राज्य मंत्री श्री परमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा
शाजापुर, 29 अगस्त 2020/ शुजालपुर के सिविल हॉस्पिटल की रोगी कल्याण समिति की बैठक सामान्य प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई एवं निर्णय लिए गए। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. प्रकाश विष्णु फुलम्ब्रीकर, अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश कस्बे, एसडीओ लोक निर्माण श्री के.के. पारासर, सीडीपीओ श्री ललित राठौर, एसडीओपी श्री विजय शंकर द्विवेदी, सिविल हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. राजेश तिवारी, डॉ. रविन्द्र गुप्ता, डॉ. राम सलोने मिश्रा सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक में रोगी कल्याण समिति के कर्मचारियों का मानदेय 5 हजार रूपये प्रतिमाह करने, चिकित्सालय के भवन की मरम्मत के लिए 33 लाख रूपये के प्रस्ताव शासन को भेजने, सफाई कर्मियों की वेतन वृद्धि करने, साईकिल स्टेंट के लिए नई विज्ञप्ति जारी करने सहित अन्य विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया। इसके पूर्व राज्य मंत्री श्री परमार ने उपस्थित सभी जनों को "सहयोग से सुरक्षा अभियान" के प्रति जागरूक करने के लिए संकल्प दिलाया।
Comments
Post a Comment