भारत सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में किये गये बदलाव किसानों के हित में है- राज्यमंत्री श्री परमार
शाजापुर में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 43 हजार से अधिक किसानों के बैंक खातों में 2-2 हजार रूपये की राशि अंतरित शाजापुर, 26 सितम्बर 2020/ भारत सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में किये गये बदलाव किसानों के हित में है। किसान भ्रमित न हो। भारत सरकार द्वारा लाए गए बिल का किसान अध्ययन करें। यह बात प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री इंदरसिंह परमार ने आज शाजापुर में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत संपन्न हुए कार्यक्रम में कही। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, श्री अम्बाराम कराड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आरएस प्रजापति, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री प्रदीप चन्द्रवंशी, श्री विजय सिंह बेस, श्री शिवनारायण पाटीदार, श्री शीतल भावसार, श्री आशीष नागर, श्री दिनेश शर्मा सहित गणमान्य नागरिक एवं शासकीय विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इसके पूर्व भोपाल के मिंटो हॉल में संपन्न हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा दिये गये उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री श्री परमार ने कहा कि भारत सरकार द्वारा कृषि सुधार का कार्यक्रम चलाया गया है। किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिले, इसके लिए नया कानून बनाया गया है। इसके पहले किसानों को अपनी उपज मंडियों के माध्यम से बेचना पड़ती थी, अब किसान अपनी मर्जी से मंडियों के बाहर जहां भी अच्छा दाम मिले बेच सकता है। इस तरह यदि प्रतियोगिता होगी तो किसानों को फायदा मिलेगा। इससे किसानों का विकास होगा। राज्यमंत्री श्री परमार ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 6 हजार रूपये तीन किश्तों में दिये जा रहे हैं। इसी तर्ज पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना शुरू कर दो-दो हजार रूपये की दो किश्त किसानों को दी जा रही है। आज जिले के 43800 किसानों को 2-2 हजार रूपये की प्रथम किश्त का भुगतान सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया है। दी गई राशि से किसानों को खाद-बीज क्रय करने में मदद मिलेगी। राज्यमंत्री श्री परमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्म दिवस को यादगार बनाने के लिए प्रदेश में गरीब कल्याण सप्ताह मनाया गया, जिसमें अनेक योजनाओं का शुभारंभ किया गया तथा विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। इस अवसर पर प्रतीकस्वरूप टुकराना के किसान राधेश्याम पिता घांसीराम, कालूराम पिता घांसीराम, हरिनारायण पिता प्रेमनारायण, रूपेश पिता रमेश्चन्द्र तथा शंकर सिंह पिता दुलेसिंह को 2-2 हजार रूपये के चेक वितरित किये गये।
Comments
Post a Comment