बेरछा थाने का फरार वारंन्टी अकोदिया पुलिस के हत्थे चढ़ा पुलिस ने 60 लीटर कच्ची शराब और चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपी को धर दबोचा । टीआई श्री शेषा की सक्रियता से अपराधियों में मचा हड़कंप
अकोदिया मंडी 25 8 2020 पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राम शरण प्रजापति के निर्देशानुसार एसडीओपी शुजालपुर वी.एस. द्विवेदी के मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री . चोरी की घटनाओं और जुऐ .सट्टे. जैसे अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिए अकोदिया थाना प्रभारी टी .आई श्री अवधेश कुमार शेषा के नेतृत्व मे अकोदिया पुलिस ने बडे पैमाने पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चला रखा है जिसके चलते सोमवार को अकोदिया पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी . मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने अकोदिया बोलाई मार्ग से चोरी की मोटर साईकिल से अवैध शराब लेकर अकोदिया आ रहे कमल पिता दीपसिह सिसौदिया जाति कंजर उम्र 22 वर्ष निवासी दैवडा़ को घेराबन्दी पकड़ा आरोपी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था लेकिन अकोदिया पुलिस की जबरजस्त घेराबन्दी को तोड़ नही पाया और पकडा़ गया . आरोपी के पास से पुलिस ने 60 लीटर कच्ची शराब किमत लगभग 15000 रु और एक होन्डा शाईन मोटर साईकिल बिना नम्बर की बरामद की जो शुजालपुर थाना क्षैत्र की चोरी की बताई जा रही है । इस कार्यवाही मे अकोदिया थाना के निरिक्षक अवधेश कुमार शेषा. उप निरिक्षक अंकित मुकाती ए.एस.आई. जे. एस काजले .लखनलाल वर्मा. राजाबाबु भदौरिया.प्रधान आरक्षक गंगाराम आरक्षक आनंद शर्मा.कमलमेहर.रवि .शुभम.
देवेंद्र .होकम. अनिरुद्ध. कुलदीप .तेजसिह .नीरज .नितेश. सुजीत आदि स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही । श्री शेषा ने बताया कि ,वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन मे अवैध शराब की बिक्री.चोरी और जुऐ .सट्टा का अवैध कारोबार करने वालो के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही आगे भी निरन्तर जारी रहेगी ।
बताया जाता है कि , उक्त आरोपी बेरक्षा थाने का फरार वांरटी भी है इसके खिलाफ बेरक्षा थाने मे डकैती की योजना बनाने का प्रकरण भी पंजीबंद है विगत एक वर्ष से बेरछा पुलिस को इसकी तलाश थी।
Comments
Post a Comment