मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर में 237 करोड़ रूपये से अधिक लागत के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का किया लोकार्पण ,विधानसभा क्षेत्र 3 में आये अथितियों का विधायक आकाश विजयवर्गीय ने किया आत्मीय स्वागत

इंदौर (सुनील वर्मा)  विधायक आकाश विजयवर्गीय की विधानसभा 3 में बने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं श्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया । 237 करोड़ की लागत से बने इस हॉस्पिटल में 400 बेड है । विधायक विजयवर्गीय ने अपनी विधानसभा पहुँचे सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं अपने भाषण में तुलसी सिलावट जी की तारीफ करते हुए उन्हें सरल व जमीनी नेता बताया,  साथ ही मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहाँ कि सभी समस्या का एक ही समाधान मामा श्री शिवराज सिंह चौहान है, उन्ही की मदद से सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल तय समय से 1 साल पहले बनकर तैयार हुआ , भाजपा सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए बताया की लॉक डाउन के दौरान मुख्यमंत्री ने इंदौर की जनता के लिए भरपुर मात्रा में काढ़ा भिजवाया , हॉस्पिटल में बेड्स बढ़वाए व प्रदेश के किसानों से गेहूं ,चना खरीद कर सीधे 30 हजार करोड़ उनके खाते में डाले  जिससे अर्थव्यवस्था का पहिया चलता रहे।  पिछली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए आकाशजी ने कहा कि उस सरकार की नजरअंदाजी की कीमत इंदौर को चुकाना पड़ी और स्वछता में लगातार नंबर 1 आने वाले शहर में कोरोना का ब्लास्ट हुआ ।  लॉक डाउन के वक़्त से ही श्री कैलाश विजयवर्गीय एवं श्री आकाश विजयवर्गीय इस हॉस्पिटल के निर्माण पर नज़र बनाए हुए थे एवं कई बार अधिकारियों के साथ इस हॉस्पिटल का दौरा भी किया था । सोशल डिस्टेनसिंग को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम सिमित लोगो मे रहा व जनता के लिए इसका ऑनलाइन प्रसारण किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से  भाजपा के श्री तुलसी सिलावट , सुश्री उषा ठाकुर ,श्री शंकर लालवानी,श्री रमेश मेंदोला, श्री महेंद्र हार्डिया, श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ ,श्री कृष्णमुरारी मोघे ,श्री गौरव रणदिवे ,श्री मनोज पटेल , श्री राजेश सोनकर ,श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री मधु वर्मा उपस्थित थे ।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए