Posts

Showing posts from November, 2020

किसी भी कंपनी की साख और विश्वश्नीयता के लिए खतरा है फेक न्यूज़: प्रोफेसर भावना पाठक

Image
इंदौर 27 नवम्बर 2020 प्रेस्टीज प्रबंध शोध संस्थान के बी बी ए फैमली बिज़नेस विभाग द्वारा सूचना की इस महामारी से बचने के लिए 27, 2020 नवंबर को फैक्टशाला ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। दो घंटे चली इस कार्यशाला में फैक्टशाला ट्रेनर प्रोफेसर भावना पाठक ने बताया कि फेक न्यूज़ हर किसी के लिए घातक है, इतनी घातक की कभी  वो मॉब लिंचिंग का रूप ले लेती है तो कभी कोरोना वायरस की नकली  दवा बन कई लोगों को मौत के घाट उतार देती है। कोरोना वायरस की दवा तो देर सबेर आ ही जायेगी पर फेक न्यूज़ के इस वायरस से हमें न तो कोई मास्क बचा सकता है और न ही सेनेटाइज़र। इससे बचने का एक ही उपाय है "मीडिया लिटरेसी।" हाल ही में सोशल मीडिया पर एक जानी मानी ज्वेलरी कम्पनी का फेक वीडियो ये कहते हुए वायरल हुआ की उस कंपनी में सोने के गहनों में मिलावट होने के कारण उसके एक सेंटर पर पुलिस की रेड पड़ी, जब खबर की जांच पड़ताल हुयी तो पता चला वो पुलिस की रूटीन विजिट थी।  इसी तरह एक कंपनी के आटे में प्लास्टिक होने की बात खूब वायरल हुयी बाद में जांच में ये पाया गया की ग्लूटेन नामक प्रोटीन की वजह से आटे में इलास्टिसिटी थी न की प्ल...

इंदौर विधानसभा क्षेत्र 3 के विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा क्षेत्र में 65 लाख के विकास कार्यो का शुभारंभ एवं भूमिपूजन संपन्न

Image
इंदौर 27 नवम्बर 2020   (अमन जायसवाल) आज विधानसभा क्षेत्र-3 के लोकप्रिय विधायक आकाश विजयवर्गीय ने  65 लाख़  रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं शुभारंभ किया  प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 3 के जिसमें दुर्गा नगर गली नं.-1 रोड़ का भूमिपूजन, चितावद एवं त्रिवेणी नगर की रोड़ के विकास कार्य का शुभारंभ  क्षेत्रीय विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय के कर कमलों से संपन्न हुआ इस अवसर पर उनके अनेक समर्थक ओर जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

सभी निर्माण विभाग उत्तम गुणवत्तायुक्त संरचनाओं का निर्माण करें- राज्यमंत्री श्री परमार , राज्यमंत्री श्री परमार ने निर्माण विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की

Image
शाजापुर, 27 नवम्बर 2020/    सभी निर्माण विभाग सुनिश्चित करें कि उनके द्वारा निर्मित की जा रही संरचनाओं जैसे कि भवन, सड़क, तालाब, बैराज, जलाशय आदि उत्तम गुणवत्तायुक्त हो। उक्त निर्देश प्रदेश के स्कूल शिक्षा ( स्वतंत्र प्रभार ) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री इंदरसिंह परमार ने आज जिला मुख्यालय पर सभी निर्माण विभागों के अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय,  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाजापुर श्री एस.एल. सोलंकी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री यू.यू.  भि ड़े,   पूर्व मंडी अध्यक्ष शुजालपुर श्री कैलाश सोनी सहित विभिन्न निर्माण विभागों के अधिकारी मौजूद थे। राज्यमंत्री श्री परमार ने कहा कि भवन निर्माण के पश्चात आमतोर पर छत टपकने की सबसे ज्यादा शिकायत मिलती है। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि भवन निर्माण के दौरान ही छत की गुणवत्ता का ध्यान रखें। लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए राज्यमंत्री श्री परमार ने कहा कि शुजालपुर के चिकित्सालय की मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाए। कार्यपालन यंत्र...

इंश्योरेंस पॉलिसी रिनुअल एवं लेप्स हो चुकी इंश्योरेंस पॉलिसी को जीवित करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दिल्ली ;ओखलाद्ध स्थित कॉल सेंटर पर राज्य साइबर सेल इंदौर ने मारे छापे में तीन गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस रिमाण्ड में मध्यप्रदेश एवं अन्य प्रदेशों के करोडों के ठगी के मामले किये उजागर।

Image
1. शुरूआती जाॅच में आरोपियों से मिले डाटा में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के 86 से ज्यादा लोगों को ठगी के लिये किया था, टारगेट।  2. आरोपीगण अपने आप को गवर्निंग बाॅडी आॅफ इंश्योरेंस काउंशल, आर0बी0आई0, आई0आर0डी0ए0 एवं विभिन्न बीमा कम्पनी के उच्च पदाधिकारी बताकर करते थे, ठगी।  3. आरोपीगण पीडितों के साथ ठगी कर उनका डाटा अन्य संबंधित गिरोह को बैच देते थे। 4. आरोपीगणों ने दिल्ली के ओखला, नोयडा, फरिदाबाद में इस तरह के कई इंश्योरेंस, इन्वेस्टमेंट एवं लाॅटरी फ्राॅड काॅल सेंटर होने की दी जानकारी। 5. यह काॅल संेटर पीडितों का डाटा, फर्जी बैंक खाते नम्बर एवं मोबाइल सीम का करते है, एक-दूसरे से आदान-प्रदान।  6. गिरफ्तार आरोपियो के गिरोह द्वारा नागपुर, मथुरा, पटियाला, हैदराबाद, राजगढ, रायसेन के पीडितों से लगभग चार करोड रूपयों की कर चुके है, ठगी। 7. वर्ष 2018 में तीनों आरोपी इसी तरह के अपराध में पटियाला एवं हैदराबाद में हो चुके है, गिरफ्तार।  8. आरोपियों द्वारा ठगी के रूपयों से खरीदी महिन्द्रा स्कारपियो, हुण्डई आई 20 कार पुलिस ने की जप्त।  9. यह गिरोह उम्रदराज ...

विश्व-भर से घर बैठे भारत भवन का वर्चुअल भ्रमण कर सकेंगे कला रसिक , संस्कृति मंत्री सुश्री ठाकुर ने किया कला पंचांग और भारत भवन वर्चुअल टूर का लोकार्पण

Image
इंदौर  26  नवम्बर , 2020   (सुनील वर्मा)    देश में कला गतिविधियों में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले भारत भवन का कला रसिक अब विश्व के किसी भी कोने से वर्चुअल भ्रमण कर सकेंगे। संस्कृति ,  पर्यटन एवं आध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने आज भारत भवन भोपाल में मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक और पौराणिक स्थलों पर आधारित खूबसूरत जलरंग कला प्रदर्शनी का शुभारंभ करने के बाद कला पंचांग और भारत भवन वर्चुअल टूर का लोकार्पण किया। प्रमुख सचिव जनसम्पर्क ,  संस्कृति एवं पर्यटन श्री शिवशेखर शुक्ला ,  संचालक संस्कृति श्री अदिति कुमार त्रिपाठी भी मौजूद थे।    मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि संस्कृति विभाग अपनी गतिविधियों से कोविड- 19  की कठिनाईयों को चुनौती देते हुए लोगों को उमंग से भर सकता है। उन्होंने अभिनव शुरूआत के लिये प्रमुख सचिव श्री शुक्ला और वर्चुअल टूर का निर्माण करने वाले श्री हितेश आहूजा की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोविड- 19  की चुनौतियों के बीच यह अनोखी शुरूआत है ,  जिसमें दर्शक अपनी मर्जी से पूरे भारत भवन का भ्रमण कर जितना वक्त चाहें एक-ए...

एस.टी.एफ.इंदौर, खाद्य विभाग एवं जिला पुलिस बल इंदौर ने की पालदा इंदौर में हींग की फेक्टरी पर छापामार कार्यवाही की एवं लगभग 14 क्विंटल अपमिश्रित हींग तथा 31 क्विंटल हींग बनाने की सामग्री बरामद की ।

Image
*स्थान का नाम- फेक्ट्री M.K. ट्रेडर्स, 87/1 हिम्मत नगर पालदा इंदौर, * फेक्टरी मालिक का नाम :- 1 जगदीश माखीजा पिता रमेश लाल माखीजा निवासी पैलेस कॉलोनी इंदौर 2 मुकेश माखीजा पिता रमेश लाल माखीजा निवासी पैलेस कॉलोनी इंदौर* जप्त सामग्री – 14 बोरी स्टार्च,  19 बोरी मेदा,  300 लीटर महाकोश-फोर्चून तेल, 125 किलो ग्लूकोस, 7 क्विंटल कम्पाउंड हींग, 6 क्विंटल प्रोसेस्ड हींग, 1 क्विंटल इन्दोरी हींग, 6 क्विंटल गोंद, 6.5 क्विंटल बारीक़ गोंद, केमिकल 20 किलो इंदौर 26 नवम्बर 2020 माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर शासन द्वारा चलाये गये मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत  श्री विपिन माहेश्वरी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.टी.एफ. म.प्र. ने समस्त पुलिस अधीक्षक एवं एसटीएफ के अधिकारियों कर्मचारियों को गंभीर संगठित अपराधो में संलिप्त आरोपियों, दुर्लभ वन्य जीवो की तस्करी करने वाले, मिलावट वाली खाद्य सामग्रियों के व्यापार एवं उत्पादन करने वाले आरोपियों की सूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। इसी तारतम्य में एसटीएफ की समस्त टीमें संपूर्ण मध्यप्रदेश में विभ...

फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील फोटो तथा कमेण्ट करने वाला आरोपी राज्य सायबर सेल इन्दौर की गिरफ्त में।

Image
*.फरियादी तथा आरोपी दोनों एक ही कोचिंग से इन्दौर में रहकर कर रहे थे, सिविल जज परीक्षा की तैयारी। *  फरियादिया ने अपनी सहेलियों के सामने आरोपी को किया था, बेईज्जत।  *.बेईज्जती का बदला लेने की नियत से आरोपी ने फरियादियां के साथ की अश्लील चैट।  *उक्त घटना में प्रयुक्त सिम व मोबाइल आरोपी से जप्त।   राज्य सायबर क्राइम पुलिस मुख्यालय भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अपराधों में तकनीक के दुरूपयोग के तत्काल निकाल करने के संबंध में हाल ही दिये गये निर्देशों के पालन में की गई कार्यवाही में राज्य सायबर सेल इन्दौर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनांक 17/09/2019 को आवेदिका तृप्ति परिवर्तित नाम निवासी भॅंवरकुआ, इन्दौर द्वारा राज्य सायबर सेल झोन इन्दौर को एक लिखित शिकायत आवेदन दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फर्जी इंस्टाग्राम आइडी से उसके साथ अश्लील चैट कर अश्लील फोटो भेजे जा रहे है। जिसकी जाॅच  उपनिरीक्षक आशुतोष मिठास एवं आर0 विक्रान्त तिवारी को दी गई। शिकायत जाॅच पर से राज्य सायबर सेल झोन इन्दौर द्वारा अपराध क्रमांक 207/20 धारा 67, 67ए आईटी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचन...

इन्दोर में 586 नए कोरोना मरीज 39 मरीज रिपीट हुये है

Image

इंदौर में रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक अत्यन्त आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें - नागरिकों से अपील

Image
इंदौर  22  नवम्बर  2020  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने इंदौर के नागरिकों से अपील की है कि वे रात्रि  10  बजे से सुबह  6  बजे के बीच अत्यन्त आवश्यक कार्य होने पर ही निकलें। इंदौर नगर निगम सीमा क्षेत्र में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा- 144  के अन्तर्गत रात्रि  10  बजे से सुबह  6  बजे तक दुकानें एवं अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखने के आदेश दिये गये हैं।  इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार नागरिकों से अपील की गई है कि अत्यन्त जरूरी होने पर ही इस समयावधि में बाहर निकलें। यह प्रतिबंध उद्योगों पर लागू नहीं है। नागरिकों से आग्रह किया गया है कि मास्क का उपयोग करें। मास्क का उपयोग नहीं किये जाने की स्थिति में जुर्माना लगाया जा सकेगा एवं वैधानिक कार्यवाही की जा सकेगी। उक्त संबंधी में जारी आदेश के अनुसार कक्षा एक से  8  तक जिले के समस्त स्कूल  31  दिसम्बर  2020  तक बंद रहेंगे। कक्षा  9  से  12  तक के स्कूली विद्यार्थी स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशो...

गौ-सेवा में संलग्न सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों और संत समाज से चर्चा कर मध्यप्रदेश में गौ पालन की बनेगी नई नीति - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

Image
 गौ-अभ्यारण्य सालरिया में मुख्यमंत्री ने गौ-सेवा में संलग्न विभिन्न           संस्थाओं और संत समाज के साथ चर्चा कर लिए सुझाव आगर मालवा 22 नवंबर 2020 सुसनेर (सुनील वर्मा)   गौ-सेवा में संलग्न सभी प्रमुख समाजसेवी संगठनों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा संत समाज से चर्चा कर मध्यप्रदेश में नई नीति बनायी जाएगी। गौ-अभयारण्य सालरिया को एक आदर्श स्वरूप में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज आगर-मालवा जिले के गौ-अभयारण्य सालरिया में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों और संत समाज से इस संबंध में चर्चा की और उनके सुझाव प्राप्त किए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि गौ माता की सेवा और इससे आज की नयी पीढ़ी को जोड़ने के लिए गौ पर्यटन की नीति बनायी जाएंगी और सुविधाएं बढ़ायी जाएंगी। उन्होंने बैठक में उपस्थित देश के विभिन्न हिस्सों से आये संस्थाओं के प्रतिनिधियों और संत समाज के समक्ष यह प्रस्ताव रखा कि मध्यप्रदेश में स्थापित विभिन्न गौ-शालाओं के संचालन के लिए क्या स्वयंसेवी संस्थाओं को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज गोप...

आज का इंदौर कोरोना अपडेट नए पॉजिटिव 546

Image
दो गज की दूरी और मास्क ही है जरूरी

इंश्योरेंस पॉलिसी रिनुअल एवं लेप्स हो चुकी इंश्योरेंस पॉलिसी को जीवित करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दिल्ली (ओखला) स्थित कॉल सेंटर पर राज्य साइबर सेल इंदौर ने मारा छापा तीन आरोपी गिरफ्तार

Image
(दिनांक 21.11.2020)   कॉल सेंटर पर रेड के दौरान एक दर्जन               युवक युवतियां कर रहे थे काम ।   इंदौर साइबर सेल ने अपराध क्रमांक 109/19 धारा 420, 419,120बी, आईपीसी 66सी, 66डी आईटी एक्ट में फरियादी प्रमोद वांकणकर के साथ इंश्योरेंस के नाम पर हुई 23 लाख की ठगी के प्रकरण में मारा छापा । •   दीवली के पहले सेल की टीम ने दिल्ली जाकर की थी आरोपियों की रेकी । •   प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने इंदौर उज्जैन सागर रायसेन के फरियादियों के साथ ठगी करना स्वीकार करा, मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में कर रहे हैं ठगी की वारदात । •   IRDA, RBI इंश्यूरेंस रेग्यूलेटरी अथॉरिटी आदि का नाम लेकर पीड़ितों को विशेषकर सीनियर सिटीजन को ठगते हैं आरोपीगण ।  •   गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी प्रदीप और उसका साथी सुमित मलिक तथा आत्मदेव हैदराबाद में 75 लाख रूपये की इंश्योरेंस ठगी में हो चुके हैं गिरफ्तार ।  •   अप. क्र.109/19 में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी अभिषेक दीवान भी मिला पुनः कॉल सेंटर पर सक्रिय, साइबर सेल उसकी जमानत जप्त कराने बाबत कर...

इंदौर में कोरोना का अब तक का एक दिन में सबसे बढ़ा आंकड़ा आज शहर में 492 नए मरीज मिले

Image

दिवगंत वरिष्ठ भाजपा नेता श्री कैलाश सारंग को श्रद्धांजलि अर्पित

Image
भोपाल - प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं के लिये पितृभाव रखने वाले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय कैलाश नारायण सारंग जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्री प्रभात झा

शाजापुर जिले में आज 09 कोरोना पाजीटिव मरीज मिले

Image
शाजापुर ,  1 9  नवंबर  2020/  प्राप्त जानकारी के अनुसार आज  19  नवंबर  2020  की स्थिति में जिले में कुल  1432  कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। जिले में अब तक  35096  सेम्पल लिए गए हैं ,  जिनमें से  34698  सेम्पल के परिणाम प्राप्त हुए ,  आज  353   सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे  09   व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसी तरह कुल पॉजिटिव मरीजों में से आज तक  1299   मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। साथ ही जिले में अब कुल  111  मरीज उपचाररत है जिनमें से  98   जिले में तथा 1 3   मरीज जिले से बाहर उपचार ले रहे है। जिले में अब तक कुल 22 मरीजों की मृत्यु हुई है।

शाजापुर के दुपाड़ा में शाला प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न

Image
शाजापुर। गुरूवार 19 नवम्बर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुपाड़ा में शाला प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक शाला के विकास कार्यों को लेकर की गई। जिसमें बाउंड्रीवाल को बनवाना, कम्प्यूटर लैब का निर्माण, मैदान का सौंदर्यीकरण, वृक्षारोपण आदि के प्रस्ताव पर समिति द्वारा सहमति एवं स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में शाला के प्राचार्य दिनेश पालिवाल द्वारा अभिभावकों से अनेक बिंदुओं पर संवाद द्वारा चर्चा भी की गई। जिसमें डीजी लेप एवं 9वीं से 12वीं तक के रिविजन टेस्ट 2020-21 की समय सारणी एवं समीक्षा की गई। बैठक को शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष देवेंद्र राठौर के द्वारा सम्बोधित किया गया। आभार शिक्षक जगदीशचंद्र पाल ने माना। इस अवसर पर व्याख्याता बाबुलाल फुलेरिया, शिक्षक आशा शर्मा, दीपा यादव, सरोज जोशी, जाहिदा बी, धनपाल चंद्रवंशी, महेंद्र सिंह तोमर, सत्यनारायण पाटीदार एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।

मध्यप्रदेश में गौ-केबिनेट के गठन का महत्वपूर्ण निर्णय, 22 नवम्बर को प्रथम बैठक आगर जिले के सालरिया गोअभ्यारण में

Image
मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रयासों से कृषि केबिनेट के मिले थे अनेक लाभ अब गौ पालकों के आर्थिक उत्थान का कदम    आगर-मालवा, 18 नवम्बर 2020/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में गौधन के संरक्षण और संवर्धन के लिए गौ-केबिनेट के गठन का निर्णय लिया है। इस केबिनेट में पशुपालन, वन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजस्व, गृह और कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग को शामिल किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि गौ-केबिनेट की प्रथम बैठक गोपाष्टमी के दिन 22 नवम्बर को आगर-मालवा में गौ अभ्यारण में आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कृषि क्षेत्र के विकास और किसानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए एकीकृत समेकित कृषि के महत्व को रेखांकित किया है। कृषि में खाद्यान्न के उत्पादन और कृषकों को फसलों का उचित मूल्य दिलाने के साथ गौ पालन की अहम भूमिका है। कृषि कार्य में संलग्न कृषकों को पशुपालन के लिए काफी समय मिलता है। गौ पालन की दिक्कतें दूर होंगी और इसे आर्थिक रूप से उपयोगी बनाने की दिशा में योजनाओं और कार्यक्रमों को गति मिलेगी। साथ ही गौधन के संरक्षण और संवर्धन...

`नहाय-खाय' से छठ महापर्व शुरू; आज होगा खरना छठ महापर्व की `श्रद्धा' कोरोना महामारी पर भारी

Image
इंदौर: आज  'नहाय-खाय'  के  साथ  चार  दिवसीय  छठ महापर्व  पुरे देश के साथ मालवांचल  में  भी  आरंभ  हो गया। छठ  व्रतधारियों  ने  इस  अवसर  पर  पूर्ण  धार्मिक  पवित्रता  एवं  निष्ठा  के  साथ  अपने- अपने  घरों  की  सफाई  कर, स्नान किया।  तत्पश्चात  पूर्ण  पवित्रता  के  साथ   घर  में  बने  शुद्ध  शाकाहारी  कद्दू,  चने  की  दाल, चावल  एवं अन्य  शाकाहारी  पदार्थों  से  बना  भोजन  ग्रहण किया। पहले दिन की पूजा के बाद से ही व्रतियों द्वारा नमक का त्याग कर दिया जाता है। छठ पर्व के दूसरे दिन बुधवार (19  नवंबर) को खरना मनाया जाएगा।  इस दिन व्रती दिन भर व्रत रख कर शाम को मिटटी के बने चूल्हे पर शाम को गन्ने के रस में बने हुए चावल की खीर के साथ दूध, चावल का पिट्ठा और घी चुपड़ी रोटी का प्रसाद भगवान सूर्य को भोग लगाएंगे और फिर इस प्रसाद को ग्रहण करे...

शाजापुर जिले में आज 7 कोरोना पाजीटिव मरीज मिले

Image
शाजापुर ,  18 नवंबर  2020/  प्राप्त जानकारी के अनुसार आज  18  नवंबर  2020  की स्थिति में जिले में कुल  1423  कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। जिले में अब तक  34747  सेम्पल लिए गए हैं ,  जिनमें से  34324  सेम्पल के परिणाम प्राप्त हुए ,  आज  267   सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे  07   व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसी तरह कुल पॉजिटिव मरीजों में से आज तक  1292   मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। साथ ही जिले में अब कुल  109  मरीज उपचाररत है जिनमें से  99   जिले में तथा 10   मरीज जिले से बाहर उपचार ले रहे है। जिले में अब तक कुल 22 मरीजों की मृत्यु हुई है।