वीडियो कांफ्रेंसिंग से 12 ग्राम पंचायतों के सरपंचो एवं ग्रामीणों से चर्चा सरपंचों एवं ग्रामीणों ने समस्याओं से अवगत कराया

शाजापुर, 15 सितम्बर 2020/ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज जिले की जनपद पंचायत शाजापुर की ग्राम पंचायत खेरखेड़ी, टाण्डाबोर्डी एवं सांपखेड़ा, जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया की ग्राम पंचायत पचोर, जसवाड़ा एवं मांगलिया, जनपद पंचायत कालापीपल की ग्राम पंचायत भैसायानागीन, रामपुरा एवं धुबोटी तथा जनपद पंचायत शुजालपुर की ग्राम पंचायत छापड़िया, देहण्डी एवं देवली इस प्रकार कुल 12 ग्राम पंचायतो के सरपंचो सहित आमजनों से चर्चा कर ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं की जानकारी ली। वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल ग्राम पंचायतों के सरपंचों से कलेक्टर श्री जैन ने ग्राम पंचायत क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली और कहा कि उनके द्वारा बतायी गई समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जायेगा। कलेक्टर ने सभी से ग्रामों में पेयजल,  कोविड-19 नियंत्रण, गौशाला निर्माण, आंगनवाड़ी द्वारा वितरित किये जाने वाले पोषण आहार, शासकीय उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न वितरण, पशुओं का टीकाकरण एवं ग्राम में विभिन्न योजनाओं के तहत संचालित कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए ग्रामीणों को मुंह पर मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने,  सर्दी, खांसी, बुखार होने पर तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र के फीवर क्लिनिक पर चैकअप कराने के लिए कहा। कलेक्टर ने सभी सरपंचो से कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न प्राप्त करने वाले सभी परिवारों के सदस्यों की आधार सीडिंग का कार्य तीन दिवस मे पूरा कराएं। इस अवसर पर ग्राम पंचायत जसवाड़ा के सरपंच ने  किसान सम्मान निधि की राशि जमा नहीं होने की जानकारी दी। टाण्डाबोर्डी के सरपंच ने अव्यवस्थित विद्युत लाईन को दुरूस्त कराने का अनुरोध किया। सरपंच ने बताया कि ग्राम खाकरी में विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 3 एचपी के कनेक्शन नहीं दिये जा रहे हैं।  खेरखेड़ी सरपंच ने बताया कि 2019 की बीमा राशि उनके ग्राम में नहीं मिली है। ट्रांसफार्मर का आईल चोरी होने से ट्रांसफार्मर बंद होने एवं ग्राम मीरपुरा में पानी की समस्या होने की जानकारी दी। ग्राम पंचायत रामपुरा के सरपंच ने गौशाला की गोचर भूमि पर अतिक्रमण होने एवं पानी की मोटर की व्यवस्था नहीं होने की जानकारी दी। साथ ही सड़क निर्माण का अनुरोध भी किया। जनपद पंचायत से सार्वजनिक पार्क निर्माण की राशि नहीं मिलने की जानकारी दी। मांगलिया सरपंच ने ग्राम में पेयजल की समस्या से अवगत कराया एवं पंचायत तथा आंगनवाड़ी भवन नहीं होने की जानकारी दी। ग्राम पंचायत छापड़िया के सरपंच ने पंचायत भवन की बाउण्ड्रीवाल निर्माण के लिए आवंटन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। शांति धाम के रास्ते पर अतिक्रमण होने की सूचना भी दी। देहण्डी के सरपंच ने श्मशान की भूमि पर अन्य व्यक्तियों को कब्जा होने, पेयजल की समस्या और स्कूल के रास्ते में नाले पर पुलिया नहीं होने से बच्चों को अवागमन में दिक्कत होने की जानकारी दी। ग्राम पंचायत सांपखेड़ा के सरपंच ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली की उचित मूल्य की दुकान से केरोसीन नहीं मिलने की जानकारी दी। पचोर सरपंच ने ग्राम गोदना खेड़ी से फुटपाला तक सड़क बनाने का अनुरोध किया। ग्राम के शिक्षक ने स्कूल के उपर से निकली 11 केव्ही की विद्युत लाईन को हटवाने का अनुरोध किया। शिक्षक ने बताया कि विद्युत लाईन के कारण पिछले दिनों दुर्घटना भी हो चुकी है। सरपंच ने ग्राम में पेयजल समस्या की जानकारी दी। भैसायानागीन के सरपंच ने पेयजल की समस्या, स्कूल भवन नहीं होने तथा खाद-बीज के लिए दूर कालापीपल जाने की जानकारी दी। ग्राम पंचायत देवली के सरपंच ने ग्राम में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित सड़क के खराब होने की जानकारी दी। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री विजय सिंह चैहान,  जिला पंचायत से श्री आनंद राघव तिवारी एवं श्री गोस्वामी, जिला शिक्षा केन्द्र से श्री संतोष राठौर भी उपस्थित थे। ई-गवर्नेंस मैनेजर श्री बीरमसिंह सोंधिया, सहायक मैनेजर सुश्री तंजिला खान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था की।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए