शाजापुर के दुपाड़ा में शाला प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न

शाजापुर। गुरूवार 19 नवम्बर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुपाड़ा में शाला प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक शाला के विकास कार्यों को लेकर की गई। जिसमें बाउंड्रीवाल को बनवाना, कम्प्यूटर लैब का निर्माण, मैदान का सौंदर्यीकरण, वृक्षारोपण आदि के प्रस्ताव पर समिति द्वारा सहमति एवं स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में शाला के प्राचार्य दिनेश पालिवाल द्वारा अभिभावकों से अनेक बिंदुओं पर संवाद द्वारा चर्चा भी की गई। जिसमें डीजी लेप एवं 9वीं से 12वीं तक के रिविजन टेस्ट 2020-21 की समय सारणी एवं समीक्षा की गई। बैठक को शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष देवेंद्र राठौर के द्वारा सम्बोधित किया गया। आभार शिक्षक जगदीशचंद्र पाल ने माना। इस अवसर पर व्याख्याता बाबुलाल फुलेरिया, शिक्षक आशा शर्मा, दीपा यादव, सरोज जोशी, जाहिदा बी, धनपाल चंद्रवंशी, महेंद्र सिंह तोमर, सत्यनारायण पाटीदार एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए