जिलाध्यक्ष ने दिए आगामी कार्यक्रमों की जानकारी
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी जिला भोपाल अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी के नेतृत्व में आज प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी।
श्री सुमित पचौरी ने बैठक में आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर बूथ स्तर तक स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा, जिसमें जनप्रतिनिधि से लेकर राष्ट्रीय, प्रदेश पदाधिकारी व जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्षों के साथ बूथ स्तर तक आमजन तक पहुंचकर गांधी जी का संदेश देंगे।
उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में 30 सितम्बर को दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय टीम में प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों को जो दायित्व दिया गया है उन सभी का सम्मान किया जाएगा। राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, सह-कोषाध्यक्ष श्री सुधीर गुप्ता, राष्ट्रीय मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे एवं अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लाल सिंह आर्य को बनाये जाने पर जिला भोपाल द्वारा सम्मान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला भोपाल द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा के पिताजी स्व. अमर सिंह जी की शोक बैठक भोपाल के मानस भवन में 30 सितम्बर को दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित की गयी है।
बैठक में महामंत्री श्री सत्यार्थ प्रकाश अग्रवाल, श्री अशोक सैनी, श्री केवल मिश्रा श्री सतीश विश्वकर्मा, श्री राम बंसल, श्रीमती मालती राय, श्रीमती वंदना जाचक, श्री सुधीर जाचक, श्री राजेंद्र गुप्ता, श्री जगदीश यादव, श्री नित्यानंद शर्मा, श्री रवि शर्मा, श्री पंकज त्रिपाठी, श्रीमती हंस कुंवर राजपूत, श्री रामेश्वर राय दीक्षित, मंडल अध्यक्ष श्री मुकुल लोखंडे सहित सभी 29 मंडलों के मंडल अध्यक्ष महामंत्री जिले के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment