ये चुनाव सांवेर का विकास, प्रगति और भविष्य तय करेगा- सिंधिया , कमलनाथ और दिग्विजयसिंह की जोडी ने प्रदेश का सत्यनाश किया

चन्द्रावतीगंज में सिलावट के पक्ष में ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसभा
इंदौर 27 अक्टूर,2020 (सुनील वर्मा) /भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, उपचुनाव प्रभारी विधायक रमेश मेंदोला, उपचुनाव सह प्रभारी इकबालसिंह गांधी, चुनाव संचालक मधु वर्मा और उपचुनाव संयोजक सावन सोनकर ने बताया कि सांवेर विधानसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी श्री तुलसीराम सिलावट के पक्ष में आज चन्द्रावतीगंज मे भाजपा वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनसभा को संबोधित किया।
जनसभा में प्रमुख रूप से सांसद शंकर लालवानी, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, विधायक रमेश मेंदोला, इकबालसिंह गांधी, मनोज पटेल, उमानारायण पटेल, उमेश शर्मा, गोविन्द मालू, सावन सोनकर, गोपालसिंह चौधरी, उमरावसिंह मौर्य, गुमानसिंह पंवार और सोनू देसाई उपस्थित थे।
जनसभा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ये चुनाव उपचुनाव नहीं है ये चुनाव सत्य और झूठा के बीच में अंतर पाने वाला चुनाव है, यह चुनाव विकास और प्रगति की लहर, हमारे क्षेत्र में प्रश्स्त करने का चुनाव है और इस चुनाव आपके सामने आपका ही बच्चा ही खड़ा हुआ तुलसीराम सिलावट के रूप में आपका ही लाल है, आपके घर का सदस्य है।
ये भ्रष्टाचार की कांग्रेस की सरकार जिन्होंने 15 महिने में वल्लभ भवन में बैठकर पैसे बनाने में व्यस्त थे, अब कमलनाथ और दिग्विजयसिंह चिंतित है कि अब हमारा क्या होगा। कमलनाथ एवं दिग्विजयसिंह की सरकार को मैंने धुल चटाई। कमलनाथ और दिग्विजयसिंह अब वोट के लिये निकले। 15 महिनों में कमलनाथ ने प्रदेश ही जगह नहीं निकले थे।
उपचुनावों का ज्यादा महत्व नहीं होता, लेकिन ये साधारण उपचुनाव नहीं है। इस पर देश की निगाहें टिकी हुई हैं। ये चुनाव आपका विकास, प्रगति और भविष्य तय करेगा। मध्यप्रदेश का भविष्य तय करेगा। इसलिए आप सब संकल्प लें कि आने वाली तीन तारीख को भारतीय जनता पार्टी को बड़े बहुमत से जिताकर अपनी और प्रदेश की चैतरफा प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेंगे और शिवराज जी के हाथ मजबूत करेंगे, उन्हें स्थाई मुख्यमंत्री बनाएंगे।
कमलनाथ के पास तुलसीराम सिलावट विकास और प्रगति की योजना लेकर जाते थे तो उनके चेहरे के दरवाजा बंद कर दिये जाते थे। 3 तारिख को कमलनाथ एवं दिग्वजियसिंह के चेहरा पर आप लोगों को दरवाजा बंद कर देना है।, तुलसीराम सिलावट अपने जीवन के अंत तक सांवेर व जनता की सेवा करता रहेगा।
शिवराजजी और सिंधिया एक हो गये है तो अब विकास डबल इंजन के साथ होगा। जबकि कांग्रेस के 40 साल के शासन में ना सड़क होती थी, ना बिजली होती थी, ना पानी होता था, लेकिन हमने अब सांवेर में पानी की समस्यां के निराकरण को मां नर्मदा का जल लेकर आये है और आने वाले दिनों में ट्रेन व मेट्रो भी शीघ्र ही आयेगी और ये विकास का अभी टेलर है 3 साल में सांवेर का ऐतिहसिक विकास होगा। यह चुनाव सिलावट का नहीं, सिंधिया और शिवराजसिंह का चुनाव है।
आपके सामने दो विकल्प है एक जो जोड़ी थी, जिन्होने मध्यप्रदेश का सत्यनाश किया जिन्होंन मध्यप्रदेश में ट्रांसफर उद्योग चलाया, अवैध उत्खनन को बढ़ावा दिया, अवैध शराब उद्योग चलाया है और दूसरी तरफ शिवराज व सिंधिया की जोडी जो विकास व प्रगति करने के लिये संकल्पबद्ध है।
आने वाले 3 नवम्बर को कमल के फूल की बटन को दबाकर तुलसीराम सिलावट को भारी मतों से विजयी बनाकर भाजपा की सरकार बनाये। इसका संकल्प सभा मेंं उपस्थित सभी लोगों को मुट्ठी बंद करके हाथों को उपर करके कराया गया।
सभा का संचालन जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर ने किया व आभार सोनू देसाई व जितेन्द्रसिंह आंजना ने माना।
सभा में राजाराम गोयल, श्रवणसिंह चावड़ा, डॉ. प्रभाकर पाटिल, महेश भदौरिया, प्रेम आंजना, मनोज पटेल, विरेन्द्रसिंह आंजना, धर्मवीरसिंह चौहान(बब्बी दरबार), महेश भदौरिया, सत्यनारायण डांगर, मेहरवानसिंह पंवार, जसवन्तसिंह नेता, मुकेश चौहान, जयसिंह चौहान, शैलु छाजेड़,रूपनारायण कुमावत, सुभाष पंवार, अजबसिंह पटेल, जीवनसिंह सोलंकी, महेश भगत, माखन जादौन, महेश भदौरिया, लोकेन्द्र प्रजापत, लोकेन्द्रसिंह भेरूसिंह, शंकरलाल आंजना, अर्जुनसिंह केसरसिंह, जितेन्द्र पटैल, जगदीश मंडेलेइ,र् सोमेश्वर चौधरी, संतोष चौधरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए