एस.टी.एफ.इंदौर, खाद्य विभाग एवं जिला पुलिस बल इंदौर ने की पालदा इंदौर में हींग की फेक्टरी पर छापामार कार्यवाही की एवं लगभग 14 क्विंटल अपमिश्रित हींग तथा 31 क्विंटल हींग बनाने की सामग्री बरामद की ।

*स्थान का नाम- फेक्ट्री M.K. ट्रेडर्स, 87/1 हिम्मत नगर पालदा इंदौर, * फेक्टरी मालिक का नाम :- 1 जगदीश माखीजा पिता रमेश लाल माखीजा निवासी पैलेस कॉलोनी इंदौर 2 मुकेश माखीजा पिता रमेश लाल माखीजा निवासी पैलेस कॉलोनी इंदौर* जप्त सामग्री – 14 बोरी स्टार्च,  19 बोरी मेदा,  300 लीटर महाकोश-फोर्चून तेल, 125 किलो ग्लूकोस, 7 क्विंटल कम्पाउंड हींग, 6 क्विंटल प्रोसेस्ड हींग, 1 क्विंटल इन्दोरी हींग, 6 क्विंटल गोंद, 6.5 क्विंटल बारीक़ गोंद, केमिकल 20 किलो

इंदौर 26 नवम्बर 2020 माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर शासन द्वारा चलाये गये मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत  श्री विपिन माहेश्वरी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.टी.एफ. म.प्र. ने समस्त पुलिस अधीक्षक एवं एसटीएफ के अधिकारियों कर्मचारियों को गंभीर संगठित अपराधो में संलिप्त आरोपियों, दुर्लभ वन्य जीवो की तस्करी करने वाले, मिलावट वाली खाद्य सामग्रियों के व्यापार एवं उत्पादन करने वाले आरोपियों की सूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। इसी तारतम्य में एसटीएफ की समस्त टीमें संपूर्ण मध्यप्रदेश में विभिन्न अपराधियों की चेकिंग एवं दूसरे प्रदेश से प्राप्त जानकारियों वहां घटित अपराधों के विषय में सघन चेकिंग व सूचना प्राप्त कर कार्य कर रहे थे।

पुलिस अधीक्षक एस टी एफ इंदौर श्री मनीष खत्री ने बताया की एस टी एफ इंदौर के आरक्षक ओमवीर को सुचना प्राप्त हुई कि M.K. ट्रेडर्स, 87/1 हिम्मत नगर पालदा इंदौर में मिलावटी हींग बनाने का कारखाना संचालित किया जा रहा है सुचना से वरिष्ट अधिकारियो को अवगत करवाकर कार्यवाही हेतु निरीक्षक एम.ए. सैयद एसटीएफ इकाई प्रभारी के नेतृत्व में निरीक्षक श्रीकांत जोशी हेड कांस्टेबल झनक लाल, आर ओमवीर, आर सचिन भदोरिया, आर आशीष मिश्रा, आर प्रशांत परिहार, आर विष्णु यादव, आर विकास भूरिया की टीम बनाई गई एवं खाद्य विभाग इंदौर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री धर्मेन्द्र सोनी एवं जिला पुलिस बल इंदौर के श्री इन्द्रेश त्रिपाठी थाना प्रभारी भंवरकुआ को कार्यवाही की सुचना देकर इकाई से रवाना किया । एसटीएफ इंदौर एवं खाद्य विभाग इंदौर एवं जिला पुलिस बल इंदौर की टीम ने संयुक्त रूप से M.K. ट्रेडर्स, 87/1 हिम्मत नगर पालदा इंदौर में छापामार कर मिलावटी हींग बना रहे जगदीश माखीजा पिता रमेश लाल माखीजा निवासी पैलेस कॉलोनी इंदौर एवं मुकेश माखीजा पिता रमेश लाल माखीजा निवासी पैलेस कॉलोनी इंदौर की अभिरक्षा से लगभग 14 क्विंटल अपमिश्रित हींग तथा 31 क्विंटल हींग बनाने की सामग्री को फेक्टरी में ही पंचनामा बनाकर सील कर अलग अलग समग्री के सेम्पल अग्रिम कार्यवाही व जाँच हेतु हेतु खाद्य विभाग इंदौर खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री धर्मेन्द्र सोनी व उनकी टीम के सुपुर्द किया । पूछताछ में ज्ञात हुआ की फेक्ट्री मालिक की BK चेंबर सियागंज इंदौर में दुकान भी स्थित है । सराहनीय कार्य करने वाली एस.टी.एफ इंदौर की टीम - एसटीएफ ईकाई इन्दौर  प्रभारी  एम.ए. सैयद , निरीक्षक श्रीकांत जोशी, हेड कांस्टेबल झनक लाल, आर ओमवीर, आर सचिन भदोरिया, आर आशीष मिश्रा, आर प्रशांत परिहार, आर विष्णु यादव, आर विकास भूरिया । 




Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए