अप्रतिम शहर है इंदौर, सदैव दिखाता है समाज को एक दिशा — मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान


इंदौर में 50 करोड़ के विकास कार्यों का किया शुभारंभ , अगले तीन वर्षों में इंदौर में झुग्गी झोपड़ियों की जगह देंगे गरीबों को पक्के मकान इंदौर (सुनील वर्मा) 23 सितम्बर 2020 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आने वाले तीन वर्षों में इंदौर में हर झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को पक्का आवास मुहैया कराया जाएगा। इंदौर एक ऐसा अप्रतिम शहर है जिसने सदैव ही समाज को एक दिशा दी है। उन्होंने इंदौर के नागरिकों और व्यापारियों द्वारा सप्ताह में दो दिन स्वैच्छिक लॉकडाउन की पहल की सराहना की। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज इंदौर में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-तीन में आयोजित विकास कार्यों के शुभारंभ अवसर पर यह बात कही। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय की पहल पर यहाँ 50 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, श्री रमेश मेंदोला, श्री महेन्द्र हार्डिया, श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री मधु वर्मा, श्री गौरव रणदिवे, डॉ. राजेश सोनकर, श्री उमेश शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री आकाश विजयवर्गीय को योग्य पिता का योग्य पुत्र कहते हुए कहा कि विकास के प्रति जैसी ललक आकाश के मन में है वह सराहनीय है। इस विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य आगे भी निरंतर होते रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार बनते ही हमारे समक्ष कोरोना से लड़ने की चुनौती थी। हमने कोरोना से लड़ने के सभी उपाय किये। हमारे प्रयासों को सफलता भी मिल रही है। साथ ही आवश्यक वित्तीय प्रबंधन भी हमारे लिए एक चुनौती था, लेकिन सरकार इस कार्य में पीछे नहीं हटी। यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि मध्यप्रदेश में पिछली सरकार में गरीबों के लिए बनी संबल जैसी योजना को बंद कर दिया गया। गरीब परिवार के दुख का सहारा इस योजना में कफन के पैसे भी सरकार ने नहीं दिए। हमारी सरकार बनने पर पुन: इस योजना को पूरी संवेदनशीलता से प्रारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के व्यापारिक संगठनों की उस पहल को सराहा, जिसके तहत व्यावसायिक संस्थान सायंकाल छह बजे बंद करने और सप्ताह में दो दिन स्वैच्छिक लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इंदौर के नागरिकों ने सदैव ही मिसाल क़ायम की है। यह अद्भुत शहर है जिसने पिछली गर्मियों में यहाँ से गुज़रने वाले प्रवासी मज़दूरों के खाने से लेकर नंगे पैरों में जूते चप्पल पहनाने तक का इंतज़ाम किया था। इस शहर के जज्बे ने ही स्वच्छता में इसे चौथी बार सिरमौर बनाया है। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जतायी की इंदौर चौका ही नहीं छक्का भी लगाएगा। यह तो सिर्फ ट्रेलर है, पिक्चर तो अभी बाकी है: शिवराज सिंह चौहान विधायक आकाश विजयवर्गीय के प्रयासों से विधानसभा-3 में विकास की गंगा निरंतर बह रही है। इसी कड़ी में कल विधानसभा के 10 वार्डों में लगभग 50 करोड़ के विकास कार्यों शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। इनमें दो पानी की टंकी, एक सड़क और विधानसभा के सभी 10 वार्डों के कुछ कार्य शामिल हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विकास के लिए आकाश के प्रयासों की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि ‘यह तो सिर्फ ट्रेलर है, विकास कार्यों की पिक्चर तो अभी बाकी है! विधानसभा-3 में विकास की गति कभी रुकने नहीं दूंगा।’ कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से 11 महिलाओं को खाद्यान्न पर्ची भी बांटी गई जो विधानसभा के कुल 4,500 परिवारों में बांटी जाएंगी जिससे सितंबर माह से ही 30,000 से अधिक लोगों को राशन मिलने लगेगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सिर्फ एक ही कार्यक्रम के लिए इंदौर आए थे।



 


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए