शाजापुर जिला चिकित्सालय में आईसीयू का उद्घाटन मंत्री श्री इंदरसिंह परमार ने किया
शाजापुर, 26 सितम्बर 2020/ प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री इंदरसिंह परमार ने आज डॉ. भीमराव अम्बेडकर शासकीय जिला चिकित्सालय में नए बने 10 बिस्तरीय आईसीयू का फीता काटकर एवं मॉ. सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, श्री अम्बाराम कराड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आरएस प्रजापति, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री प्रदीप चन्द्रवंशी, श्री विजय सिंह बेस, श्री शिवनारायण पाटीदार, श्री शीतल भावसार, श्री आशीष नागर, श्री दिनेश शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।सीएमएचओ डॉ. प्रकाश विष्णु फुलम्ब्रीकर ने बताया कि नवीन बने आईसीयू की लागत लगभग 83 लाख रूपये है। इस आईसीयू को सर्वसुविधायुक्त बनाया गया है। इसके अतिरिक्त 15 बिस्तरीय मेल वार्ड भी बनाया गया है। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. शुभम गुप्ता ने आईसीयू में दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत कराया।
Comments
Post a Comment