Posts

Showing posts from September, 2020

जिलाध्यक्ष ने दिए आगामी कार्यक्रमों की जानकारी

Image
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी जिला भोपाल अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी के नेतृत्व में आज प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। श्री सुमित पचौरी ने बैठक में आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर बूथ स्तर तक स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा, जिसमें जनप्रतिनिधि से लेकर राष्ट्रीय, प्रदेश पदाधिकारी व जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्षों के साथ बूथ स्तर तक आमजन तक पहुंचकर गांधी जी का संदेश देंगे। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में 30 सितम्बर को दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय टीम में प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों को जो दायित्व दिया गया है उन सभी का सम्मान किया जाएगा। राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, सह-कोषाध्यक्ष श्री सुधीर गुप्ता, राष्ट्रीय मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे एवं अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लाल सिंह आर्य को बनाये जाने पर जिला भोपाल द्वारा सम्मान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला भोपाल द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा के पिताजी स्व. अमर सिंह जी की शोक बैठक भोपाल के मानस भवन में 30 सितम्बर...

शाजापुर जिले में अब तक 895 कोरोना पाजीटिव मरीज

Image
शाजापुर, 29 सितम्बर 2020/ प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 29 सितम्बर 2020 की स्थिति में जिले में कुल 895 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। जिले में अब तक 19020 सेम्पल लिए गए हैं जिनमें से 18473 सेम्पल के परिणाम प्राप्त हुए, आज 108 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे 12 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसी तरह कुल पॉजिटिव मरीजों में से आज तक 743 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। साथ ही जिले में अब कुल 140 मरीज उपचाररत है जिनमें से 121 जिले में तथा 19 मरीज जिले से बाहर उपचार ले रहे है। जिले में अब तक कुल 12 मरीजों की मृत्यु ...

कलेक्टर द्वारा सभी कार्यालय प्रमुखों को आदर्श आचार संहिता के पालन और संपत्ति विरुपण अधिनियम की रोकथाम हेतु कार्यवाही करने के निर्देश

Image
इंदौर 29 सितम्बर, 2020 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने विधानसभा उपचुनाव-2020 के संबंध में जिले में आयुक्त नगर निगम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंदौर विकास प्राधिकरण, महाप्रबंधक दूरसंचार विभाग, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग, कार्यपालन यंत्री गृह निर्माण मण्डल, समस्त परियोजन अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, समस्त विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, सीईओ जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, परियोजना निदेशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, जिला शिक्षा अधिकारी, समस्त सीईओ जनपद पंचायत, स्टेशन अधीक्षक रेल्वे इंदौर, समस्त विकासखण्ड स्वास्थ अधिकारी, समस्त कार्यालय प्रमुख, समस्त सीएमओ नगर पालिका को निर्देशित किया है कि वे आदर्श आचार संहिता और संपत्ति विरुपण अधिनियम की रोकथाम हेतु प्रभावी क्रियान्वयन की कार्यवाही करें।सांवेर विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर समस्त शासकीय एवं अर्द्धशासकीय निकायों में अधिकारियों या कर्मचारियों से आदर्श आचार संहिता का पालन करना अनिवार्य है। यह उल्लेखनीय है कि इस उप चुनाव में आ...

वीडियो कांफ्रेंसिंग से 12 ग्राम पंचायतों के सरपंचो एवं ग्रामीणों से चर्चा सरपंचों एवं ग्रामीणों ने समस्याओं से अवगत कराया

Image
शाजापुर, 15 सितम्बर 2020/ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज जिले की जनपद पंचायत शाजापुर की ग्राम पंचायत खेरखेड़ी, टाण्डाबोर्डी एवं सांपखेड़ा, जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया की ग्राम पंचायत पचोर, जसवाड़ा एवं मांगलिया, जनपद पंचायत कालापीपल की ग्राम पंचायत भैसायानागीन, रामपुरा एवं धुबोटी तथा जनपद पंचायत शुजालपुर की ग्राम पंचायत छापड़िया, देहण्डी एवं देवली इस प्रकार कुल 12 ग्राम पंचायतो के सरपंचो सहित आमजनों से चर्चा कर ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं की जानकारी ली। वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल ग्राम पंचायतों के सरपंचों से कलेक्टर श्री जैन ने ग्राम पंचायत क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली और कहा कि उनके द्वारा बतायी गई समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जायेगा। कलेक्टर ने सभी से ग्रामों में पेयजल,  कोविड-19 नियंत्रण, गौशाला निर्माण, आंगनवाड़ी द्वारा वितर...

म.प्र.कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग की बैठक पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित

Image
अनुसूचित जाति विभाग के नव नियुक्त प्रदेष अध्यक्ष पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चैधरी जी ने कार्यभार ग्रहण किया। भोपाल 26 सितम्बर 2020 सुनील वर्मा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सज्जन वर्मा ने कहा कि बाबा साहब के सिद्धांतों पर सिर्फ चलने वाली पार्टी कांग्रेस पार्टी है। सभी कांग्रेस जनों को एकजुटता से कार्य करने को कहा। समुचित दलित समुदाय से आवाह्न किया है कि आगामी 28 विधानसभा के चुना है उन चुनावों में सभी गद्दारों को धूल चटाकर कांग्रेस के हाथ मजबूत करे एवं पुनः कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाये।  नव नियुक्ति म.प्र.कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन बगैर कार्यकर्ताओं के सहयोग से संभव नहीं है। माननीय कमलनाथ जी और शीर्ष नेतृत्व ने यह जिम्मेदारी देकर जो भरोसा जताया है उसको सफल बनाने के लिए प्रणकर जुट जाये और आगामी 28 विधानसभा उप चुनाव में अनुसूचित जाति वर्ग को बताये कि भाजपा के कारण देष बाबा साहब का संविधान और अनुसूचित जाति वर्ग का स्वाभिमान खतरे में है जिसकी सुरक्षा करना हम सब का दायित्व है और साथ ही कहा कि शीघ्र ह...

इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र के गाँव-गाँव तथा घर-घर पहुंचेगा नर्मदा का पानी - मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लगभग 2400 करोड़ रूपये लागत की महत्वाकांक्षी माँ नर्मदा सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया

Image
करीब 655 करोड़ रूपये लागत के और अन्य  विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी हुआ , विकास के असंभव कार्य को संभव करना हमारी सरकार की पहचान - मुख्यमंत्री श्री चौहान , विकास एवं प्रगति की सोच एवं संकल्प को किया जा रहा है साकार - सांसद श्री सिंधिया इंदौर 26 सितम्बर, 2020 मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज इंदौर जिले के सांवेर में आयोजित कार्यक्रम मे लगभग 2400 करोड़ रूपये लागत की महत्वाकांक्षी माँ नर्मदा सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की। इस योजना से इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र के 178 गाँव लाभान्वित होंगे। इन गाँवों के एक लाख 58 हजार 147 एकड़ जमीन के लिये सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही इन गाँवों में पेयजल एवं औद्योगिक प्रयोजन के लिये भी पानी मिलेगा। योजना से लगभग ढाई लाख ग्रामीणों को सीधा लाभ पहुंचेगा। यह योजना सांवेर विधानसभा क्षेत्र के साथ ही पूरे इंदौर जिले में विकास की नयी इबारत लिखेगी। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री श्री तु...

शाजापुर जिला चिकित्सालय में आईसीयू का उद्घाटन मंत्री श्री इंदरसिंह परमार ने किया

Image
शाजापुर, 26 सितम्बर 2020/ प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री इंदरसिंह परमार ने आज डॉ. भीमराव अम्बेडकर शासकीय जिला चिकित्सालय में नए बने 10 बिस्तरीय आईसीयू का फीता काटकर एवं मॉ. सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, श्री अम्बाराम कराड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आरएस प्रजापति, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री प्रदीप चन्द्रवंशी, श्री विजय सिंह बेस, श्री शिवनारायण पाटीदार, श्री शीतल भावसार, श्री आशीष नागर, श्री दिनेश शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।सीएमएचओ डॉ. प्रकाश विष्णु फुलम्ब्रीकर ने बताया कि नवीन बने आईसीयू की लागत लगभग 83 लाख रूपये है। इस आईसीयू को सर्वसुविधायुक्त बनाया गया है। इसके अतिरिक्त 15 बिस्तरीय मेल वार्ड भी बनाया गया है। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. शुभम गुप्ता ने आईसीयू में दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत कराया।

भारत सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में किये गये बदलाव किसानों के हित में है- राज्यमंत्री श्री परमार

Image
शाजापुर में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 43 हजार से अधिक  किसानों के बैंक खातों में 2-2 हजार रूपये की राशि अंतरित शाजापुर, 26 सितम्बर 2020/ भारत सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में किये गये बदलाव किसानों के हित में है। किसान भ्रमित न हो। भारत सरकार द्वारा लाए गए बिल का किसान अध्ययन करें। यह बात प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री इंदरसिंह परमार ने आज शाजापुर में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत संपन्न हुए कार्यक्रम में कही। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, श्री अम्बाराम कराड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आरएस प्रजापति, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री प्रदीप चन्द्रवंशी, श्री विजय सिंह बेस, श्री शिवनारायण पाटीदार, श्री शीतल भावसार, श्री आशीष नागर, श्री दिनेश शर्मा सहित गणमान्य नागरिक एवं शासकीय विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इसके पूर्व भोपाल के मिंटो हॉल में संपन्न हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा दिये गये उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री श्र...

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष द्वारा राजगढ़ और अशोकनगर विधानसभा प्रभारी एवं सह प्रभारी घोषित

Image
भोपाल --25 9 2020 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने राजगढ़ विधानसभा उपचुनाव प्रभारी एवं अशोकनगर विधानसभा उपचुनाव हेतु सह प्रभारी की घोषणा की है। प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री सत्येन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि राजगढ़ विधानसभा उपचुनाव हेतू श्री अरूण भीमावत को प्रभारी और अशोकनगर विधानसभा उपचुनाव हेतू श्री श्याम सुंदर शर्मा को विधानसभा सह प्रभारी घोषित किया है। उल्लेखनीय है कि ,शाजापुर के पूर्व विधायक एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अरुण भीमावद पर प्रदेश नेतृत्व ने एक बार पुनः विश्वास व्यक्त करते हुये उन्हें राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा के उप चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया है ।                                स्मरणीय है कि ,निकट भविष्य में मध्यप्रदेश में विधानसभा के उपचुनाव की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा की जाना है और प्रदेश की राजनीति में यह उपचुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है जिसके चलते श्री भीमावद को सौंपी गई जिम्मेदारी भी बहुत ही महत्वपूर्ण है।श्री भीमावद को प्रभारी नियुक्त किये जाने पर ...

बूथ स्तर पर मनायी गयी पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती 28 विधानसभा क्षेत्रों में महा जनसंपर्क अभियान प्रारंभ

Image
भोपाल। एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को प्रदेश के सभी संगठनात्मक मंडलों में बूथ स्तर पर पं. दीनदयाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको याद किया गया। जिला केंद्रों पर पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रदेश भर में होने वाले कार्यक्रमों में पार्टी के वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। उपचुनाव वाले 28 विधानसभा क्षेत्रों में पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती 25 सितम्बर से तीन दिवसीय महा जनसंपर्क अभियान प्रारम्भ हुआ। पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के निवास पर भारतीय जनता पार्टी का ध्वज फहराया और घर के मुख्य द्वार पर स्टीकर लगाए गए। पार्टी कार्यकर्ताआें ने महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत घर-घर संपर्क कर केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के पत्रक वितरित किया। ग्वालियर में पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर दीनदयाल नगर स्थित उनकी प्रतिमा पर केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश संगठन मंत्री श्री सुहास भगत, सांसद श्री विवेक शेजवलकर, प्रदेश सरकार ...

इंदौर विजय नगर पुलिस की उल्लेखनीय कार्यवाही ,नोकरी का झांसा देकर देहव्यापार कराने वाली अंतरराष्ट्रीय गैंग का पर्दाफाश । तीन महिला आरोपियों सहित संगठित गिरोह के दस सदस्य विजयनगर पुलिस की गिरफ्त में।

Image
▪️ अवैध रूप से सीमा पार कराकर से युवतियों से अनैतिक कार्य कराने वाली गैंग का पर्दाफाश ।   ▪️ गैग के कब्जे से कुल 13 युवतियां मुक्त कराई गई, जिनमे नाबालिक बालिकाएँ भी है। ▪️ संगठित गिरोह द्वारा सम्पूर्ण देश-विदेश में कराया जाता है इन युवतियों से अनैतिक कार्य ।  इंदौर - दिनांक 25 सितंबर 2020- दिनांक 21 सितंबर 2020 को मुंबई की दो युवतियों द्वारा थाना विजय नगर पर आकर रिपोर्ट कि उन्हें दिनांक 16 सितंबर से थाना बाणगंगा क्षेत्र में स्थित एक फ्लेट में बधक बनाकर रखा गया हाथ पैर बांधकर कपड़े फाड़ कर मारपीट की गई सिगरेट लगाई गई तथा शारीरिक शोषण किया गया तथा वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर डेढ़ लाख रुपये खाते में डलवा लिए  हैं। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 772/2020 धारा 376 / 343 / 354 / 354 ख / 364 ए / 384 / 323 1506/294/34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। उक्त प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन इंदौर श्री योगेश देशमुख एवं श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही करने के लिए पुल...

सार्वजनिक स्थानों पर नहीं होगी स्थापित 6 फीट से अधिक ऊंचाई की दुर्गा प्रतिमा , गरबों के आयोजन पर प्रतिबंध , रात्रि 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर पर रोक , धारा-144 के तहत कलेक्टर द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

Image
इंदौर 24 सितम्बर, 2020 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता-1973 की धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। जारी आदेशानुसार जिले में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित की जाने वाली प्रतिमा की ऊंचाई अधिकतम 6 फीट या उससे कम रखा जाना बंधनकारी होगा। पांडाल का साइज 10X10 फीट निर्धारित किया गया है। दुर्गा पूजा के दौरान गरबों के आयोजन नहीं किए जा सकेंगे। दुर्गा पूजा हेतु पांडाल निर्माण हेतु पूर्व अनुमति प्राप्त की जाना अनिवार्य होगा। यह अनुमति क्षेत्रीय अनुविभागीय दण्डाधिकारी द्वारा प्राप्त आवेदनों पर पुलिस अभिमत प्राप्त कर दी जायेगी। कोविड संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए किसी भी धार्मिक या सामाजिक आयोजन के लिए चल समारोह निकालना प्रतिबंधित रहेगा। लाउड स्पीकर बजाने के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का पालन बाध्यकारी होगा अर्थात रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक लाउड स्पीकर पर प्रतिबंध रहेगा। सामाजिक/सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रमों हेतु 100 से कम व्यक्तियों के आयोजन किए जा सकेंगे तथा उसमें क्षेत्रीय अनुविभागीय दण्डाधिकारी से...

दीनदयालजी स्वदेशी आधारित सामाजिक - आर्थिक चिंतन के सर्वश्रेष्ठ चिंतक - प्रभात झा

Image
देश में जब भी सामाजिक - आर्थिक चिंतन की बात की जाती है तो गांधी , जेपी - लोहिया और दीनदयालजी का नाम लिया जाता है । हम किसी की देशभक्ति पर प्रश्नचिह्न नहीं लगा रहे , परंतु गांधीजी ने आजादी की लड़ाई लड़ी , जेपी ने आजादी की दूसरी लड़ाई लड़ी , लोहियाजी समाजवादी चेतना के संवाहक बने और दीनदयालजी स्वदेशी आधारित सामाजिक -आर्थिक चिंतन के सर्वश्रेष्ठ चिंतक बने । जब मैं दीनदयालजी के बारे में सर्वश्रेष्ठ चिंतक की बात करता हूँ तो इसका प्रामाणिक आधार है । गांधीजी की शिक्षा लंदन में हुई , जेपी की शिक्षा अमेरिकी विश्वविद्यालय में हुई और लोहिया की शिक्षा जर्मनी में हुई थी । कमोवेश इन तीनों पर उन देशों का जरूर प्रभाव पड़ा , जहाँ वे अध्ययन करने गए थे । परंतु दीनदयालजी का अध्ययन स्वदेश में हुआ , इसलिए उनके मूल में स्वदेशी चिंतन प्राकृतिक रूप में अंतर्निहित है । इसे यों कहें कि वे प्रकृति प्रदत्त स्वदेशी चिंतक थे तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी । अपनी - अपनी विचारधारा के धरातल पर हमारी संस्कृति में सभी को श्रेष्ठ ही माना जाता है , इसलिए गांधीजी , लोहिया , जेपी के विचारों पर हम कोई प्रश्नचिह्न नहीं लगाते हैं । ...

अप्रतिम शहर है इंदौर, सदैव दिखाता है समाज को एक दिशा — मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

Image
इंदौर में 50 करोड़ के विकास कार्यों का किया शुभारंभ , अगले तीन वर्षों में इंदौर में झुग्गी झोपड़ियों की जगह देंगे गरीबों को पक्के मकान इंदौर (सुनील वर्मा) 23 सितम्बर 2020 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आने वाले तीन वर्षों में इंदौर में हर झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को पक्का आवास मुहैया कराया जाएगा। इंदौर एक ऐसा अप्रतिम शहर है जिसने सदैव ही समाज को एक दिशा दी है। उन्होंने इंदौर के नागरिकों और व्यापारियों द्वारा सप्ताह में दो दिन स्वैच्छिक लॉकडाउन की पहल की सराहना की। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज इंदौर में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-तीन में आयोजित विकास कार्यों के शुभारंभ अवसर पर यह बात कही। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय की पहल पर यहाँ 50 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, श्री रमेश मेंदोला, श्री महेन्द्र हार्डिया, श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री मधु वर्मा, श्री गौरव रणदिवे, डॉ. राजेश सोनकर, श्री उमेश शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ...

आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश अध्यक्ष श्री पंकज सिंह ने अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

Image
भोपाल, 21 सितंबर :कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए बने नियमों के उल्लंघन को रोकने लिए आप के प्रदेश अध्यक्ष श्री पंकज सिंह ने निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की, उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश ही नहीं अपितु पूरा देश और विश्व इस महामारी COVID-19 से पीड़ित है। आज अर्थव्यवस्था से लेकर मानवता तक संकट के दौर से गुजर रही है। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले 1 लाख के पार हो गये हैं और 1900 से ज्यादा मृत्यु हो चुकी हैं। प्रदेश के सभी जिलों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण इलाज की सुविधा नहीं मिल पा रही हैं, जिसके चलते छोटे शहरों से लोग भोपाल, इंदौर, जबलपुर व ग्वालियर जैसे महानगरों की तरफ भाग रहे हैं। महानगरों की स्वास्थ्य सुविधओं की स्थिति बेहद दयनीय है। मध्यप्रदेश सरकार ने स्वयं माना है कि ऑक्सीजन सिलेंडर एवं मेडिकल उपकरणों की भारी मात्रा में कमी है। *लापरवाही का आलम ये है कि एक विधायक सदस्य सहित कई प्रतिष्ठित नागरिकों और बड़ी संख्या में डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ एवं पुलिसकर्मियों की कोरोना के चलते मौत हुई है। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान कई दफे ये बयान दे चुके हैं कि प्रदेश भारी आर्थिक सं...

गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने 7.98 करोड़ की लागत से निर्मित नवीन पुलिस कंट्रोल रूम का किया लोकार्पण , पुलिस कर्मी कोरोना योद्धा के रूप में कर रहे हैं काम , अजा/जजा पीड़ितों को राहत राशि वितरित

Image
इंदौर 23 सितम्बर, 2020  प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज इंदौर में 7.98 करोड़ रूपये से निर्मित नवीन पुलिस कंट्रोल रूम भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि हमारे पुलिस जवानों के समक्ष सायबर क्राइम एक बहुत बड़ी चुनौती बनकर उभरा है, जिसका हमें मिलकर मुकाबला करना है। हम एकजुट और अनुशासित होकर यदि टीम भावना से काम करेंगे तो हम हमेशा सफल होंगे। जिले में अपराध नियंत्रण के लिये यह कंट्रोल रूम मील का पत्थर साबित होगा। आज राज्य और जिला प्रशासन निश्चित रूप से कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। हमारा आत्मविश्वास हमें सफलता दिलायेगा। हमारे कई पुलिस के जवान कोरोना युद्ध में शहीद हो गये। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट और कलेक्‍टर श्री मनीष सिंह विशेष रूप से मौजूद थे। मंत्री डॉ.मिश्रा ने कहा कि राज्य शासन समाज के सभी वर्गों के साथ समान व्यवहार करता है। जाति, धर्म और सप्रदाय के नाम पर कोई भेदभाव नहीं होता है। हमारा उद्देश्य “सबका साथ सब का विकास, सबका विश्वास’’ है। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति और जन जाति के पीड़ित 89 व्यक्तियों को 95 लाख 45 हजार...

उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. यादव ने ‘‘सबको साख, , सबका विकास’’ जिला स्तरीय कार्यक्रम में कहा जिले के 42811 किसानो को खरीफ वर्ष 2020 में शून्य प्रतिशत  ब्याज पर 259 करोड रूपए का ऋण उपलब्ध करवाया 

Image
आगर-मालवा, 22 सितम्बर/प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग मंत्री डाॅ. मोहन यादव ने कहा कि कृषकों, पशुपालकों, मत्स्य पालकों को क्रेडिट कार्ड व शून्य प्रतिशत ब्याज योजनांतर्गत फसल ऋण उपलब्ध कराने हेतु सहकारी बैंकों एवं समितियों को 800 करोड़ की शासकीय सहायता उपलब्ध कराई है। जिसका सीधा लाभ कृषकों एवं पशुपालकों को मिलेगा। कोई भी किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित नहीं रहेगा। अब पशुपालकों को भी के्रडिट कार्ड का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसान हितेषी हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के नेतृत्व में किसान हित में नई योजनाए बनाकर उन्हें लागू की जा रही हैं, ताकि प्रदेश का किसान आर्थिक रूप से सशक्त बनें। उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. यादव प्रदेश में मनाए जा रहे गरीब कल्याण सप्ताह के अन्तर्गत श्सबको साख सबका विकासश् के तहत् सहकारी बैंकों एवं समितियों को शासकीय सहायता वितरण अन्तर्गत कम्यूनिटी हाॅल आगर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. यादव ने कहा कि आगर-मालवा जिले के 42811 किसानों को खरीफ वर्ष 2020 में शून्य प्रतिशत ब्याज पर 259.01 करोड़ रुपए का ...

व्ही केयर फॉर यू - क्राईम ब्रॉच जिला इंदौर -  फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना कर, महिला के फोटो चुरा,  उन्हें एडिट कर मिलने के लिये दबाव बनाने वाला आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।

Image
★ अंतरंगीन संबंध बनाने के लिये महिलाओं को करता था ब्लेकमेल। ★ युवती को उसी के फोटो एडिट कर भेज रहा था आरोपी, अश्लील मैसेज कर परेशान कर रहा था मनचला। ★ एडिट किये हुये अश्लील फोटो को वायरल कर बदनाम कर रहा था, शादी संबंध तुड़वाने की धमकी देकर मिलने हेतु बना रहा था दबाव। इंदौर- दिनांक 23 सितंबर 2020-   फरियादिया संजना (परिवर्तित नाम) निवासी हीरानगर इन्दौर द्वारा लिखित शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था जिसमें फरियादिया ने आरोप लेख किया था वह इन्दौर के एक होटल में रिजर्वेशन डिपार्टमेंट में काम करती है। आवेदिका को कोई अज्ञात व्यक्ति इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज तथा फोटो भेज रहा था जोकि सोशल मीडिया में गंदे तथा आपत्तिजनक अश्लील फोटो वायरल कर युवति को परेशान कर रहा था तथा अंतरंग संबंध बनाने के लिये मिलने अथवा विवाह करने के लिये दबाव बना रहा था। वी केयर फॉर यू की टीम ने प्राप्त शिकायत की जांच के दौरान यह ज्ञात किया कि अज्ञात अनावेदक ने आवेदिका के फोटो सोशल मीडिया से ही प्राप्त किये हैं जिन्हें वह एडिट कर आवेदिका को ब्लेकमेल कर रहा है। टीम ने जाल बिछाते हुये आरोपी की पतारसी हेतु आवेदिका स...

श्री सनी ठाकुर को राजपूत करणी सेना के इंदौर महानगर उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया

Image
इंदौर  - श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुँ धर्मेंद्र सिंह गौतम की अनुशंषा पर व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हिमांशु सिंह गौड़ के संज्ञानित, इंदौर महानगर अध्यक्ष ठाकुर विक्रम सिंह पंवार (सोनू ठाकुर) द्वारा सनी ठाकुर जी को इंदौर महानगर उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया। आपकी नियुक्ति श्री राजपूत करणी सेना के इंदौर महानगर कार्यालय पर की गई। इस नियुक्ति पर श्री सनी ठाकुर  को श्री जितेंद्र सिंह सिसोदिया रत्नेश मेंदोला एडवोकेट राकेश पाल संतोष दुबे सुमित ठाकुर विकास वर्मा  मोईद पठान बंटी ऊके मयूर यादव सहित अनेक मित्रो  ने  शुभकामनाये दी है । 

यूनिक हॉस्पिटल में शव को ठीक ढंग से नहीं रखे जाने की घटना की होगी मजिस्ट्रीयल जाँच , कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा जाँच अधिकारी नियुक्त

Image
इंदौर 22 सितम्बर 2020 यूनिक हॉस्पिटल इन्दौर में तत्समय भर्ती विनय नगर जैन कालोनी इंदौर निवासी श्री नवीनचन्द जैन की मृत्यु उपरांत शव को ठीक प्रकार से नहीं रखे जाने की घटना गत दिवस प्रकाश में आने पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने मजिस्ट्रीयल जाँच के आदेश दिये हैं। घटना की बिन्दुवार जाँच हेतु अपर कलेक्टर श्री अजयदेव शर्मा को जाँच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जाँच अधिकारी द्वारा मृतक की किन परिस्थितियों में मृत्यु हुई, कोविड संबंधी टेस्ट रिपोर्ट कब प्राप्त हुई तथा उन्हें अस्पताल में कब भर्ती किया गया, श्री नवीनचंद जैन को क्या-क्या उपचार इलाज के दौरान दिया गया,  यूनिक अस्पताल में किसी उपचाररत मरीज की मृत्यु हो जाने पर आगामी क्या प्रक्रिया अपनाई जाती है, क्या अस्पताल में किसी उपचाररत मरीज का मृत्यु उपरांत शव रखने हेतु समुचित व्यवस्था है, प्रकाश में आई घटना में यूनिक अस्पताल में मृतक श्री नवीनचन्द जैन के शव के संबंध में घटनाक्रम में क्या परिस्थितियां थी तथा इसके लिये कौन जिम्मेदार है, आदि बिन्दुओं पर जाँच की जायेगी। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने 15 दिवस में जाँच प्रतिवेद...

मशीनों से रोड की सबसे ज्यादा सफाई करने वाला  देश का पहला शहर बनेगा इंदौर

Image
इंदौर 22 सितम्बर, 2020 देश में स्वच्छता में चार बार नंबर वन का परचम फहराने के बाद इंदौर शहर एक बार फिर देश में सबसे ज्यादा मैकेनाइज्ड स्वीपिंग करने वाला शहर बनने जा रहा है। नगर निगम द्वारा अभी शहर में 13 स्वीपिंग मशीनों के माध्यम से मुख्य मार्गों की सफाई की जाती थी। आज से 10 और आधुनिक स्वीपिंग मशीनों को शामिल किया गया है। इन्हें मिलाकर अब शहर में 23 मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीनों से शहर की सड़कों की सफाई होगी। नगर निगम के अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी ने बताया कि देश में संभवत इतनी ज्यादा मशीनों से सफाई करने वाला इंदौर सबसे पहला शहर होगा। अभी देश के अन्य कई शहरों में ऐसी मशीनों से स्वीपिंग की जा रही है। अभी लगभग 380 किलोमीटर सड़को की स्वीपिंग इन मशीनों से की जा रही है। इन नई मशीनों के आने से अब 700 किलोमीटर तक प्रतिदिन मैकेनाइज्ड स्वीपिंग होने लगेगी।

पात्र किसानों को बीमा राशि दिलवानें के पूरे प्रयास करेंगे- राज्यमंत्री श्री परमार , शाजापुर जिले में क्रेडिट कार्ड ऋण वितरण समारोह आयोजित , जिले में कुल 323.35 करोड़ रूपए का ऋण वितरण

Image
शाजापुर 22 सितम्बर 2020/ प्रदेश के किसानों पर फसल खराब होने से बड़ा संकट आया है। प्रदेश की सरकार किसानों के साथ है। नुकसानी का आंकलन कराया जाकर सर्वे रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। किसानों को आरबीसी 6(4) के सहायता दी जाएगी। साथ ही गत वर्ष की बीमा राशि भी पात्र किसानों को दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।  यह बात प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) तथा सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने आज जिले के अकोदिया मण्डी में गरीब कल्याण सप्ताह के अन्तर्गत "सबकों साख-सबका विकास'' को लेकर आयोजित हुए कृषकों, पशुपालकों एवं मत्स्य पालकों के लिए क्रेडिट कार्ड ऋण वितरण समारोंह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहीं। इस अवसर पर भोपाल में संपन्न हुए प्रदेश स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह द्वारा दिए गए उदृबोधन का सीधा प्रसारण भी किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, श्री अम्बाराम कराड़ा, श्री दौलत सिंह मण्डलोई, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री नवीन शिन्दे, श्री किशोर सिंह पाटीदार, श्री नरेन्द्र यादव, श्री शिवप्रताप मण्डलोई, श्री जीपी परमार, श्री खामस...

महिला से अश्लील हरकत करने वाले आरोपीगण का जमानत आवेदन निरस्‍त

Image
शाजापुर। न्यायालय जेएमएफसी शाजापुर श्रीमती शर्मिला बिलवार द्वारा आरोपीगण 1. सुनील जाट नि. पनवाड़ी सुनेरा, शाजापुर 2. सुदामा विश्‍वकर्मा नि. पनवाड़ी सुनेरा, शाजापुर का जमानत आवेदन निरस्‍त किया गया। शैलेंद्र जीनवाल, एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, फरियादिया ने पुलिस थाना सुनेरा पर रिपोर्ट लिखाई कि दिनांक 17.09.2020 को वह अपने बच्‍चे का इलाज करवाने के लिये पनवाड़ी आई थी। इलाज कराकर शाम को पैदल पैदल अपने घर जा रही थी। जब वह शिवहरे के खेत के पास पहुंची तो फरियादिया के पीछे पनवाड़ी तरफ से आरोपीगण सुनील जाट व सुदामा विश्‍वकर्मा मोटर साईकिल से आये और फरियादिया को अकेली देखकर फरियादिया के आगे गाड़ी रोककर आरोपी सुनील जाट ने फरियादिया को बुरी नियत से धक्‍का देकर रोड़ पर गिरा दिया । आरोपी सुनील व सुदामा ने बुरी नियत से फरियादिया के साथ अश्‍लील हरकत की । फरियादिया चिल्‍लाई तो दो राहगीरों को दूर से मोटर साइकिल से आता देखकर दोनों आरोपीगण फरियादिया को छोड़कर भाग गये। फरियादी की उक्‍त रिपोर्ट पर से पुलिस थाना सुनेरा ने आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया । विवेचना के दौरान आरोपीगण को गिरफ्तार कर आज न्‍य...

पॉक्‍सो एक्‍ट के प्रकरणों हेतु जिला समन्‍वयक नियुक्‍त

Image
शाजापुर। जिला लोक अभियोजन अधिकारी शाजापुर देवेन्‍द्र मीना द्वारा बताया गया कि, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 से संबंधित प्रकरणों में जिला शाजापुर एवं जिला आगर-मालवा में समन्‍वयक नियुक्‍त किये गये है। माननीय संचालक महोदय लोक अभियोजन श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा द्वारा मध्‍य प्रदेश के सभी जिलों में उक्‍त अधिनियम से संबंधित प्रकरणों में  समन्‍वयक नियुक्‍त किये जाने के संबंध में निर्देश दिये गये है। जिसके पालन में डीपीओ देवेन्‍द्र मीना द्वारा जिला शाजापुर एवं जिला आगर-मालवा हेतु भी जिला समन्वयक नियुक्‍त किेये गये है। जिला शाजापुर हेतु अजय शंकर एडीपीओ शाजापुर को एवं जिला आगर-मालवा हेतु अनुप कुमार गुप्‍ता एडीपीओ जिला आगर-मालवा को उक्‍त अधिनियम से संबंधित प्रकरणों हेतु जिला समन्‍वयक नियुक्‍त कर अधिकृत किया गया है।