देवास शहर कांग्रेस के द्वारा आज श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जाएगी , श्री वर्मा व श्री दुबे रहेंगे विशेष रूप से उपस्थित।
देवास = शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि शहर जिला कांग्रेस के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि व सरदार पटेल की जयंती सिविल लाइन स्थित श्री मति गांधी की प्रतिमा पर पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा एवं एआईसीसी के पर्यवेक्षक श्री प्रमोद दुबे की उपस्थिति में 31 आक्टोम्बर को सुबह 10 बजे मनाई जाएगी। कांग्रेस के समस्त वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से अपील है कि वे आवश्यक रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे । श्रीनाथ लेंगे आज बरोठा में कांग्रेस प्रत्याशी श्री बघेल के समर्थन में सभा ।। देवास = पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ 31 अक्टूबर को सुबह 11:30 बजे बरोठा में हाटपिपल्या विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राजीवीर सिंह बघेल के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि श्री नाथ के साथ सांसद श्री नकुल नाथ सांसद श्री विवेक तनखा आचार्य प्रमोद कृष्णन पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा भी सभा को संबोधित करेंगे। सभा कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित की गई है। क्षेत्र के सभी मतदाता भाइयों बहनों युवा साथियों एवं कांग्रेस जनों से अपील है कि वे सभा में उपस्थित रहकर सभा को सफल बनाएं ।
Comments
Post a Comment