Posts

Showing posts from December, 2020

राज्य मंत्री श्री परमार ने "परिवेदना निवारण प्रबंधन प्रणाली" का शुभारंभ किया

Image
अब ऑनलाइन दर्ज हो सकेंगी शिकायतें भौपाल --29 दिसम्बर 2020 स्कू ल शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री इन्दर सिंह परमार ने शिक्षक और विभागीय कर्मचारियों की शिकायत दर्ज करने की ऑनलाइन ' परिवेदना निवारण प्रबंधन प्रणाली' का शुभारंभ किया। श्री परमार ने कहा कि सुशासन की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारे सभी शिक्षक और कर्मचारी अपनी व्यक्तिगत और विभागीय शिकायतें ऑनलाइन दर्ज कर सकेंगे। उन्हें अब ब्लॉक या जिला कार्यालय में चक्कर नहीं काटने होंगे और न ही किसी अन्य शिकायत पोर्टल पर जाने की आवश्यकता होगी। श्री परमार मंत्रालय में ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से स्कूल शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों शिक्षकों, प्राचार्यों और कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे।   श्री परमार ने कहा कि विद्यालयों को स्वच्छ और आकर्षक बनाएं। इससे शासकीय शालाओं के प्रति विद्यार्थियों में आकर्षण और शिक्षा प्राप्त करने के लिए ललक उत्पन्न होगी। उन्होंने भोपाल संभाग के विद्यालयों को आकर्षक बनाने की कार्ययोजना और जबलपुर संभाग की पहल ' मेरी शाला मेरी जिम्मेदारी ' के तहत किए गए प्रयासों को सराहा। उन्होंने सभी स...

गरीबों और किसानों से नाता है, सरकार चलाना आता है: श्री विरेन्द्र व्यास -आजाद चौक में मनाया कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस

Image
शाजापुर --कांग्रेस की सरकार गरीबों और किसानों की सरकार है। हर बार विपदा के समय कांग्रेस ने ही इनका हाथ थामा है। संचार क्रांति में देष को आगे ले जाने की बात हो, आजादी में योगदान की बात हो या फिर बलिदान की बात हो तो देश के लिए यह सब कुछ कांग्रेस ने किया है जो आज भी देष की सबसे पुरानी पार्टी है। कुछ लोग कहते हैं कि कांग्रेस ने किया क्या है तो वो इतिहास उठाकर देख लें कि कांगे्रस ने देष की आजादी में योगदान दिया है तो आजादी के लिए कईयों ने बलिदान दिया है। यह बात वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीरेंद्र व्यास ने सोमवार को आजाद चौक में जिला एवं ब्लाॅक कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पार्टी के 136वे स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कही। श्री व्यास ने कहा कि भाजपा देष ने देष में भ्रम फैलाने का ही काम किया है। जबकि इन लोगो ने केवल देषवासियों को भ्रमित ही किया है। उन्होंने कहा कि हम सत्ता में थे तब किसानों की ऋण माफी  पर सबसे पहले दस्तखत किए थे ताकि अन्नदाताओं को राहत मिले क्योंकि वे ही देष की धरोहर है। इसलिए कांग्रेस की सरकार हमेषा किसानो के साथ रही है। ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष इरषा...

अपनी ही चचेरी बहिन के नाम से फर्जी आई.डी. बनाकर कर रहा बदनाम करने वाला आरोपी सायबर सेल इंदौर की गिरफ्त में

Image
* पारिवारिक जमीन विवाद के चलते अपने पिता के चचेरे भाई एवं उनके परिवार से रखता था ईर्ष्या।  * ईर्ष्यावश बना डाली, अपनी चचेरी बहिन के नाम से फर्जी फेसबुक आई.डी., आरोपी से मोबाईल एवं सिम जप्त     इंदौर-29 दिसम्बर 2020  अपराधो के तत्काल निकाल करने के संबंध में हाल ही में दिये गये दिशा निर्देशो के पालन में की गई कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह राज्य सायबर सेल इन्दौर ने बताया कि दिनांक 09.09.2019 को आवेदिका क्रांति तिवारी (परिवर्तित नाम ) द्वारा एक लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया है । उक्त शिकायत को शिकायत क्रमांक 314/19 पर दर्ज कर जाँच में लिया गया। आवेदिका ने अपने आवेदन में बताया किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे नाम से बार-बार फर्जी फेसबुक आई0डी0, इन्स्टाग्राम आईडी बना कर उस पर कामउत्तेजक फोटो डाल रखे है । उक्त आई.डी. से गंदे कमेन्ट व् अश्लील फोटो अपलोड किए गये। उक्त शिकायत जाँच हेतु निरीक्षक अम्बरीश मिश्रा व उनि अम्बाराम बारूड को सौंपी गई। शिकायत जाँच पर से राज्य सायबर सेल इंदौर द्वारा अपराध क्रमांक 243/19 अपराध धारा 354डी भादवि एवं 66सी, 67,67ए सूचना प्रोद्य...

मौज मस्ती करने एवं पबजी गेम की लत के कारण अपनी दादी के कार्ड से धोखाधडी करने वाला पौता राज्य सायबर सेल इंदौर की गिरफ्त में।

Image
कक्षा 10 तक पढा लिखा हैं आरोपी , अपने साथी संगियों की बराबरी करने के लिए चुराई अपनी दादी के एटीएम कार्ड डिटेल , MPEB से सेवानिवृत्त स्वं. दादा की पेशनभोगी दादी के खाते से उडाई पेंशन की रकम , , ,एटीएम की डिटेल को पेटीएम गुगल पे एवं फोन पे वालेट में जोडकर किए आनलाईन ट्रांजेक्शन , बुढी दादी एवं घर वालों को पता ना लगे इसीलिए बैंक में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर ओटीपी देखकर डिलीट कर देता था आरोपी ,पबजी गेम खेलने के शौकिन हैं आरोपी , पबजी गेम में प्लेयरर्स की ड्रेस एवं गन्स को अपग्रेड करने के लिए किया दादी के एटीएम कार्ड का उपयोग , किसी अनजान की शंका के आधार पर कराई अनाधिकृत लेनदेन की रिपोर्ट  इंदौर--29 दिसम्बर 2020 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के द्वारा अपराधों के तत्काल निकाल करने के संबंध में दिए गए निर्देशों के पालन में कि गई कार्यवाही में पुलिस अधिक्षक श्री राज्य सायबर सेल इंदौर श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 27-05-2020 को शिकायतकर्ता तेजू बाई के द्वारा एक लेखिय आवेदन पत्र राज्य सायबर सेल इंदौर में दिया था जिसमें आवेदिका के साथ उसके डेबिट कार्ड का उपयोग कर लगभग 1.75 लाख रुपए की धोखा...

राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने अत्याधुनिक विद्यालय के निर्माण स्थल का किया निरीक्षण

Image
शाजापुर-26 दिसम्बर 2020 प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री Inder Singh Parmar ने आज गुलाना में निर्मित होने वाले अत्याधुनिक विद्यालय भवन के लिए आवंटित भूमि के स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने नक्शे पर आवंटित भूमि का अवलोकन कराया। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक जिले में एक-एक आधुनिक विद्यालय निर्मित कराने की शासन की योजना है। इन विद्यालयों को सर्वसुविधायुक्त बनाया जायेगा। शाजापुर जिले का यह विद्यालय गुलाना में निर्मित होगा। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा 25 करोड़ रूपये की राशि भी उपलब्ध करा दी गई है।

केन्द्र एवं राज्य की सरकार किसानों की हितैषी है- राज्यमंत्री श्री परमार

Image
शाजापुर जिले में एक लाख 38 हजार 521 किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि जमा शाजापुर-26 दिसम्बर2020 पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से 18 हजार करोड़ रूपये की राशि किसानों के खाते में अंतरित की गई। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण शाजापुर जिले की सभी जनपद पंचायतों के मुख्यालयों एवं ग्राम पंचायतों में किया गया। जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया का कार्यक्रम गुलाना तहसील में आयोजित हुआ। जिसमें प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री Inder Singh Parmar सम्मिलित हुए। शाजापुर जिले के एक लाख 38 हजार 521 कृषकों के बैंक खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2-2 हजार रूपये की राशि अंतरित की गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन भी उपस्थित थे। समारोह को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री श्री परमार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने सुशासन के उच्चतम मापदण्ड स्थापित किये हैं। पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा ग्रामीण विकास को महत्व देते हुए ग्र...

परेशान करने की नियत से लड़की ने बनाई अपनी ही सहेली की फर्जी इंटाग्राम आईडी ,इंदौर सायबर सेल ने आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर मोबाइल किया जप्त ।

Image
आरोपिया इंदौर के प्रतिष्ठीत स्कुल में पढती थी। फरियादिया एवं आरोपिया एक ही स्कुल में एक कक्षा में पढती थी ।  फरियादिया एवं आरोपिया दोनो दोस्त थी।   आपसी मनमुटाव की वजह से बदनाम करने के लिये बनायी फर्जी इंस्टाग्राम आईडी।  इंदौर 24 दिसंबर 2020 पुलिस अधीक्षक सायबर सेल इंदौर ने बताया कि विगत दिनों वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण सायबर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा फर्जी आईडीयों बनाने के संबंध में प्राप्त शिकायतों/अपराधों को गंभीरता से त्वरित निराकरण बाबत निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य में सायबर सेल इंदौर मे शिकायत क्रमांक 293/2019 दिनांक 24-08-2019 में आवेदिका रानी (परिवर्तित नाम) इंदौर ने एक शिकायत आवेदन पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्‍ति द्वारा उसकी फोटो का उपयोग कर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनायी गयी है।  शिकायत की गंभीरता को देखते हुए जांच उपरांत अपराध क्रमांक 350/19 धारा 66 सी आईटी एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की विवेचना निरीक्षक राशिद अहमद हमराह प्रआर प्रभाकर महाजन को सौपी गई । विवेचना में आज सायबर सेल द्वारा सदिग्ध प्रिया (परिवर्तित नाम) न...

स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत “कोविड 19 एवं उचित व्यवहार” वेबिनार का आयोजन

Image
इंदौर --23 दिसंबर 2020 भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान द्वारा दिनांक 16 से 31 दिसम्बर 2020 के दौरान आयोजित किये जा रहे “स्वच्छता पखवाड़ा-2020” के अंतर्गत आज दिनांक 23 दिसम्बर 2020 को “कोविड 19 एवं उचित व्यवहार” विषय पर वर्चुअल-ऑन लाइन माध्यम से ज़ूम एप्प पर वेबिनार आयोजित किया गया.  इस अवसर पर अतिथि वक्ता संस्थान के डॉ. बी.यू. दुपारे, प्रधान वैज्ञानिक द्वारा संस्थान में विगत वर्षो में स्वछता सम्बन्धी कार्यो बाबत अनुभव प्रस्तुत करते हुए वर्तमान में आ रही कोविड-19 बीमारी के संक्रमण को रोकने हेतु विभिन्न स्तरों पर स्वच्छता के महत्त्व को समझाया. उन्होंने कहा कि, यह वायरस संक्रमित व्यक्ति से उनके सांस की बूंदों से खांसने या छींकने की प्रक्रिया से या दूषित सतहों को छूने से फैलता है तथा कुछ घंटो से लेकर कई दिनों तक जीवित रहता हैं, अतः अपने घर, परिसर को स्वच्छ एवं संक्रमणरहित रखना चाहिए. साथ ही व्यक्तिगत स्वच्छता को अपनाकर इससे दूर रखने में सहायता मिलती हैं. इस वेबिनार के माध्यम से डॉ. दुपारे ने कोविड 19 से बचाव हेतु 4 सरल उपाय जैसे व्यक्तिगत स्वच्छता (साबुन से हाथ धोना), सामाजिक दूरी, मास्...

ख्रीस्त जयंती संदेश

Image
  इंदौर 23 दिसंबर 2020     दुनिया पिछले नौ महीनों के दौरान कोरोना वायरस से जूझ रही है। हमें अन्य लोगों से दूरी बनाए रखने के लिए कहा जाता है। कई लोग बीमार हो गए, कई मर गए हैं और कई प्रभावित हैं। राष्ट्रों की अर्थव्यवस्थाएं काफी तनाव में हैं। बड़ी संख्या में लोगों ने नौकरियां खो दी हैं और कठिनाइयों का सामना कर रहे है। सभी एक प्रभावी दवा या उपाय की इंतज़ार में हैं। मसीह के आने से पहले मनुष्य की ऐसी स्थिति थी। केवल अंतर यह है कि वह एक आध्यात्मिक वायरस था जिसे हम पाप कहते हैं। पाप के कारण ईश्वर और इंसान के बीच और इंसान और इंसान के बीच रिश्तों में दूरी बढ़ रही थी। सभी एक मसीहा की उम्मीद में थे जो हमें पाप से मक्त करेगा और रिश्ते की दूरी हटाएंगे । समय की पूर्णता में, अपनी प्रतिज्ञा पूरी करते हुए, पिता ईश्वर ने अपने पुत्र को हमारे की पूर्णता में, अपनी प्रतिज्ञा पूरी करते हुए, पिता ईश्वर ने अपने पुत्र को हमारे बीच भेजा जिसे यीशु नाम दिया गया था क्योंकि वह अपने लोगों को उनके पापो से मुक्ति दिलाने वाला है। खीस्त जयंती के दिन हम उनके जनम की याद करते है और आनंद मानते है। जब पाप क...

कैथोलिक धर्म प्रांत इंदौर के अधीनस्थ इंदौर क्रिश्चियन मीडिया फोरम द्वारा मीडिया सम्मेलन आयोजित।

Image
इंदौर--23 दिसंबर 2020 शहर के प्रसिद्ध रेड चर्च परिसर में  आज इंदौर क्रिश्चियन मीडिया फोरम द्वारा मीडिया सम्मेलन का आयोजन किया गया ।  मीडिया सम्मेलन में मीडिया कर्मियों को सम्बोधित करते हुए इन्दोर धर्म प्रांत के बिशप डॉ चाको ने कहा कि , कोरोना महामारी के कारण क्रिसमस के शुभ अवसर पर इंदौर धर्म प्रांत के समस्त चर्च 24 एवं 25 दिसंबर को श्रद्धालुओं के लिये बंद रहेंगें ओर 26 दिसम्बर को चर्च खोले जायेंगे इस दौरान चर्च में सोश्यल डिस्टेंस का पालन करना और मास्क पहनना अनिवार्य होगा ।बिशप डॉ चाको ने कहा कि ,क्रिसमस के अवसर पर ऑन लाइन प्रार्थना की व्यवस्था की गई है श्रद्धालुओं से निवेदन है कि ऑन लाईन प्रार्थना ओर दर्शन कर सकते है । फादर डॉ बाबू जोसेफ ने उपस्थित सभी मीडिया कर्मियों का स्वागत करते हुए उनको क्रिसमस की बधाई दी । फादर आंनद ने मीडिया कर्मियों से सभी का परिचय करवाया इस अवसर पर फादर एन्थोनी एवं सिस्टर निशा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रेड चर्च की सिस्टर्स ने धर्म गीत और हैप्पी क्रिसमस गीत का सुंदर गायन किया कार्यक्रम स्थल पर प्रभु यीशु के जन्म की सुंदर  झांकी बनाई गई और सुंदर ...

देपालपुर विधानसभा में सरदार पटेल भाजपा मंडल प्रशिक्षण वर्ग संपन्न

Image
देपालपुर -22 दिसम्बर 2020 देपालपुर विधानसभा के यसस्वी लोकप्रिय पूर्व विधायक श्री मनोज निर्भय सिंह जी पटेल के मार्गदर्शन में एवम संगठन के निर्देशानुसार भाजपा सरदार पटेल मंडल विधानसभा देपालपुर में  प्रशिक्षण वर्ग का द्वितीय दिवस का कार्यक्रम, वरिष्ठोंद्वारा मंडल कार्यकारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को पार्टी की रीती नीतियों एव से अवगत कराया गया।  एवम नवनियुक्त मंडल के पदाधिकारियों का स्वागत लोकप्रिय पूर्व विधायक श्री मनोजनिर्भय सिंह पटेल जी ने किया एवम संगठन एव पार्टी के कार्य एव सेवा के लिए मार्गदर्शन किये दोनों दिनों के  प्रशिक्षण वर्ग में पधारे मेरे सभी वरिष्ठ नेता मंडल के पदाधिकारि एव ऊर्जावान कार्यकर्ता एवम मातृशक्ति आप सभी हृदय से आभार प्रकट करते हुए आप सभी सफल कार्यक्रम का बधाई के पात्र हैं ।प्रशिक्षण वर्ग में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील जी शर्मा ,भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष संदीप पटेल ,महामंत्री धीरज पालीवाल , महामंत्री सन्नी तेजी , विवेक बाँझल,सोहन राठौर, नन्दकिशोर सोलंकी ,बाबा दीक्षित ,बाबू दादा , धन सिंह पंवार , जितेंद्र रघुवंशी सहित अनेक कार्यकर्ता गण उपस...

विधानसभा क्षेत्र 3 में 20 करोड़ की लागत की सड़क का भूमि पूजन संपन्न, सांसद शंकर लालवानी ने कहा -हम सबके लाडले नेता है आकाश विजयवर्गीय, उनके विजन से इंदौर की विकास रेखा साबित होगी ये सड़क"

Image
इंदौर - 18 दिसम्बर 2020 यह सड़क सिर्फ विधानसभा क्रमांक 3 को नहीं बल्कि पूरे इंदौर के विकास को एक नई दिशा देगी। ये जवाहर मार्ग को पागनीसपागा से नहीं जोड़ रही बल्कि खंडवा रोड़ के आईटी पार्क को सीधे सुपर कॉरीडोर से और ओंकारेश्वर को उज्जैन से जोड़ रही है इसलिए मैं इसे शहर की विकास रेखा कह रहा हूँ।ये बात सांसद श्री शंकर जी लालवानी ने आज जवाहर मार्ग में सड़क के भूमि पूजन समारोह में कही। इस अवसर पर युवा विधायक   श्री आकाश विजयवर्गीय सहित कई  कार्यकर्ता उपस्थित थे। 20 करोड़ की लागत से बनने वाली इस सड़क के भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए श्री लालवानी ने विजयवर्गीय की खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि आकाश जी बहुत विनम्रता से विकास कार्यों के लिए लगे रहते है इसलिए वे भाजपा में सबके लाडले है। वे हमारे भविष्य के नेता है इसलिए मुख्यमंत्री भी उन्हें किसी कार्य के लिए ना नहीं कह पाते।  कार्यक्रम को क्षेत्रीय विधायक आकाश जी विजयवर्गीय ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि निर्माण के बाद ये अकेली शहर के कई क्षेत्रों में ट्रैफिक के दबाव को कम कर कनेक्टिविटी को बेहतर बना देगी। इससे खंडवा रोड़ ...

इंदौर के एरोड्रम क्षेत्र में हुए सनसनीखेज दोहरे अंधेकत्ल का, पुलिस ने 12 घंटे में किया खुलासा। पुलिस आरक्षक की उसकी पत्नी सहित की गई थी, नृशंस हत्या। नाबालिक बेटी ने ही अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर दिया, अपने माता पिता की हत्या को अंजाम।

Image
पुलिस की तत्परता से मात्र 12 घंटे में आरोपी को घटना में प्रयुक्त हथियार सहित किया गिरफ्तार। इंदौर -दिनांक 18 दिसंबर 2020- थाना एरोड्रम पर कल दिनांक 17 दिसंबर को  सूचना प्राप्त हुई थी कि रुकमणी नगर में एक घर में दंपत्ति की नृसन्स हत्या कर दी गई है तथा ताला बाहर से लगा हुआ है। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी सीएसपी एडिशनल एसपी, एसपी तथा डीआईजी इंदौर शहर घटनास्थल पर पहुंच घटनास्थल का मुआयना किया गया। घटना सनसनीखेज गंभीर तथा अज्ञात अंधे कत्ल की थी यह पुलिस के लिए अत्याधिक चुनौतीपूर्ण घटना थी।  घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन श्री योगेश देशमुख द्वारा त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देश दिए गए। उसके परिपालन में डीआईजी इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र तथा पुलिस अधीक्षक श्री विजय खत्री द्वारा अति पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन- 2 डॉ प्रशांत चौबे, नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री जयंत राठौर तथा थाना प्रभारी श्री राहुल शर्मा के नेतृत्व में प्रथक प्रथक प्रथक टीमें गठित कर उन्हें योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।  उक्त टीमों के द्...

एसटीएफ इन्दौर को मिली बडी सफलता , फर्जी एडवायजरी कंपनी मैक्स इंडिया द्वारा 10 लाख रुपये की धोखाधडी कर करीब डेढ वर्ष से फरार रुपये 10 हजार का ईनामी आरोपी राकेश को किया गिरफ्तार

Image
इंदौर -- 18 दिसम्बर 2020  श्री विपिन माहेश्वरी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.टी.एफ. म.प्र. ने समस्त पुलिस अधीक्षक एवं एसटीएफ के अधिकारियों कर्मचारियों को संगठित अपराध में संलिप्त आरोपियों एवं संदेहियो की सूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था,जिनके निर्देश के परिपालन में , पुलिस अधीक्षक एस टी एफ इंदौर श्री मनीष खत्री ने बताया कि ,निरीक्षक एम.ए. सैयद को विशवस्त मुखबिर से सूचना मिली कि थाना एसटीएफ भोपाल के अपराध क्रमांक 18/2019 में लंबे समय से फरार चल रहा आरोपी राकेश उर्फ रवि पिता सत्यनारायण शर्मा उम्र 28 साल निवासी ग्राम बिल्लू तहसील पर्वतसर जिला नागौर, राजस्थान हाल बंगाली चौराहा इन्दौर का रिंगरोड पर अपने किसी परिचित से मिलने के लिए आने वाला है जिस पर आरोपी की थाना एसटीएफ भोपाल के अपराध में आवश्यकता होने से उसको पकडने के लिए एसटीएफ इकाई से निरीक्षक एम.ए. सैयद के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मलय महंत, प्रधान आरक्षक श्रीकृष्ण बोर्डे, आरक्षक विवेक द्विवेदी, आरक्षक राहुल रमनवाल, आरक्षक हेमंत वर्मा एवं आरक्षक चालक भीषमपाल सिंह की टीम के साथ आरोपी रवि उर्फ राकेश की तलाश हेतु  रिंगर...

इंदौर में सड़े गले आलू से चिप्स बनाने वाली फैक्ट्री को आज जिला प्रशासन ने बुलडोजर से ढहाया

Image
इंदौर 16 दिसम्बर 2020  सड़े गले आलू से चिप्स बनाने वाली फैक्ट्री को आज जिला प्रशासन द्वारा ढहा दिया गया। मध्यप्रदेश में संभवत: यह पहली कार्यवाही है, जिसमें मिलावट करने वाले की फैक्ट्री नेस्तानाबूत की गई है। गत दिनों जिला प्रशासन द्वारा सांवेर रोड में अवंतिका नगर स्थित साँवरिया फ़ूड प्रॉडक्ट पर छापामार कार्यवाही कर सड़े आलू से चिप्स बनाने और नॉन एडिबल हाईड्रो पावडर का इस्तेमाल करने के कारण करीब डेढ़ हजार क्विंटल सड़ा आलू और केमिकल बरामद किया गया था। आज प्रशासन द्वारा इस फैक्ट्री के रिमूव्हल की कार्यवाही की गई। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि मिलावट को लेकर राज्य शासन बहुत गंभीर है। मुख्यमंत्रीजी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि मिलावटखोरों पर सख्त कार्यवाही की जाये। उन्होंने बताया कि आज प्रशासन ने जो रिमूव्हल की कार्यवाही की है, वह आलू के चिप्स बनाने की फैक्ट्री थी, जिसमें फैक्ट्री संचालक सड़े गले आलू से चिप्स तैयार करते थे और सड़े गले आलू को नॉन एडिबल हाइड्रो पावडर से धोते थे, जो कि स्वास्थ्य के लिए घातक है। पैकिंग चिप्स को एसआरडी चिप्स के नाम से मार्केट में बेचा जाता था। इसकी कीम...

किसान उत्पादक सहकारी संस्थाओं के पंजीयन के लिये कृषकों को प्रोत्साहित करेंगे - मंत्री डॉ. भदौरिया

Image
सहकारिता विभाग द्वारा किसान उत्पादक सहकारी संस्थाओं के गठन हेतु दिशा - निर्देश जारी   भोपाल : बुधवार, दिसम्बर 16, 2020,  सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा है कि भारत सरकार के कृषि एवं सहकारिता मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा किसान उत्पादक सहकारी संस्था (एफपीओ) के राज्य के सहकारिता अधिनियमों में पंजीयन हेतु निर्देश प्रदान कर विस्तृत कार्य योजना जारी की गई है। उन्होंने कहा कि किसान उत्पादक सहकारी संस्था के गठन हेतु मध्यप्रदेश सहकारिता अधिनियम 1960 के सुसंगत प्रावधानों के अनुरूप मॉडल बायलॉज का निर्माण किया गया है तथा सभी संयुक्त आयुक्त, उप आयुक्त व सहायक आयुक्त को निर्देशित किया गया है कि वे मैदानी स्तर पर कृषक संगोष्ठी आयोजित कर कृषकों को किसान उत्पादक सहकारी संस्थाओं के पंजीयन के लिये प्रोत्साहित करें। मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा कि मध्यप्रदेश एक कृषि प्रधान राज्य है तथा कृषकों के सामाजिक आर्थिक विकास में सहकारिता का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कृषकों को आत्मनिर्भर बनाने व संगठित रूप से कृषि सेवाओं की उपलब्धता, विपणन व नई तकनीकों के अंगीकार करने में सहका...

जब तक देश में प्रधानमंत्री मोदीजी है तब तक कोई एमएसपी नहीं हटा सकता-धर्मेन्द्र प्रधान , व्यापारियों की तरह अपनी फसल का मूल्य तय करने का अधिकार किसानों को है - कैलाश विजयवर्गीय , कांग्रेस भय और भ्रम की राजनीति कर रही है - नरोत्तम मिश्रा

Image
इंदौर 16 दिसम्बर,2020/भारतीय जनता पार्टी के विशाल संभागीय किसान सम्मेलन की शुरूआत भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, केबिनेट मंत्री म.प्र. शासन श्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व सांसद व वरिष्ठ नेता श्री कृष्णमुरारी मोघे, संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा, नगर  अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, कार्यक्रम प्रभारी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान, प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार, विधायक रमेश मेंदोला, सांसद शंकर लालवानी, सांसद छतरसिंह दरबार, गुमानसिंह डामोर, सुमेरसिंह सोलंकी, गजेन्द्र पटेल, केबिनेट मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, विजय शाह, प्रेमसिंह पटेल, विधायक महेन्द्र हार्डिया, मालिनी गौड़, तुलसीराम सिलावट, आकाश विजयवर्गीय, सुदर्शन गुप्ता, जीतू जिराती, रंजना बघेल, मनोज पटेल, मधु वर्मा, उमेश शर्मा, सूरज कैरो और प्रेमनारायण पटेल ने की।  सम्मेलन को संबोधित करते हुए केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्र...

वोकल फ़ॉर लोकल केवल नारा नहीं हमें इसे जीवन में चरितार्थ करना है: सांसद श्री सोलंकी

Image
शाजापुर 16/12/2020 /आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए हमें  केवल हमारे स्थानीय उत्पादों को खरीदने के अलावा छोटे कामगारों को काम देने की आवश्यकता है। वोकल फॉर लोकल केवल नारा बन  कर नहीं रहे।  बल्कि इसे राजनेता,व्यापारी,समस्त जनप्रतिनिधि और आमजन भी इसे जीवन में उतारे तभी हमारा आत्मनिर्भर भारत का संकल्प साकार हो सकेगा। और विश्व के मानचित्र पर भारत एक सशक्त राष्ट्र बन कर खड़ा हो सकेगा। यही भारत माता को परम वैभव पर ले जाने का सबसे सुगम मार्ग है। जो हमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दिखाया है। वीआईपी कल्चर को छोड़कर हमें आमजन से जुड़ना होगा तभी वह हमारे वह अपने दुख दर्द हमसे बांट सकेंगे। उक्त बातें क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने गत दिवस शाजापुर नगर प्रवास के दौरान  कहीं एवं अपना वाहन छोड़कर टैक्सी से शहर के कुछ स्थानों पर सौजन्य भेंट के लिए पहुंचे। श्री सोलंकी ने शाजापुर की तंग गलियों को देखते हुए लगने वाले जाम से आमजन को होने वाली परेशानी को देखते हुए अपना वाहन भाजपा कार्यालय में छोड़कर एक टैक्सी लेकर शहर के विभिन्न स्थानों पर पह...