फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील फोटो तथा कमेण्ट करने वाला आरोपी राज्य सायबर सेल इन्दौर की गिरफ्त में।
*.फरियादी तथा आरोपी दोनों एक ही कोचिंग से इन्दौर में रहकर कर रहे थे, सिविल जज परीक्षा की तैयारी। * फरियादिया ने अपनी सहेलियों के सामने आरोपी को किया था, बेईज्जत। *.बेईज्जती का बदला लेने की नियत से आरोपी ने फरियादियां के साथ की अश्लील चैट। *उक्त घटना में प्रयुक्त सिम व मोबाइल आरोपी से जप्त।
राज्य सायबर क्राइम पुलिस मुख्यालय भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अपराधों में तकनीक के दुरूपयोग के तत्काल निकाल करने के संबंध में हाल ही दिये गये निर्देशों के पालन में की गई कार्यवाही में राज्य सायबर सेल इन्दौर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनांक 17/09/2019 को आवेदिका तृप्ति परिवर्तित नाम निवासी भॅंवरकुआ, इन्दौर द्वारा राज्य सायबर सेल झोन इन्दौर को एक लिखित शिकायत आवेदन दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फर्जी इंस्टाग्राम आइडी से उसके साथ अश्लील चैट कर अश्लील फोटो भेजे जा रहे है। जिसकी जाॅच उपनिरीक्षक आशुतोष मिठास एवं आर0 विक्रान्त तिवारी को दी गई। शिकायत जाॅच पर से राज्य सायबर सेल झोन इन्दौर द्वारा अपराध क्रमांक 207/20 धारा 67, 67ए आईटी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना उप पुलिस अधीक्षक सृृष्टि भार्गव को दी गई। तकनीकी जानकारी के आधार पर संदिग्ध अमन पटेल निवासी साईं काॅलोनी सुहागी जबलपुर से पूछताछ करने पर बताया कि उसने फरियादिया से अपनी बेइज्जती का बदला लेने की नियत से फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो व चैट करना स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तारी कर व अपराध में प्रयुक्त मोबाइल व सिम जप्त कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। जहाॅ से माननीय न्यायालय के आदेश उपरान्त जेल दाखिल किया गया।
उक्त प्रकरण का खुलासा करने में उप पुलिस अधीक्षक सृष्टि भार्गव, उ0नि0 आशुतोष मिठास, उ0नि0 अम्बाराम बारूड़, आर0 विक्रान्त तिवारी, आर0 आशीष शुक्ला, म0आर0 निशा मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।
Comments
Post a Comment