भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष द्वारा राजगढ़ और अशोकनगर विधानसभा प्रभारी एवं सह प्रभारी घोषित
भोपाल --25 9 2020 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने राजगढ़ विधानसभा उपचुनाव प्रभारी एवं अशोकनगर विधानसभा उपचुनाव हेतु सह प्रभारी की घोषणा की है।
प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री सत्येन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि राजगढ़ विधानसभा उपचुनाव हेतू श्री अरूण भीमावत को प्रभारी और अशोकनगर विधानसभा उपचुनाव हेतू श्री श्याम सुंदर शर्मा को विधानसभा सह प्रभारी घोषित किया है।
उल्लेखनीय है कि ,शाजापुर के पूर्व विधायक एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अरुण भीमावद पर प्रदेश नेतृत्व ने एक बार पुनः विश्वास व्यक्त करते हुये उन्हें राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा के उप चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया है ।
स्मरणीय है कि ,निकट भविष्य में मध्यप्रदेश में विधानसभा के उपचुनाव की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा की जाना है और प्रदेश की राजनीति में यह उपचुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है जिसके चलते श्री भीमावद को सौंपी गई जिम्मेदारी भी बहुत ही महत्वपूर्ण है।श्री भीमावद को प्रभारी नियुक्त किये जाने पर उनके अनेक मित्रो ओर शुभचिंतको ने बधाई दी है।
Comments
Post a Comment