उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. यादव ने ‘‘सबको साख, , सबका विकास’’ जिला स्तरीय कार्यक्रम में कहा जिले के 42811 किसानो को खरीफ वर्ष 2020 में शून्य प्रतिशत  ब्याज पर 259 करोड रूपए का ऋण उपलब्ध करवाया 

आगर-मालवा, 22 सितम्बर/प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग मंत्री डाॅ. मोहन यादव ने कहा कि कृषकों, पशुपालकों, मत्स्य पालकों को क्रेडिट कार्ड व शून्य प्रतिशत ब्याज योजनांतर्गत फसल ऋण उपलब्ध कराने हेतु सहकारी बैंकों एवं समितियों को 800 करोड़ की शासकीय सहायता उपलब्ध कराई है। जिसका सीधा लाभ कृषकों एवं पशुपालकों को मिलेगा। कोई भी किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित नहीं रहेगा। अब पशुपालकों को भी के्रडिट कार्ड का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसान हितेषी हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के नेतृत्व में किसान हित में नई योजनाए बनाकर उन्हें लागू की जा रही हैं, ताकि प्रदेश का किसान आर्थिक रूप से सशक्त बनें। उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. यादव प्रदेश में मनाए जा रहे गरीब कल्याण सप्ताह के अन्तर्गत श्सबको साख सबका विकासश् के तहत् सहकारी बैंकों एवं समितियों को शासकीय सहायता वितरण अन्तर्गत कम्यूनिटी हाॅल आगर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. यादव ने कहा कि आगर-मालवा जिले के 42811 किसानों को खरीफ वर्ष 2020 में शून्य प्रतिशत ब्याज पर 259.01 करोड़ रुपए का फसल ऋण उपलब्ध करवाया गया है। जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के संबोधन का लाईव प्रसारण किया गया। उपस्थित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारियों द्वारा एलईडी पर लाईव संबोधन सुना एवं देखा गया। मंत्री डाॅ. यादव ने कार्यक्रम के दौरान किसानों एवं पशुपालकों को केसीसी स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष श्री गोेविन्द सिंह बरखेड़ी के द्वारा भी सम्बोधित किया गया। 
कार्यक्रम में कलेक्टर अवधेश शर्मा, पुलिस अधीक्षक  राकेश कुमार सगर, पूर्व विधायक लालजीराम मालवीय, बंटी ऊंटवाल, कैलाश कुम्भकार, कैलाश कक्का, करण सिंह यादव, उदयसिंह यादव, अजय जैन, मंयक राजपूत, भेरूंिसंह चैहान महेश शर्मा, संजय जैन, पारस जैन, सतीश सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा प्रभारी उपायुक्त सहकारिता वैशाली जैन, उप संचालक पशुपालन डाॅ. ेएसव्ही कोसरवाल, उपसंचालक कृषि श्री आर.पी. कनरिया, आत्मा परियोजना के आरके  तिवारी, दुग्ध शीत केन्द्र उज्जैन के प्रबंधक,  बैंक के प्रबंधक के.के. नागर, प्रभारी शाखा प्रबंधक शेषनारायण शर्मा सहित सहकारिता बैंक के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मध्यप्रदेश सहकारिता कर्मचारी संघ के प्रदेश प्रवक्ता रामचन्द्र शर्मा द्वारा किया गया तथा उपस्थितजनों का आभार प्रदर्शन नोडल अधिकारी श्री सुरेश शर्मा द्वारा किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए