इंश्योरेंस पॉलिसी रिनुअल एवं लेप्स हो चुकी इंश्योरेंस पॉलिसी को जीवित करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दिल्ली ;ओखलाद्ध स्थित कॉल सेंटर पर राज्य साइबर सेल इंदौर ने मारे छापे में तीन गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस रिमाण्ड में मध्यप्रदेश एवं अन्य प्रदेशों के करोडों के ठगी के मामले किये उजागर।


1. शुरूआती जाॅच में आरोपियों से मिले डाटा में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के 86 से ज्यादा लोगों को ठगी के लिये किया था, टारगेट। 

2. आरोपीगण अपने आप को गवर्निंग बाॅडी आॅफ इंश्योरेंस काउंशल, आर0बी0आई0, आई0आर0डी0ए0 एवं विभिन्न बीमा कम्पनी के उच्च पदाधिकारी बताकर करते थे, ठगी। 

3. आरोपीगण पीडितों के साथ ठगी कर उनका डाटा अन्य संबंधित गिरोह को बैच देते थे।

4. आरोपीगणों ने दिल्ली के ओखला, नोयडा, फरिदाबाद में इस तरह के कई इंश्योरेंस, इन्वेस्टमेंट एवं लाॅटरी फ्राॅड काॅल सेंटर होने की दी जानकारी।

5. यह काॅल संेटर पीडितों का डाटा, फर्जी बैंक खाते नम्बर एवं मोबाइल सीम का करते है, एक-दूसरे से आदान-प्रदान। 

6. गिरफ्तार आरोपियो के गिरोह द्वारा नागपुर, मथुरा, पटियाला, हैदराबाद, राजगढ, रायसेन के पीडितों से लगभग चार करोड रूपयों की कर चुके है, ठगी।

7. वर्ष 2018 में तीनों आरोपी इसी तरह के अपराध में पटियाला एवं हैदराबाद में हो चुके है, गिरफ्तार। 

8. आरोपियों द्वारा ठगी के रूपयों से खरीदी महिन्द्रा स्कारपियो, हुण्डई आई 20 कार पुलिस ने की जप्त। 

9. यह गिरोह उम्रदराज लोगों को करते थे, टारगेट। 

10. गिरोह का सरगना प्रदीप प्रसाद ठगी के रूपयों से गिरोह के सदस्यों को करता था, गोवा, शिमला, मनाली में करवाता था, अयासियां।


इंदौर 27/11/20 - सायबर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अपराधों के तत्काल निकाल करने के संबंध में हाल में किए गए दिशा निर्देशों के पालन में कि गई कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इंदौर श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि आवेदक प्रमोद वांकणकर द्वारा एक लिखित शिकायत आवेदन दिया गया था । जिसमें उनके द्वारा बताया गया था कि उनके साथ लेप्स बीमा पॉलिसी का पैसा वापस दिलाने के नाम पर 23 लाख 62 हजार रूपयें की गठी की गई है । शिकायत जांच हेतु निरीक्षक अंबरीश मिश्रा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठीत की गई । उक्त शिकायत जांच पर अपराध क्रमांक 109ध्19 पंजीबद्ध किया गया । प्रकरण में अभिषेक दीवान एवं हरिश दीवान की पिछले वर्ष सितंबर 2019 में गिरफ्तारी की जाकर प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी प्रदीप प्रसादए सुमित मलिक तथा आत्मदेव की गिरफ्तारी की जाकर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा प्रदेश के राजगढ, सिहोर, रायसेन, सागर, रीवा एवं प्रदेश के बाहर हैदराबाद, पटियाला, नागपुर, मथूरा के पीडितों से भी ठगी करना बताया। आरोपियों से पुलिस द्वारा ठगी के रूपयों से खरीदी गई एक महिन्द्रा स्कारपियो, एक हुण्डई आई 20 कार जप्त की गई। आरोपियों को पुलिस रिमाण्ड अवधि समाप्त होने पर माननीय न्यायालय में पेश करने पर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। 

गिरफ्तार आरोपी के नाम पता  

1. प्रदीप प्रसाद पिता राजेन्द्र प्रसाद उम्र 33 वर्ष निवासी. ळ .83 मेन मार्केट अली विहार सरीता विहार नई दिल्ली

 2. सुमित मलिक पिता गुलशन मलिक उम्र 25 वर्ष  निवासी.ए 13 तीसरा माला गली नंबर 3ए आईटी एक्सटेंशनए

 3द्धआत्मदेव पिता रामकिशन सिंह उम्र 28 वर्षए निवासी एच.35 अली विहार सरीता विहार नई दिल्ली

प्रकरण के आरोपियों की गिरफ्तारी करने में निरीक्षक अंबरिश मिश्रा, उनि0 जितेन्द्र चौहान, प्रआर. रामप्रकाश बाजपेई, प्रआर रामपाल पाल, प्रआर मनोज राठौड, आर. आशिष शुक्ला, आर0 रमेश भिडे, आर. गजेन्द्रसिंह राठौर आर. राहुल सिंह गौर. आर. विजय बड़ोदकर एवं आर दिनेश सौराष्ट्री की मुख्य भूमिका रही ।

Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए