राज्य मंत्री श्री परमार ने "परिवेदना निवारण प्रबंधन प्रणाली" का शुभारंभ किया

अब ऑनलाइन दर्ज हो सकेंगी शिकायतें भौपाल --29 दिसम्बर 2020 स्कू ल शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री इन्दर सिंह परमार ने शिक्षक और विभागीय कर्मचारियों की शिकायत दर्ज करने की ऑनलाइन ' परिवेदना निवारण प्रबंधन प्रणाली' का शुभारंभ किया। श्री परमार ने कहा कि सुशासन की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारे सभी शिक्षक और कर्मचारी अपनी व्यक्तिगत और विभागीय शिकायतें ऑनलाइन दर्ज कर सकेंगे। उन्हें अब ब्लॉक या जिला कार्यालय में चक्कर नहीं काटने होंगे और न ही किसी अन्य शिकायत पोर्टल पर जाने की आवश्यकता होगी। श्री परमार मंत्रालय में ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से स्कूल शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों शिक्षकों, प्राचार्यों और कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। श्री परमार ने कहा कि विद्यालयों को स्वच्छ और आकर्षक बनाएं। इससे शासकीय शालाओं के प्रति विद्यार्थियों में आकर्षण और शिक्षा प्राप्त करने के लिए ललक उत्पन्न होगी। उन्होंने भोपाल संभाग के विद्यालयों को आकर्षक बनाने की कार्ययोजना और जबलपुर संभाग की पहल ' मेरी शाला मेरी जिम्मेदारी ' के तहत किए गए प्रयासों को सराहा। उन्होंने सभी स...