म.प्र.कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग की बैठक पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित

अनुसूचित जाति विभाग के नव नियुक्त प्रदेष अध्यक्ष पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चैधरी जी ने कार्यभार ग्रहण किया।भोपाल 26 सितम्बर 2020 सुनील वर्मा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सज्जन वर्मा ने कहा कि बाबा साहब के सिद्धांतों पर सिर्फ चलने वाली पार्टी कांग्रेस पार्टी है। सभी कांग्रेस जनों को एकजुटता से कार्य करने को कहा। समुचित दलित समुदाय से आवाह्न किया है कि आगामी 28 विधानसभा के चुना है उन चुनावों में सभी गद्दारों को धूल चटाकर कांग्रेस के हाथ मजबूत करे एवं पुनः कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाये।
 नव नियुक्ति म.प्र.कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन बगैर कार्यकर्ताओं के सहयोग से संभव नहीं है। माननीय कमलनाथ जी और शीर्ष नेतृत्व ने यह जिम्मेदारी देकर जो भरोसा जताया है उसको सफल बनाने के लिए प्रणकर जुट जाये और आगामी 28 विधानसभा उप चुनाव में अनुसूचित जाति वर्ग को बताये कि भाजपा के कारण देष बाबा साहब का संविधान और अनुसूचित जाति वर्ग का स्वाभिमान खतरे में है जिसकी सुरक्षा करना हम सब का दायित्व है और साथ ही कहा कि शीघ्र ही आगामी चुनाव में टीम के साथ उतर जाये और उप चुनाव की पूरी 28 सीटे जीतकर कमलनाथ जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाना है।
 इस कार्यक्रम का संचालन म.प्र.कांग्रेस कमेटी अनु.जा.जाति विभाग के कार्यालय प्रभारी धर्मेन्द्र खटीक ने किया एवं आभार डाॅ.देवेन्द्र सूर्यवंषी ने किया।
   इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सम्मलित होने वाले पदाधिकारीगण:-
श्रीमती किरण अहिरवार-प्रदेष सचिव, श्री पंकज अहिरवार -उपाध्यक्ष, श्री हेमन्त नरवरिया - प्रदेष संयोजक, वी.डी.कोटिया, सुनील बोरसे-महामंत्री म.प्र.कांग्रेस, डाॅ.विनीत कुमार-प्रदेष प्रभारी दलित शक्ति, डाॅ.सुमित पलासिया, डाॅ.देवेन्द्र सूर्यवंषी, इंजी.कमल चैधरी, संदीप सालौद, नीतेष नरवरे, प्रभुदयाल जोहरे, रमेष चंद बकोरिया, महेष नंदमेहर, गौरीषंकर सूर्यवंषी, सीताराम भारती, रामसरन कौरी, रामेष्वर भालेकर, महाराज सिंह राजौरिया, सुरेन्द्र करोसिया, कन्हैयाराम अहिरवार, धीरज कल्याणे, संतोष परिहार, नोमेष नंदमेहर, कन्हैयालाल बामने, राहूल पाटिल, देवेन्द्र जाटव, हरिषंकर बामनेर, विजय शुक्रवारे आदि उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए