प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मन की बात करते है और कमलनाथ किसानों के हित की बात करते है--पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा
आगर मालवा-21/10/2020 (सुनील वर्मा) मध्यप्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री ओर वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री सज्जन सिंह वर्मा ने आज आगर विधानसभा के उप चुनाव के दौरान क्षेत्र के लगभग एक दर्जन ग्रामो का सघन दौरा किया और कांग्रेस प्रत्याक्षी विपिन वानखेड़े के समर्थन में जोरदार प्रचार किया।
श्री सज्जन वर्मा ने आज नरवर दाबड़िया गंगापुर उमरपुर बिजनाखेड़ी रनायरा नानुखेड़ा खेरिया सहित बड़ौद क्षेत्र के अनेक ग्रामों का सघन दौरा कर के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर मतदाताओं से उनको जिताने की अपील की ।श्री वर्मा ने कहा कि ,पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने अपने शासन काल मे किसानों मजदूरों महिलाओं ओर युवाओं के हित मे उल्लेखनीय कार्य किया और प्रदेश से भूमाफिया ओर अपराधियों का सफाया कर दिया लेकिन उनको अच्छे कार्यो को भाजपा पचा नहीं पाई और करोड़ो अरबो रुपये खर्च कर के उनकी लोकतांत्रिक ओर लोकप्रिय सरकार गिरा दी गयी ।श्री वर्मा ने अनेक गांवों में मत्तदाताओ को सम्बोधित कर के भाजपा की करनी ओर कथनी में अंतर बताया ।
श्री वर्मा के साथ कांग्रेस उम्मीदवार विपिन वानखेड़े ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष बाबू लाल यादव पूर्व सांसद नारायण सिंह आमलाबे विधायक गण महेश परमार मनोज चावल रामवीरसिंह सिकरवार तनोडिया दरबार रामलाल मालवीय गुड्डू लाला भेरू सिंह परिहार राजकुमार गोरे सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद थे ।
Comments
Post a Comment