यूनिक हॉस्पिटल में शव को ठीक ढंग से नहीं रखे जाने की घटना की होगी मजिस्ट्रीयल जाँच , कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा जाँच अधिकारी नियुक्त

इंदौर 22 सितम्बर 2020 यूनिक हॉस्पिटल इन्दौर में तत्समय भर्ती विनय नगर जैन कालोनी इंदौर निवासी श्री नवीनचन्द जैन की मृत्यु उपरांत शव को ठीक प्रकार से नहीं रखे जाने की घटना गत दिवस प्रकाश में आने पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने मजिस्ट्रीयल जाँच के आदेश दिये हैं। घटना की बिन्दुवार जाँच हेतु अपर कलेक्टर श्री अजयदेव शर्मा को जाँच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जाँच अधिकारी द्वारा मृतक की किन परिस्थितियों में मृत्यु हुई, कोविड संबंधी टेस्ट रिपोर्ट कब प्राप्त हुई तथा उन्हें अस्पताल में कब भर्ती किया गया, श्री नवीनचंद जैन को क्या-क्या उपचार इलाज के दौरान दिया गया,  यूनिक अस्पताल में किसी उपचाररत मरीज की मृत्यु हो जाने पर आगामी क्या प्रक्रिया अपनाई जाती है, क्या अस्पताल में किसी उपचाररत मरीज का मृत्यु उपरांत शव रखने हेतु समुचित व्यवस्था है, प्रकाश में आई घटना में यूनिक अस्पताल में मृतक श्री नवीनचन्द जैन के शव के संबंध में घटनाक्रम में क्या परिस्थितियां थी तथा इसके लिये कौन जिम्मेदार है, आदि बिन्दुओं पर जाँच की जायेगी। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने 15 दिवस में जाँच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश जाँच अधिकारी को दिये हैं।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए