिनांक 19/12/2020 तक पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है । 

सराहनीय कार्य करने वाली इंदौर  एस.टी.एफ. टीम – निरीक्षक एम.ए. सैयद, उपनिरीक्षक मलय महंत, प्रधान आरक्षक श्रीकृष्ण बोर्डे, आरक्षक विवेक द्विवेदी, आरक्षक राहुल रमनवाल, आरक्षक हेमंत वर्मा, आरक्षक शुभम कटारे, आरक्षक चालक भीषमपाल सिंह

आरोपी :–  राकेश उर्फ रवि पिता सत्यनारायण शर्मा उम्र 28 साल निवासी ग्राम बिल्लू तहसील पर्वतसर जिला नागौर, राजस्थान हाल निवासी-233 सूरज नगर बंगाली चौराहा इन्दौर

जप्त सामग्री :- बैंक पासबुक, वोटर आईडी,धोखाधडी हेतु प्रयुक्त मोबाईल फोन

Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए