Posts

Showing posts from October, 2020

सामाजिक बदलाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं जनसंचार माध्यम - प्रो. शर्मा , पत्रकार सम्मान समारोह एवं जनसंचार माध्यम और सामाजिक सरोकार पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी सम्पन्न 

Image
लॉकडाउन में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने के लिए विनय मिश्रा, दैनिक विनय उजाला सम्मानित इंदौर / नागदा 30 /10 /20  - राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना और मंत्रणा साहित्यिक संस्था, नागदा द्वारा जनसंचार माध्यम और सामाजिक सरोकार पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के हिंदी विभागाध्यक्ष एवं कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा थे।  आयोजन के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार श्री जी डी अग्रवाल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंत्रणा साहित्यिक संस्था, नागदा के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र कांठेड़ ने की। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेश रघुवंशी, श्री कैलाश सनोलिया, साहित्यकार डॉ. वीरेंद्र मिश्रा, इंदौर एवं डॉक्टर प्रभु चौधरी थे।  संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए लेखक एवं संस्कृतिविद् प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने कहा कि अपनी पहुँच और विस्तार में जनसंचार माध्यमों ने आज अपनी खास जगह बना ली है। भारतीय पौराणिक और ऐतिहासिक संदर्भ इस बात की ओर स्पष्ट संकेत करते हैं कि देवर्षि नारद, लव - कुश और संजय से लेकर मध्यकालीन समा...

शिवराज जी कह रहे हैं कि कमलनाथ पापी है, तो क्या मैंने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ कर ,माफिया और मिलावटखोरों के  खिलाफ अभियान चलाकर, क्या कोई पाप, गुनाह या गलती की ?: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

Image
भोपाल, 30 अक्टूबर 2020 (सुनील वर्मा)  मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र डांगी व अशोक नगर की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती आशा दोहरे के समर्थन में आज विशाल जनसभाओं को संबोधित किया।  भोपाल - शिवराज जी कह रहे हैं कि कमलनाथ पापी है तो क्या मैंने किसानों का कर्जा माफ कर, माफियाओ व मिलावटखोरो के खिलाफ अभियान चलाकर ,युवाओं को रोजगार देकर ,महिलाओं को सम्मान व सुरक्षा देकर, 100 रू. में 100 यूनिट बिजली देकर, कन्या विवाह की राशि बढ़ाकर, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि डबल कर, पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देकर, किसानों को आधी दर में बिजली देकर, गौशालाएँ बनाकर, प्रदेश की नई पहचान बनाकर क्या कोई पाप, गुनाह या गलती की? - 15 माह में मुझे काम करने के लिए सिर्फ साढ़े 11 माह ही मिले लेकिन इसमें भी हमने अपनी नीति और नियत का परिचय दिया। - शिवराज ने 15 वर्ष बाद जो प्रदेश हमें सौंपा वह किसानों की आत्महत्या, महिलाओं पर अत्याचार, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार में नंबर वन था। - हर क्षेत्र में चुनौती थी, कृषि क्षेत्र में भी चुनौती थी, किसानों ...

देवास शहर  कांग्रेस के द्वारा आज श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जाएगी , श्री वर्मा व श्री दुबे रहेंगे विशेष रूप से उपस्थित।   

Image
देवास = शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि शहर जिला कांग्रेस के द्वारा  पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि व सरदार पटेल की जयंती  सिविल लाइन स्थित श्री मति गांधी की  प्रतिमा पर पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा एवं एआईसीसी के पर्यवेक्षक श्री प्रमोद दुबे की उपस्थिति  में 31 आक्टोम्बर को  सुबह 10 बजे मनाई जाएगी।  कांग्रेस के समस्त वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों,  कार्यकर्ताओं से अपील है कि वे आवश्यक रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे । श्रीनाथ लेंगे आज बरोठा में कांग्रेस प्रत्याशी श्री बघेल के समर्थन में सभा ।। देवास = पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ 31 अक्टूबर को सुबह 11:30 बजे बरोठा में  हाटपिपल्या विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राजीवीर सिंह बघेल के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि श्री नाथ के साथ सांसद श्री नकुल नाथ सांसद श्री विवेक तनखा आचार्य प्रमोद कृष्णन पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह व...

कमलनाथ की सरकार गिरना उसमें कमलनाथ का अंहकार और दिग्विजयिंसह की राजनैतिक चतुराई जिम्मेदार है - कैलाश विजयवर्गीय

Image
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय की पत्रकार-वार्ता इंदौर 30 अक्टूबर,2020/(सुनील वर्मा) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजवर्गीय ने आज वार रूम मीडिया सेंटर होटल दिव्य पैलेस मालवा मिल चौराहा में सम्मानीय बंधुओं से पत्रकार-वार्ता में चर्चा करते हुए कहा कि परसों पाकिस्तान की संसद में मंत्री ने एक बयान में दिया कि पुलवामा की घटना हमारी कोम की सफलता है। मुझे बहुत अपसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि कांग्रेस के नेता ने जब पुलवामा की घटना हुई तब कहा था कि इसकी गंभीर जांच होना चाहिए यह एक षडयंत्र है और निश्चित रूप से उनके इस बयान को पाकिस्तान के अखबरों ने फ्रण्ट पेज पर छाप पर प्राथमिकता दी थी, वहां हीरों की तरह दिखाये गये थे। अभी-अभी बिहार चुनाव के दौरान तेजस्वीजी और राहुलजी एक ही मंच पर थे। उन्होंने बयान दिया कि प्रधानमंत्री मोदीजी जवाब दे कि चीन की सेना 1200 किलो मीटर अंदर कैसे आ गई। यदि हम सामान्य भुगोल जानते है तो 1200 किलो मीटर याने की दिल्ली के आसपास सेना आ चुकी होती। ऐसा राजनैतिक दल जो देश का सबसे पूरा दल ये जो दावा करता है कि इस देश में स्वतंत्रता हमने दिलवाई...

शरद पूर्णिमा के दिन काँग्रेस के कथित स्टार पर अमावस का साया - भाजपा  मीडिया प्रभारी गोविन्द मालू

Image
इंदौर 30 /10 /20 (सुनील वर्मा ) चुनाव आयोग ने नाथ की बदजुबानी पर लिया सही एक्शन शरद पूर्णिमा के दिन काँग्रेस के स्टार प्रचारक कमलनाथ पर आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल पर अमावस का साया पड़ गया।उनके पहले ही स्टार गर्दिश में थे, पहले  तो वे पार्टी के स्टार नहीं रहे। अब चुनाव आयोग ने स्टार प्रचारक से इसलिए हटाया कि जुबान ज्यादा चलाई और मुद्दे तो थे नहीं अनाप-शनाप ,आपत्तिजनक, अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने पर आचार संहिता का उल्लंघन आयोग ने माना।आयोग ने अपनी निष्पक्षता फिर प्रमाणित की। खनिज निगम के पूर्व उपाध्यक्ष और मालवा निमाड़ के भाजपा के मीडिया प्रभारी गोविन्द मालू ने कहा कि" आयटम और नालायक बोलने पर राहुल गाँधी ने उन्हें हिदायत दी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने समझाइश दी की माफी मांग लो, लेकिन कलकत्ता के व्यापारी देश के बिना उद्योग के उद्योगपति ने एक नहीं मानी, क्योंकि और कहने के लिए कुछ था नहीं, और भाषण भी क्या देते हार का आसन्न भय सन्निपाती स्थिति भी पैदा करता है इसलिए कुछ भी बोलने में आ जाता है। मालू ने कहा कि काँग्रेस के नेताओं को तानाशाही और तमाशे की ऐसी आदत हो गई कि उन्हें किसी सं...

जो भाजपा सिंधिया को अपना मुख्य चेहरा बता रही थी, उन्हें ही अपने संकल्प पत्र के मुख्य पृष्ठ से गायब किया ? संकल्प पत्र झूठ का पुलिंदा है: नरेंद्र सलूजा

Image
भोपाल 28, अक्टूबर, 2020 (सुनील वर्मा) मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि आज भाजपा ने 28 उपचुनाव वाले क्षेत्रों के लिए 28 संकल्प पत्र जारी किए हैं, इन संकल्प पत्रों के मुख्य पृष्ठ से ज्योतिरादित्य सिंधिया का फोटो गायब है। वह ज्योतिरादित्य सिंधिया, जिन्हें अभी तक भाजपा अपना मुख्य चेहरा बता रही थी, चाॅकलेटी चेहरा बता रही थी। उन्हें स्थान भी मिला है तो अतिरिक्त पेज पर ? यह सही है कि भाजपा में उनका थोड़ा सम्मान बढ़ा है पहले स्टार प्रचारकों की सूची में उन्हें दस नंबरी बनाया गया था, अब इस संकल्प पत्र की सूची मंे उन्हें नौ नंबरी बनाया गया है। कैलाश विजयवर्गीय के बाद उन्हें स्थान दिया गया है, नंदकुमार चैहान, प्रभात झा, गोपाल भार्गव जैसे नेताओं के साथ स्थान देकर यह बताया गया कि भाजपा में उनका कितना सम्मान है ? सलूजा ने बताया कि जिन सिंधिया के बारे में भाजपा कहती थी कि वह दूल्हा हैं, उनके चेहरे की बदौलत कांग्रेस की मध्य प्रदेश में सरकार बनी, ग्वालियर -चंबल में सबसे ज्यादा सीटें कांग्रेस उनके चेहरे की बदौलत जीती, उन्हीं सिंधिया को आज भाजपा ने गायब कर बत...

शिवराज सरकार के इशारे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ के  खिलाफ बनाए जा रहे झूठे केस- जीतू पटवारी

Image
इंदौर में सांवेर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी तुलसी राम सिलावट के इशारे पर काम कर रही पुलिस- जीतू पटवारी , जीतू पटवारी का आरोप भाजपा नेता कांग्रेस कार्यकर्ताओं को फोन कर धमका रहे, भाजपा में शामिल होने की कह रहे बात भोपाल/ इंदौर, 28 अक्टूबर 2020 (सुनील वर्मा) मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष, मीडिया विभाग अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का आरोप है कि राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा, पुलिस और प्रशासन का दुरुपयोग कर उप चुनाव लड़ना चाहती है। जीतू पटवारी ने कहा कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के इशारे पर पुलिस प्रशासन द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ तानाशाही रवैया अपनाकर उन पर फर्जी केस बनाए जा रहे है। जीतू पटवारी ने कहा कि हमारी मांग है कि निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर उप चुनावी के दौरान दर्ज झूठे मामलों का संज्ञान लें और निष्पक्ष कदम उठाएं। पूर्व मंत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ता पर झूठा मामला दर्ज किए जाने को लेकर बुधवार को कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ डीआईजी कार्यालय पहुंचकर विरोध दर्ज करवाया। जीतू पटवारी आरोप है कि भाजपा के एक नेता ने का...

प्रदेश कांग्रेस ने किया आरोप पत्र जारी . जनता की अदालत में शिवराज सिंह चैहान  पर घोटालों का आरोप-पत्र . सत्ता खरीदी के  सात महीने - सत्रह घोटाले

Image
मप्र विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह राहुल भैया, पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा एवं मप्र कांगे्रस के पूर्व अध्यक्ष अरूण यादव की संयुक्त पत्रकार वार्ता  भोपाल, 28 अक्टूबर 2020 भोली भाली सूरत और लच्छेदार भाषण और अपने आप को दीन-हीन तथा गरीब का बेटा बताकर शिवराज सिंह चैहान और उनके परिवार द्वारा भ्रष्टाचार करने की गाथा बहुत पुरानी है।  शिवराज सिंह चैहान के द्वारा किए गए घोटालों और भ्रष्टाचार के जीते जागते प्रमाण आज भी जमीन पर खड़े हैं और सरकारी फाइलों में देखे जा सकते हैं। विदिशा का वेयरहाउस, वहीं पर बनी हुई विशालकाय डेयरी, ससुराल गोंदिया में रिश्तेदारों की संपत्ति, पुत्रों की अमेरिका में पढ़ाई के खर्चे, भोपाल में भाइयों की संपत्ति, यह सब बातें शिवराज सिंह के तथाकथित ‘गरीब’ जीवन और उनके द्वारा किए गए घोटालों से जुड़ी जनश्रुतियाँ के हिस्से हैं और इतिहास में दर्ज हो चुके हैं । ये सब बातें कभी ना कभी विधानसभा की चर्चाओं में आयीं हैं और रिकार्ड में हैं। शिवराज सिंह का आचरण पाखंड और झूठ की पराकाष्ठा है । सात महीने पहले जब खरीद-फरोख्त के माध्यम से जनता की चुनी हुई सरकार गिराई ह...

ये चुनाव सांवेर का विकास, प्रगति और भविष्य तय करेगा- सिंधिया , कमलनाथ और दिग्विजयसिंह की जोडी ने प्रदेश का सत्यनाश किया

Image
चन्द्रावतीगंज में सिलावट के पक्ष में ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसभा इंदौर 27 अक्टूर,2020 (सुनील वर्मा) /भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, उपचुनाव प्रभारी विधायक रमेश मेंदोला, उपचुनाव सह प्रभारी इकबालसिंह गांधी, चुनाव संचालक मधु वर्मा और उपचुनाव संयोजक सावन सोनकर ने बताया कि सांवेर विधानसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी श्री तुलसीराम सिलावट के पक्ष में आज चन्द्रावतीगंज मे भाजपा वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में प्रमुख रूप से सांसद शंकर लालवानी, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, विधायक रमेश मेंदोला, इकबालसिंह गांधी, मनोज पटेल, उमानारायण पटेल, उमेश शर्मा, गोविन्द मालू, सावन सोनकर, गोपालसिंह चौधरी, उमरावसिंह मौर्य, गुमानसिंह पंवार और सोनू देसाई उपस्थित थे। जनसभा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ये चुनाव उपचुनाव नहीं है ये चुनाव सत्य और झूठा के बीच में अंतर पाने वाला चुनाव है, यह चुनाव विकास और प्रगति की लहर, हमारे क्षेत्र में प्रश्स्त करने का चुनाव है और इस चुनाव आपके सामने आपका ही बच्चा ही खड़ा हुआ त...

कांग्रेस झूठ की बैसाखी पर चल रही है- नरेन्द्रसिहं तोमर . पंजेवाले श्रीराम के द्रोही है- सुश्री उषा ठाकुर

Image
इंदौर/सांवेर 28 अक्टूबर,2020 (सुनील वर्मा) भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, उपचुनाव प्रभारी विधायक रमेश मेंदोला, उपचुनाव सह प्रभारी इकबालसिंह गांधी, चुनाव संचालक मधु वर्मा और उपचुनाव संयोजक सावन सोनकर ने बताया कि सांवेर विधानसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी श्री तुलसीराम सिलावट के समर्थन में आज केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने ग्राम धरमपुरी में जनसभा को संबोधित किया और भाजपा के संकल्प पत्र का विमोचन भी किया। जनसभा में प्रमुख रूप से सांसद शंकर लालवानी, सुश्री उषा ठाकुर, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, भाजपा प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट, चुनाव प्रभारी रमेश मेंदोला, प्रदेश उपाध्यक्ष सुदर्शन गुप्ता, इकबालसिंह गांधी, सावन सोनकर, बाबूसिंह रघुवंशी, गोविन्द मालू, उमेश शर्मा, सुभाष चौधरी, भारतसिंह चिमली, भगवान  परमार, शैलेष गिरजे, नरेन्द्र सरपंच, कंचनसिंह चौहान, सतीश मालवीय, अजयसिंह नरूका, विनोद चंदानी, सुरेश धनखेडी, गोविन्दसिंह पंवार, और मंडल अध्यक्ष सुमेरसिंह सोलंकी उपस्थित थे। केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने कहा कि इस सभा में आपके पास आशीर्वाद देने के लिये उपस्थित है तुल...

शिवराज बताये बुंदेलखंड पैकेज का क्या हुआ ,हमारी सरकार आने पर हम  व्यापम ,ई-टेंडर की तरह बुंदेलखंड पैकेज की पाई-पाई का भी हिसाब लेंगे - पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 

Image
टाइगर जिंदा है नहीं अब टाइगर तो शर्मिंदा है। भाजपा ने सिंधिया को दूल्हा तो बना लिया लेकिन दामाद कभी नहीं बनने देगी    भोपाल, 24 अक्टूबर 2020 (सुनील वर्म) प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा में कांग्रेस प्रत्याशी राम सिया भारती और अशोकनगर जिले की मुंगावली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया राम लोधी के समर्थन में विशाल जनसभाओ को संबोधित किया। इस अवसर पर उनके संबोधन के प्रमुख बिंदु - - हमारा भारत देश अनेकताओ व विभिन्नताओ वाला देश है, आजादी के बाद एक झंडे के नीचे सभी को एक रखने की चुनौती थी। - बाबा साहेब  आंबेडकर जी के सामने चुनौती थी कि वो एक ऐसा सविधान बनाये , जिसमें हर वर्ग के साथ न्याय हो। - बाबासाहेब ने ऐसा संविधान बनाया , जिसका आज पूरा विश्व सम्मान करता है। - उन्होंने संविधान में प्रावधान रखा था कि किसी भी विधायक-सांसद के निधन पर उपचुनाव होगा। - उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि देश में सौदेबाजी और बिकाऊ राजनीति के कारण भी उपचुनाव होंगे। - चुनाव तो प्रजातंत्र का उत्सव होते हैं लेकिन यह कैसा उत्सव? यह तो सौदेबाजी का उत्सव , बिकाऊ...

अमित शाह ने भाजपा को देश विदेश में दिया नया मुकाम - प्रभात झा 

Image
आलेख: गृह मंत्री अमित शाह जन्मदिन विशेष विस्मार्क जैसी संगठन कुशलता, चाणक्य जैसी राजनीतिक सिद्धहस्तता तथा राष्ट्रीय एकीकरण के प्रति अब्राहम लिंकन जैसी अटूट निष्ठा से सरदार पटेल ने भारत ही नहीं विश्व के राजनीतिक इतिहास में गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त किया। 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलीनीकरण करके भारतीय एकीकरण का निर्माण करना। वे विश्व के एकमात्र इतिहास पुरुष हैं जिन्होंने इतनी बड़ी संख्या में राज्यों का एकीकरण करने का अदम्य साहस दिखाया। आज वही स्थान भारतीय राजनीति में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान में देश के गृहमंत्री अमित शाह का है जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व में सदियों से अनसुलझी राम जन्म भूमि विवाद और दशकों से अनसुलझी धारा 370 की समस्या से देश को निर्बाध निजात दिलाया। अदम्य साहस,असीम शक्ति, मानवीय समस्याओं के प्रति व्यावहारिक दृष्टिकोण के साथ जिस प्रकार स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल ने निर्भय होकर नवजात स्वतंत्र भारत की कठिनाईयों का समाधान अद्भुत सफलता के साथ किया और भारतीय जनमानस में अमिट स्थान बनाया। व...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मन की बात करते है और कमलनाथ किसानों के हित की बात करते है--पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा

Image
आगर मालवा-21/10/2020 (सुनील वर्मा) मध्यप्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री ओर वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री सज्जन सिंह वर्मा ने आज आगर विधानसभा के उप चुनाव के दौरान क्षेत्र के लगभग एक दर्जन ग्रामो का सघन दौरा किया और कांग्रेस प्रत्याक्षी विपिन वानखेड़े के समर्थन में जोरदार प्रचार किया। श्री सज्जन वर्मा ने आज नरवर दाबड़िया गंगापुर उमरपुर बिजनाखेड़ी रनायरा नानुखेड़ा खेरिया सहित बड़ौद क्षेत्र के अनेक ग्रामों का सघन दौरा कर के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर मतदाताओं से उनको जिताने की अपील की ।श्री वर्मा ने कहा कि ,पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने अपने शासन काल मे किसानों मजदूरों महिलाओं ओर युवाओं के हित मे उल्लेखनीय कार्य किया और प्रदेश से भूमाफिया ओर अपराधियों का सफाया कर दिया लेकिन उनको अच्छे कार्यो को भाजपा पचा नहीं पाई और करोड़ो अरबो रुपये खर्च कर के उनकी लोकतांत्रिक ओर लोकप्रिय सरकार गिरा दी गयी ।श्री वर्मा ने अनेक गांवों में मत्तदाताओ को सम्बोधित कर के भाजपा की करनी ओर कथनी में अंतर बताया । श्री वर्मा के साथ कांग्रेस उम्मीदवार विपिन वानखेड़े ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष बाबू लाल यादव पूर्व सांसद...

शिवराज सरकार कृषि बिल को लेकर किसानों को दिग्भ्रमित कर रही है। श्री दुबे  , कृषि बिल किसानों को अपने खेत में मजदूर बनाने जैसा कदम।

Image
देवास  21/10/20 = केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी से लड़ने के उपाय ढूंढने के बजाय 5 जून को लोकसभा में तीन संशोधन विधेयक पारित कर देश के किसानों को गर्त में डालने की साजिश रची है। वही प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार बिल को लेकर किसानों से सच छुपा रही है ।जबकि देश के अनेक हिस्सों में इस बिल को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं ।उक्त बात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों  से चर्चा करते हुए एआईसीसी के पर्यवेक्षक एवं रायपुर नगर निगम के पूर्व महापौर वर्तमान में अध्यक्ष श्री प्रमोद दुबे ने कही इसी के साथ कहा कि तीनों बिल जो पारित हुए हैं उनमें पहला आवश्यक वस्तु अधिनियम कांट्रैक्ट फार्मिंग मूल्य आश्वासन एवं बंदोबस्त और सुरक्षा समझौता तीसरा कृषि उत्पादन व्यापार और वाणिज्य तीनों बिल के बनने से देश की कृषि उपज मंडी या लगभग बंद हो जाएगी तथा आवश्यक वस्तु आलू प्याज तेल जैसी वस्तुओं की जमकर कालाबाजारी होगी तथा दाम बढ़ने की सीमा नहीं रहेगी।।  इस कानून से छापेमारी की कार्रवाई समाप्त हो जाएगी तथा उद्योगपति जो अपने गोदाम में इन वस्तुओं को जब तक उसकी मर्जी तब तक रख सकेगा जिससे स्वाभाविक है कि उक्त उपज...

आज देशभर में उप चुनाव हो रहे हैं लेकिन मध्यप्रदेश में 28 में से  25 उपचुनाव किसी के निधन के कारण नहीं हो रहे हैं बल्कि सौदेबाजी  व बोली के कारण हो रहे हैं, भाजपा ने देश भर में प्रदेश  का नाम बिकाऊ राजनीति को लेकर कलंकित किया - पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 

Image
सिंधिया ने इसी मंच से किसान भाइयों को कर्ज माफी के सर्टिफिकेट  बांटे थे, आज झूठ परोस रहे है भोपाल, 21 अक्टूबर 2020 (सुनील वर्मा) प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव व शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी श्री हरीवल्लभ शुक्ला के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर ने संविधान बनाया था और उसमें प्रावधान किया था कि यदि किसी विधायक या सांसद का निधन हो जाता है तो उपचुनाव होंगे लेकिन उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि सौदेबाजी व बोली के कारण भी उपचुनाव होंगे ,उन्होंने इसका कोई प्रावधान उन्होंने नहीं रखा था। आज देश भर में उप चुनाव हो रहे हैं लेकिन मध्यप्रदेश में 28 उपचुनाव में से 25 उपचुनाव किसी के निधन के कारण नहीं हो रहे है बल्कि सौदेबाजी व बोली के कारण यह उपचुनाव हो रहे हैं, कैसा मध्य प्रदेश को कलंकित देशभर में भाजपा ने किया।प्रदेश की राजनीति को भाजपा ने बिकाऊ राजनीति बना दिया।वीरों की माटी ग्वालियर-चंबल को देशभर में बदनाम किया, इस अनैतिक राजनीति का ऐसा...

शिवराज ने सिंधिया की असीमित महत्वाकांक्षा का दोहन किया . कांग्रेस से सब कुछ मिलने के बाद भी सिंधिया की भूख नहीं मिटी - अजय सिंह राहुल

Image
बड़ा मलहरा के भगवा, बम्हौरी और रानीताल की सभा में बोले अजयसिंह भोपाल 21 अक्टूबर, 2020 (सुनील वर्मा) पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह ने आज बड़ा मलहरा में साध्वी रामसिया भारती के पक्ष में भगवा, बम्हौरी और रानीताल में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित कियाद्य उन्होंने कहा कि कमलनाथ एक असाधारण व्यक्ति हैं। जब वे मुख्यमंत्री के रूप में एक विकसित मध्यप्रदेश का सपना गढ़ रहे थे, जब उन्होंने बड़े बड़े काम शुरू किए तो शिवराज सिंह चैहान चिंता में पड़ गएद्य शिवराजसिंह और उनके लोगों के मन में अच्छी खासी चल रही कमलनाथ सरकार को गिराने का षड्यंत्र चलने लगा। उन्होने विचार किया कि कांग्रेस में ऐसा कौन व्यक्ति है जिसकी असीमित महत्वाकांक्षा हैद्य उन्हें सिंधिया के रूप में वह व्यक्ति मिल गया जिन्होने 22 विधायकों को साथ में लेकर कमलनाथ को धोखा दिया और सरकार गिरा दी। अजयसिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को वो सब कुछ दिया जो किसी को इतनी जल्दी नहीं मिलाद्य लेकिन सिंधिया की भूख ऐसी थी जो मिट नहीं रही थी। पहली बार सांसद बनते ही उन्हें केंद्र में मंत्री बना दिया गयाद्य उनकी हर बात पर अमल होता था, सोनिय...