Posts

Showing posts from August, 2020

हिंदुस्तान में इंदौर अद्भुत शहर - मुख्यमंत्री श्री चौहान इंदौर के सुंदरतम ट्रेंचिंग ग्राउंड पर बायोमेथेनाइजेशन प्लांट का किया शिलान्यास

Image
इंदौर 28 अगस्त 2020 इंदौर हिंदुस्तान का अद्भुत शहर है। यहां की परंपरा और संस्कृति की एक अलग पहचान है। अब यहां की जनता देश को स्वच्छता की परंपरा और स्वभाव सीखा रहा है। इंदौर की जनता ने न सिर्फ शहर का नाम दुनिया में रोशन किया बल्कि अपने नाम और काम को दुनिया के सामने रखा है। ऐसा एक बार नही लगातार चौथी बार किया है। यह कार्य सरकार के प्रयास से नही जनता से ही हो सकता है। देश में ट्रेंचिंग ग्राउंड का विरोध होता है, लेकिन यहां ट्रेंचिंग ग्राउंड पर नंदन वन बना दिया है, ऐसा कहीं नही होता। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने इंदौर के ट्रेंचिंग ग्राउंड पर गीले कचरे के निष्पादन के लिए 550 टीडीपी बायोमेथेनाइजेशन प्लांट का शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान भी इंदौर ने सेवा का दायित्व सिखाया है। यहां की जनता ने मजदूरों और प्रवासियों की जो सेवा की है वो विश्व में मिसाल बन गई है। कार्यक्रम के स्वागत संबोधन में विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ ने कहा कि प्रथम चरण में 200 टन और द्वितीय चरण में 500 टन गीले कचरे का निष्पादन पीपीपी मोड़ के तहत किया जाएगा। ट्रेंचिंग ग्राउं...

इन्दौर जिले में धार्मिक कार्य तथा त्यौहारों के आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं करने और गणेश प्रतिमाएं तथा ताजिये विसर्जन के संबंध में कलेक्टर मनीष सिंह ने किये प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

Image
इंदौर 29 अगस्त, 2020  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने कोरोना संक्रमण के चलते इंदौर जिले में धार्मिक कार्य तथा त्यौहारों के आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं करने और गणेश प्रतिमाएं तथा ताजिये विसर्जन के संबंध में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये है। यह आदेश धारा-144 के अंतर्गत जारी किये गये है। जारी आदेश का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। जारी आदेश के अनुसार सम्पूर्ण इन्दौर जिले में पूर्व आदेशानुसार कोई भी धार्मिक कार्य/त्यौहार का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं किया जा सकेगा तथा ना ही कोई धार्मिक जुलूस या रैली निकाली जा सकेगी । सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार की मूर्ति, झांकी, ताजिये आदि की स्थापना नहीं की जा सकेगी। सभी आमजनों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने-अपने घरों में पूजा-उपासना आदि करेंगे। मूर्तियों का विसर्जन नदी, तालाबों में नहीं होगा गणेश प्रतिमाओं का विर्सजन नदी/तालाबों/कुओं/बावड़ी आदि में नहीं किया जा सकेगा । बिलावली तालाब. पिपल्यापाला तालाब, सिरपुर तालाब, जवाहर टेकरी, यशवंत सागर आदि समस्त जल आपूर्ति स्थलों पर प्रतिमाओं का विसर्जन...

मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने गांवों का किया भ्रमण-फसलों की स्थिति का लिया जायजा फसल के नुकसान की भरपाई फसल बीमा और राहत राशि से करेंगे- सुश्री ऊषा ठाकुर

Image
इन्दौर 29 अगस्त,2020 पर्यटन, संस्कृति व आध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने आज महू क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया। मंत्री सुश्री ठाकुर ने अतिवर्षा के कारण खराब हुई फसलों को देखा। शनिवार को सुबह-सुबह बारिश में ही मंत्री सुश्री उषा ठाकुर कृषि वैज्ञानिकों और अधिकारियों के साथ गांवों में किसानों के बीच पहुंची। उन्होंने किसानों से चर्चा की और उन्हें आश्वस्त किया कि संकट के इस समय में प्रदेश सरकार किसानों का हर संभव ध्यान रखेगी। फसल बीमा और राहत राशि के तहत हर किसान की सहायता की जाएगी। सुबह 7 बजे से सुश्री उषा ठाकुर ने नागदा, हरसोला, कोदरिया, गवली पलासिया, जामली, बिचोली, जानापाव कुटी और नांदेड़ गांव में जाकर फसलों की स्थिति देखी। मंत्री सुश्री ठाकुर ने किसानों से चर्चा कर फसलों की खराब स्थिति पर चिंता जाहिर की। सुश्री ठाकुर ने कहा कि इस विपरीत परिस्थिति में प्रदेश की सरकार किसानों के साथ है। सोयाबीन फसलों की नुकसानी की भरपाई हरसम्भव की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए फसल बीमा के अलावा राहत राशि को लेकर भी मुख्यमंत्री जी से चर्चा करूंगी। हमारे मुख्यमंत्री जी भी किसान पुत...

एनडीपीएस के प्रकरणों के लिये अभियोजन पुलिस महानिदेशक ने किया टास्क् फोर्स का गठन टास्क फोर्स करेगी अनुसंधान की बारिकियों की समीक्षा विवेचक को मिलेगी सहायता

Image
 शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया गया कि, अभियोजन पुलिस महानिदेशक महोदय श्री पुरुषोत्तम शर्मा  द्वारा एनडीपीएस के प्रकरणों में राज्य स्तर पर समीक्षा कर  प्रदेश स्तर पर अनुसंधान की गुणवत्ता  तथा प्रभावी अभियोजन संचालन किये जाने की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश स्तरीय एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किये जाने हेतु योजना बनाई गई । दिनांक 27.08.2020 को श्रीमान संचालक महोदय लोक अभियोजन श्री पुरूषोतम शर्मा  द्वारा राज्य स्तर पर तीन सदस्यीेय विशेष टास्क् फोर्स का गठन किया गया । इस विश्‍ेाष टास्क फोर्स में रतलाम डीडीपी श्री सुशील कुमार जैन, श्री अकरम शेख (राज्य समन्वयक एनडीपीएस एक्ट) डीपीओ इंदौर एवं श्री नितेश कृ‍ष्णन एडीपीओ मंदसौर को रखा गया है। विदित हो कि उक्त तीनों अधिकारी एनडीपीएस एक्ट के संबंध में विभिन्न केन्द्रीय  एवं राज्य प्रशिक्षण संस्थान  में विशेषज्ञ के रूप में  पुलिस, अभियोजन, नारकोटिक्स, एनसीबी आदि इकाईयों को व्याख्यान व प्रशिक्षण देते रहे हैं।  उल्लेखनीय है कि राज्य शासन की ओर से ड्रग माफिया पर कठोर...

राज्य मंत्री श्री परमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा

Image
शाजापुर, 29 अगस्त 2020/ शुजालपुर के सिविल हॉस्पिटल की रोगी कल्याण समिति की बैठक सामान्य प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई एवं निर्णय लिए गए। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. प्रकाश विष्णु फुलम्ब्रीकर, अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश कस्बे, एसडीओ लोक निर्माण श्री के.के. पारासर, सीडीपीओ श्री ललित राठौर, एसडीओपी श्री विजय शंकर द्विवेदी, सिविल हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. राजेश तिवारी, डॉ. रविन्द्र गुप्ता, डॉ. राम सलोने मिश्रा सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक में रोगी कल्याण समिति के कर्मचारियों का मानदेय 5 हजार रूपये प्रतिमाह करने, चिकित्सालय के भवन की मरम्मत के लिए 33 लाख रूपये के प्रस्ताव शासन को भेजने, सफाई कर्मियों की वेतन वृद्धि करने, साईकिल स्टेंट के लिए नई विज्ञप्ति जारी करने सहित अन्य विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया। इसके पूर्व राज्य मंत्री श्री परमार ने उपस्थित सभी जनों को "सहयोग से सुरक्षा अभियान" के प्रति जागरूक करने के लिए संकल्प दिलाया।

बरसते पानी में खराब हुई सोयाबीन की फसल को देखने निकले राज्य मंत्री श्री परमार , कई गांवों का दौरा कर किसानों से की चर्चा

Image
शाजापुर, 29 अगस्त 2020/ जिले में निरंतर वर्षा होने के कारण एवं फफूंद जनित रोग होने से अचानक पीली पड़ रही सोयाबीन की फसल को देखने प्रदेश के सामान्य प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने बरसते पानी में विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया तथा पीली पड़ रही सोयाबीन की फसल को देखा और किसानों से चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर श्री दिनेश जैन भी साथ में थे। ग्रामों मे भ्रमण के दौरान राज्य मंत्री श्री परमार ने किसानों से कहा कि 31 अगस्त तक सभी अऋणी किसान अपनी फसलों का बीमा करा लें। फसलों का बीमा कराने के लिए किसान आधार कार्ड की प्रतिलिपि, बुवाई प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक की प्रतिलिपि, जमीन संबंधी दस्तावेज लेकर बैंक में जाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की निर्धारित प्रीमियम जमा करा दें। कोरोना वायरस के कारण 30 अगस्त रविवार के दिन लॉकडाउन के दौरान भी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की सभी शाखाएं एवं राष्ट्रीकृत बैंकों की शाखाएं खुलेगी। किसान रविवार के दिन भी बैंको में जाकर प्रीमियम जमा करा सकते हैं। कालातीत/ओवरड्यू कृषक भी बैंक में प्रीमियम की राशि जमा करा सकते हैं। फसल बुवाई प्रमाण पत्र प्रद...

योगेश मालवीय को मिला मलखम्ब के लिए "द्रोणाचार्य पुरस्कार"

Image
शाजापुर, 29 अगस्त 2020/ राष्ट्रीय खेल दिवस पर शाजापुर के मलखम्ब योग प्रशिक्षक श्री योगेश मालवीय को आज भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020 के लिए प्रशिक्षक के रूप में विशिष्ट उपलब्धियों के लिए "द्रोणाचार्य पुरस्कार" प्रदान किया गया। राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय खेल पुरूस्कार वितरण समारोह, में महामहिम राष्ट्रपति द्वारा खेलो की उपलब्धि पर खिलाड़ियो एवं प्रशिक्षको को खेल रत्न से पुरूस्कृत किया गया। कोविड-19 संक्रमण के कारण यह पुरस्कार भोपाल में विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दिया गया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण श्री पंकज राग, संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री पवन कुमार जैन तथा साई के क्षेत्रीय निदेशक श्री राजिन्दर सिंह भी उपथित थे। श्री योगेश अंतर्राष्ट्रीय मलखम्ब प्रशिक्षक है। वे इसके पूर्व 2012 में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा विश्वामित्र अवार्ड से भी सम्मानित हो चुके है। श्री योगेश मालवीय के प्रशिक्षण का परिणाम रहा हैं कि विगत वर्षों में मलखंब के क्षेत्र में शाजापुर के खिलाड़ियो के उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। श्र...

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र में 155 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की दी सौगात-- अगले महिने 2400 करोड़ रूपये लागत के नर्मदा जल योजना की देंगे सौगात

Image
इंदौर 28 अगस्त 2020 मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में सांवेर विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिये 155 करोड़ रूपये लागत के कार्यों का शिलान्यास किया। इनमें सड़क, बिजली, पानी आदि के विकास कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान अगले महिने सितम्बर माह में 2400 करोड़ रूपये लागत के नर्मदा जल योजना के लिये भूमिपूजन करेंगे। इससे सांवेर विधानसभा क्षेत्र के गाँव-गाँव में पेयजल, सिंचाई तथा उद्योग के लिये पानी पहुंचेगा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायकगण श्री रमेश मेंदोला, श्री आकाश विजयवर्गीय, श्रीमती मालिनी गौड़, श्री महेन्द्र हार्डिया, पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता तथा श्री मनोज पटेल, श्री राजेश सोनकर, श्री गौरव रणदीवे, श्री मधु वर्मा, सुश्री कविता पाटीदार सहित अन्य जनप्रतिनिधि विशेष रूप से मौजूद थे।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार को थमने नहीं दिया जायेगा। विकास ...

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर में 237 करोड़ रूपये से अधिक लागत के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का किया लोकार्पण ,विधानसभा क्षेत्र 3 में आये अथितियों का विधायक आकाश विजयवर्गीय ने किया आत्मीय स्वागत

Image
इंदौर (सुनील वर्मा)  विधायक आकाश विजयवर्गीय की विधानसभा 3 में बने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं श्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया । 237 करोड़ की लागत से बने इस हॉस्पिटल में 400 बेड है । विधायक विजयवर्गीय ने अपनी विधानसभा पहुँचे सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं अपने भाषण में तुलसी सिलावट जी की तारीफ करते हुए उन्हें सरल व जमीनी नेता बताया,  साथ ही मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहाँ कि सभी समस्या का एक ही समाधान मामा श्री शिवराज सिंह चौहान है, उन्ही की मदद से सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल तय समय से 1 साल पहले बनकर तैयार हुआ , भाजपा सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए बताया की लॉक डाउन के दौरान मुख्यमंत्री ने इंदौर की जनता के लिए भरपुर मात्रा में काढ़ा भिजवाया , हॉस्पिटल में बेड्स बढ़वाए व प्रदेश के किसानों से गेहूं ,चना खरीद कर सीधे 30 हजार करोड़ उनके खाते में डाले  जिससे अर्थव्यवस्था का पहिया चलता रहे।  पिछली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए आकाशजी ने कहा कि उस सरकार की नजरअंदाजी की कीमत इंदौर को चुकाना पड़ी और स्वछता में लगातार नंबर 1 आने वा...

मालवी कवयित्री हेमलता शर्मा भोली बेन  द्वारा संकलित लोकोक्तियाँ एवं मुहावरा संकलन " अपणो मालवो " के ऑनलाईन लोकार्पण

Image
लोक-साहित्य और संस्कृति की दृष्टि से मालवा अत्यंत समृद्ध है  इंदौर - मालवा, लोक-साहित्य और संस्कृति की दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है। लोकाक्ति या मुहावरा सुंदर रीति से कही गई उक्ति या कथन है, जिसकी लोक व्याप्ति कन्ठानुकंठ होती है। ये यूँ ही नहीं गढ़ ली जाती, बल्कि इनके पीछे अनेक सदियों का अनुभव और ज्ञान की अक्षय निधि सन्निहित है। लोकोक्तियाँ दिखने में छोटी लगती हैं, परन्तु उनमें गम्भीर विचार और भाव रहते हैं। मालवी लोकोक्तियों में जीवन का मर्म और अनुभव का सार देखने को मिलता है।  यह बात विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलानुशाषक हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो.शैलेन्द्र शर्मा  ने अखंड संडे द्वारा आयोजित मालवी कवयित्री हेमलता शर्मा भोली बेन  द्वारा संकलित लोकोक्तियाँ एवं मुहावरा संकलन अपणो मालवो के ऑनलाईन लोकार्पण अवसर पर कही । वहीं अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में गांधीवादी विचारक वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल त्रिवेदी ने कहा की मालवा में बहुत सहजता है ।  मिठी बोली के साथ सादगी से जीना यहाँ के लोगों की विशेषता है । मालवा में  लेखन की परंपरा से ज्यादा  बोलने की परंपरा, मिलने ...

पर्यटन, संस्कृतिव आध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने किया मध्यप्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफहॉस्पिटेलिटी ट्रेवल एण्ड टूरिज्म स्टडीज का निरीक्षण

Image
इंदौर 26 अगस्त 2020 पर्यटन, संस्कृति व आध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने भोपाल में आज मध्यप्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटेलिटी ट्रेवल एण्ड टूरिज्म स्टडीज (MPIHTTS) का निरीक्षण किया। प्रशिक्षणार्थियों को हासिल हो रही रोजगार की शानदार उपलब्धियों को देखते हुए सुश्री ठाकुर ने अधिकारियों को हायर सेकेण्डरी स्कूलों में प्रशिक्षण संबंधी जानकारी प्रदर्शित करने के निर्देश दिये। म.प्र. टूरिज्म बोर्ड के संचालक डॉ. मनोज सिंह और संचालक म.प्र. इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटेलिटी, ट्रेवल एण्ड टूरिज्म स्टडीज के संचालक डॉ. पी.के. सिन्हा ने संस्थान की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि कोरोना-काल के पहले इस प्रशिक्षण केन्द्र से पर्यटन के क्षेत्र में प्रशिक्षणार्थियों को शत-प्रतिशत रोजगार मिला है। मंत्री सुश्री ठाकुर ने संस्थान की फूड प्रोडक्शन इकाई, बेकरी, रेस्टॉरेंट, डिमांस्ट्रेशन होटल रूम आदि का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने संस्थान द्वारा संचालित स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम बीबीए टूरिज्म, बीबीए हॉस्पिटेलिटी, बीबीए होटल मैनेजमेंट, हुनर से रोजगार तक योजना और कौशल परीक्षण एवं प्रमाणीक...

कृषि विभाग के अधिकारियों ने सोयाबीन फसल का जायजा लिया 

Image
आगर मालवा 26 अगस्त/कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा के निर्देशानुसार कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक द्वारा  जिले के बड़ौद, सुसनेर एवं नलखेड़ा के ग्रामों कृषकों की सोयाबीन फसलों का अवलोकन किया। इस दौरान कृषकों को सोयाबीन फसल के संबंध में उचित सलाह भी दी।  कृषि वैज्ञानिक शक्तावत ने कृषकों को तना मक्खी के नियंत्रण हेतु लेम्बडा सायहेलोथिन 4.9 सी.एस., सफेद मक्खी में इमिडाक्पोप्रिड 48 एफ.एस., गर्डल बीटल में ट्रायझोफॉस 40 ई.सी. या प्रोफेनोफॉस 50 ई.सी., चने की इल्ली के नियंत्रण हेतु इंडोक्साकार्ब 15.8 एस.सी. या प्रोफेनोफॉस 50 ई.सी. ,अनुषंसित कीटनाषक का फसल पर छिडकाव करने की सलाह दी।  उपसंचालक कृषि आरपी कनेरिया ने किसानों से कृषि कार्य के दौरान कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु सावधानी बरतने हेतु अपील करते हुए कहा कि कृषि कार्य करते समय 4 से अधिक व्यक्तियों को इकट्ठा ना होने दे तथा उनके शारीरिक दूरी कायम रखें। बुखार,सदी,र्खांसी की स्थिति में अपने खेतों पर काम कर रहें श्रमिक को चिकित्सकीय परामर्ष की सलाह दें। कोरोना वायरस से सुरक्षा हेतु अपने चेहरे पर मास्क,ग...

नगर निगम आयुक्त द्वारा ट्रेचिंग ग्राउण्ड का निरीक्षण 

Image
इंदौर दिनांक 26 अगस्त 2020। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा टेªचिंग ग्राउण्ड में बायो मेथिनाईजेशन प्लांट के संबंध मे निरीक्षण किया गया।  इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी, श्री रजनीश कसेरसा, अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा, उपायुक्त श्री प्रतापसिंह सोलंकी व अन्य उपस्थित थे।   आयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि शहर से निकलने वाले गीले कचरे से बायो मेथिनाईजेशन गैस के निर्माण हेतु टेªचिंग ग्राउण्ड में 550 टन क्षमता का बायो मेथिनाईजेशन गैस प्लांट का निर्माण किया जाना है, जिससे की शहर से निकलने वाले गीले कचरे का गैस निर्माण में उपयोग किया जा सके, साथ ही इस प्लांट से निकलने वाली गैस में से 50 प्रतिशत गैस का उपयोग निगम द्वारा सीटी बसो में किया जावेगा।   आयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि आगामी दिवस में मान. मुख्यमंत्री जी के नगर आगमन के दौरान टेªचिंग ग्राउण्ड में बनने वाले बायो गैस प्लांट का भी निरीक्षण किया जाने का कार्यक्रम संभव हो सकता है।  मान. मुख्यमंत्री जी के दौरे को दृष्टिगत रखते हुए, आयुक्त द्वारा आज टेचिंग ग्राउण्ड के निरीक्षण के दौरान निगम अधिकारियो को टेªचिंग ग्राउण्ड...

दादी जी मै और मेरेपन से कोसों दूर थी दादी जी देवत्व की मर्मस्पर्शी मूर्ति थी

Image
इंदौर, 26 अगस्त। दादी प्रकाशमणी जी में अद्भूत नेतृत्व कला थी वे विश्व कल्याण की भावना से ओत प्रोत होकर, स्वयं को निमित्त समझकर प्यार से जो आदेश देती थी हरेक दिल से उसको स्वीकार करता था। दादी जी मै और मेरेपन से कोसों दूर थी उनकी मान्यता थी कि खुद को हेड समझने से ही हेडेक होता है इसलिए स्वयं को करनहार, परमपिता परमात्मा को करावनहार समझकर ईश्वरीय सेवाओं को आगे बढाया। उक्त संस्मरण कल ( 25 अगस्त ) ब्रह्माकुमारी संस्थान की मुख्य प्रशासकिा रही राजयोगिनी दादी प्रकाशमणी की 13 वीं पुण्य स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम “ पारस्पारिक सद्भाव से विश्व बंधुत्व” के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज महाराष्ट्र जोन की निदेशिका संतोष दीदी मुम्बई ने उच्चारे।  इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज धार्मिक प्रभाग की राष्ट्रीय अध्यक्षा प्रयागराज उत्तर प्रदेश की ब्रह्माकुमारी मनोरमा दीदी ने कहा कि दादी जी देवत्व की मर्मस्पर्शी मूर्ति थी उनका दातापन का भाव हरेक को दाता बना देता था । दादी के मन में दया, करुणा, उदारता इस कदर था कि समाज में देश में जब भी विपदा आई चाहे पशुओं के चारे की समस्या, चाहे राजस्थान गर्मियों में पानी की कमी हु...

प्रतिमाएं, ताजिये आदि का विसर्जन सार्वजनिक रूप से नहीं होगा कलेक्टर ने जारी किया धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश

Image
  शाजापुर ,  26  अगस्त 2020/   कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम एवं बचाव के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन ने जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा में भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। जारी आदेश अनुसार जिले में कोविड 19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए मूर्ति, ताजिये का विसर्जन को विकेन्द्रीकृत रूप से कराये जाने एवं जिले में आगामी त्यौहारों पर प्रतिमाएं एवं ताजिये आदि के विसर्जन के लिए चिंहित स्थानों पर, वाहनों में एकत्र कर विसर्जन का कार्य प्रशासन की टीम द्वारा किये जाने की व्यवस्था की गई है। व्यक्तिगत विर्सजन प्रतिबंधित किया गया है। कोई भी व्यक्ति विसर्जन के लिए सार्वजनिक रूप से एकत्रित होकर प्रतिमाएँ एवं ताजिये को विसर्जन नहीं करेगा। नागरिको के उक्त दिवसों में घाटो पर जाने पर प्रतिबंध रहेगा। घाटो पर निगरानी के लिए होमगार्ड दल, कार्यपालिक मजिस्ट्रेटो को पाबंद किया गया है। सार्वजनिक नदियाँ, तालाबों तथा अन्य स्त्रोतों पर आमजन का एकत्रित होना प्रतिबंधित किया गया है। यदि कोई व्यक्ति संस्था इस आदेश का उल्लंघन...

6 पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ाई महिला आरोपिया का जमानत आवेदन निरस्त

Image
शाजापुर। न्‍यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश शाजापुर श्री मनोज कुमार शर्मा द्वारा आरोपिया वैशाली  पति विकास उदासी उम्र 37 वर्ष निवासी- ग्राम सुनेरा शाजापुर का जमानत आवेदन निरस्त किया गया। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, आरोपिया वैशाली के कब्जे से दिनांक 24 अगस्त 2020 को पुलिस  थाना सुनेरा  द्वारा गवाहों के सामने 2 टाट के बोरे से कुल 6 पेटी देशी प्लेन शराब कुल 54 बल्क लीटर अवैध शराब जप्‍त कर उसे गिरफ्तार किया गया था। शासन की ओर से जमानत आवेदन पर आपत्ति वी सी के माध्यम से एम एल शर्मा लोक अभियोजक शाजापुर ने की।

दुष्‍कर्म के आरोपी को भेजा जेल

Image
शाजापुर। श्री देवेंद्र मीणा डीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्‍यायालय विशेष न्‍यायाधीश लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं द्वितीय अपर सत्र न्‍यायाधीश शाजापुर द्वारा आरोपी गोविंद सिंह पिता अनोपसिंह मीणा, उम्र 26 वर्ष,  निवासी रंतभंवर, थाना बेरछा, जिला शाजापुर का जेल वारंट बनाकर जिला जेल शाजापुर भेजा गया। दिनांक 23.06.2020 को आरोपी द्वारा नाबालिग पीडि़ता को बहला – फुसलाकर उसके घर से ले गया और उसके साथ दुष्‍कर्म किया। आरोपी को पुलिस थाना बेरछा द्वारा विवेचना के दौरान गिरफ्तार कर न्‍यायालय में पेश किया गया था।

बेरछा थाने का फरार वारंन्टी अकोदिया पुलिस के हत्थे चढ़ा पुलिस ने 60 लीटर कच्ची शराब और चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपी को धर दबोचा । टीआई श्री शेषा की सक्रियता से अपराधियों में मचा हड़कंप

Image
अकोदिया मंडी 25 8 2020 पुलिस अधीक्षक महोदय  शाजापुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय  राम शरण प्रजापति के निर्देशानुसार  एसडीओपी शुजालपुर वी.एस. द्विवेदी के मार्गदर्शन में  अवैध शराब बिक्री . चोरी की घटनाओं और जुऐ .सट्टे. जैसे अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिए  अकोदिया थाना प्रभारी टी .आई श्री अवधेश कुमार शेषा के नेतृत्व मे अकोदिया पुलिस ने बडे पैमाने पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चला रखा है  जिसके चलते सोमवार को अकोदिया पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी . मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने अकोदिया बोलाई मार्ग से चोरी की मोटर साईकिल से अवैध शराब लेकर अकोदिया आ रहे कमल पिता दीपसिह सिसौदिया जाति कंजर उम्र 22 वर्ष निवासी दैवडा़ को घेराबन्दी पकड़ा आरोपी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था लेकिन अकोदिया पुलिस की जबरजस्त घेराबन्दी को तोड़ नही पाया और पकडा़ गया . आरोपी के पास से पुलिस ने 60 लीटर कच्ची शराब किमत लगभग 15000 रु और एक होन्डा शाईन मोटर साईकिल बिना नम्बर की बरामद की जो शुजालपुर थाना क्षैत्र की चोरी की बताई जा रही है । इस कार्यवाही  मे अकोदिया थाना क...

नामी बेव सीरीज के नाम पर माडल युवती का विडियों बनाकर अश्लील बेवसाइड पर प्रसारित करने वाले प्लेटफार्म फिनियों मूवीज के कर्ताधर्ता सायबर सेल इंदौर की गिरफ्त में।

Image
इंदौर - देश दुनिया में चल रहे ओटीटी प्लेटफार्म को देखकर आया खुद का ओटीटी प्लेटफार्म बनाने का आईडिया।  आरोपी राउ के एलकेसीडी कॉलेज से कर चूका हैं बीटेक ।  freelancer website  पर कई वर्षों तक कर चूका हैं बेवसाइड डिजाइनर व एप्पलीकेशन डिजाइनर का कार्य ।  freelancer website  के माध्यम से जुडा पाकिस्तान के युवक हुसैन अली  से ओर उसके सहयोग से डिजाइन की अपनी खुद की फिनीयों मुविज ओटीटी प्लेटफार्म।  फिनियों मुविज ओटीटी प्लेटफार्म में वर्तमान में आने वाली दिक्कतों के लिए भी लेता है। पाकिस्तान के हुसैन अली की मदद  फिनियों मुविज मैनटेनेंस के नाम पर पाकिस्तान के हुसैन अली को हर महिने देता हैं 30 से 40 हजार रुपए महिना जो पाकिस्तानी करंसी के हिसाब से 60 से 80 हजार रुपए महिना।   विजयानंद पाण्डेय, अशोंक सिंह से शांताबाई बेव सीरीज व अन्य बेव सीरीज को अपने ओटीटी प्लेटफार्म पर चलाने के लिए दे चूका है लगभग 5.50 लाख रुपए ।  अमेरीका, कनाडा, टर्की, कूवैत इंण्डोनेशिया, मलेशिया  लगभग 22 अन्य देशों में फैला हैं आरोपीयों के फिनियों मुविज प्लेटफार्म का नेटवर्क।...

शाजापुर कलेक्टर ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 10 ग्राम पंचायतों के सरपंचो एवं ग्रामीणों से की चर्चा

Image
शाजापुर, 25 अगस्त 2020/ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज जिले की 10 ग्राम पंचायतों बाईहेड़ा, नारायणगांव, सेमली चाचा, अलिसरिया, बाबड़ियामैना, रानीबड़ोद, जलोदा, खरसोदा, देहरीपाल तथा निवालिया के सरपंचो सहित आमजनों से चर्चा कर ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं की जानकारी ली। साथ ही कलेक्टर श्री जैन ने मध्यान्ह भोजन, राशन वितरण, बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त सड़के, पुल-पुलियाओं का आंकलन करने, पेयजल समस्या, स्वास्थ्य, कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए उपाय आदि समस्याओं की जानकारी लेकर चर्चा की। वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल ग्राम पंचायतों के सरपंचों से कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि उनके द्वारा बतायी गई समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जायेगा। कलेक्टर ने सभी से ग्रामों में पेयजल, वृक्षारोपण, कोविड-19 नियंत्रण, गौशाला निर्माण, आंगनवाड़ी द्वारा वितरित किये जाने वाले पोषण आहार, शासकीय उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न वितरण, पशुओं का टीकाकरण एवं ग्राम में विभिन्न योजनाओं के तहत संचालित कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि सरपंच अपने क्षेत्र में 60 वर्ष से अधिक उम्र के...

गोवंश का अवैध परिवहन करने वाले आरोपीगण को भेजा जेल

Image
शाजापुर। शैलेंद्र जीनवाल  एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट, शाजापुर द्वारा आरोपीगण 1. शहजाद पिता इशेखान नि. ग्राम रूपडाक, जिला पलवल, हरियाणा 2. अश्‍फाक पिता मुन्‍ना कुरैशी नि. कोशीकला, जिला मथुरा, उत्‍तर प्रदेश 3. शाहिद कुरैशी पिता कय्यूम कुरैशी, नि. तीन मोहल्‍ला कोशीकला, जिला मथुरा, उत्‍तर प्रदेश को जेल वारंट बनाकर जिला जेल शाजापुर भेजा गया।  पुलिस कोतवाली शाजापुर को दिनांक 20-08-2020 को मुखबिर द्वारा अवैध गोवंश परिवहन की सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस शाजापुर कोतवाली द्वारा कार्यवाही करते हुए टुकराना जोड़ शासकीय वेयर हाउस के सामने ए.बी. रोड़ शाजापुर पर पहुंचकर व फोर्स की मदद् से मुखबिर द्वारा बताये नंबर का ट्रक क्र. एच.आर. 38 टी 7287 को रोका। ट्रक के केबिन में एक ड्रायवर व अन्‍य दो व्‍यक्ति बैठे मिले। उक्त ट्रक को चेक किया तो उसमें 19 गोवंश ठूस – ठूस कर भरे हुये थे।  आरोपीगण को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली शाजापुर द्वारा अपराध पंजीबद्ध किया गया था। दिनांक 21-08-2020 को आरोपीगण का न्‍यायालय शाजापुर से 5 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया था। आज दि...

दुष्‍कर्म मे सहयोग करने वाले आरोपी को भेजा जेल

Image
शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर द्वारा आरोपी मोहित पिता संतोष कुमार प्रजापति उम्र 21 वर्ष निवासी शीतला नगर कालोनी शुजालपुर सिटी को आज दिनांक 25/08/2020 को जेल वारंट बनाकर जिला जेल शाजापुर भेजा गया। श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार,घटना दिनांक 30 जून 2020 से 1 जुलाई 2020 की है। पीड़िता पैदल  जा रही थी। तभी  शोरूम की गली में थकने के कारण ओटले पर बैठ गई । करीब 5:30 बजे विशाल व मोहित मोटरसाइकिल से आए। मोहित ने पूछा यहां क्यों बैठी हो तो उसने थक जाने की जानकारी दी। मोहित ने कहा चलो छोड़ देता हूं। वह उनके कहने पर मोटरसाइकिल पर बैठ गई। मोटरसाइकिल विशाल चला रहा था। वह उसे नए मकान के अंदर ले गए। मोहित ने हाथ पैर रस्सी से बांध दिए ।  पीड़िता के चिल्लाने पर मोहित व विशाल ने उसे जान से मारने की धमकी दी। मोहित ने गोलू को फोन लगाकर बुलाया। गोलू ने पीड़िता के साथ जबरन बलात्कार किया। गोलू ने धमकी दी कि चिल्लाई तो जान से खत्म कर देंगे। पीड़िता ने घटना की लिखित रिपोर्ट थाना शुजालपुर मंडी पर की थ...

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मृत खाताधारकों के खातों से रूपये निकालकर गबन करने के मामले में आरोपी का दूसरा जमानत आवेदन भी निरस्त

Image
 न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश शाजापुर श्री मनोज कुमार शर्मा द्वारा आरोपी मुन्नालाल सुनहरे पिता हल्का जी उम्र 50 वर्ष निवासी 178 अन्नपूर्णा नगर उज्जैन जिला उज्जैन का द्वितीय जमानत आवेदन पत्र भी सोमवार को निरस्त किया गया। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, प्रवर अधीक्षक डाकघर मालवा संभाग उज्जैन द्वारा  थाना प्रभारी सुंदरसी को एक आवेदन पत्र आरोपी मुन्ना लाल सुनहरे के विरुद्ध प्रस्तुत किया गया था।  थाना सुंदरसी पर आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर प्रथम सूचना रिपोर्ट लेख की गई थी। आरोपी द्वारा दिनांक 7 सितंबर 2016 से दिनांक 17 मार्च 2019 तक उप डाकपाल सुंदरसी लेखा कार्यालय शाजापुर प्रधान  डाकघर के पद पर कार्य करते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन के खाताधारक मृतक जमना बाई,  रतन सिंह, शंकर लाल , देव बाई व रत्ती बाई के खातों से उनकी मृत्यु के उपरांत पासबुक के रुपए निकाले। आरोपी ने बगैर पास बुक के फर्जी निकासी फार्म तैयार कर लोकसेवक होते हुए कूट रचना कर खाता धारकों के रुपए निकालकर निजी रूप से उपयोग कर गबन  किया गया है।  प्रकरण की विवेचना क...

तलवार से मारपीट करने वालो का जमानत आवेदन निरस्‍त

Image
शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपीगण  1.आमीन ऊर्फ पप्‍पू पिता मासूम खॉ 2.मेहबूब पिता रमजानी खॉ   3. अजगर पिता आमीन खॉ 4. अनवर उर्फ़ मुन्ना पिता मासूम खॉ निवासीगण नूरपुरा शुजालपुर सिटी का जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित  यजुर्वेन्द्र सिंह खिची एडीपीओ शुजालपुर के तर्को से सहमत होते हुए सोमवार को निरस्त किया गया। श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 02/08/2020 को करीब शाम 06:30 बजे फरियादी  अतीक खॉ का छोटा भाई अजीम खॉ मोटर सायकल से घर आ रहा था। उसकी मोटरसायकल पडोस मे रहने वाले आमीन खॉ उर्फ पप्पु के घर के सामने पानी की प्‍लास्टिक की नली के उपर से निकल गई, जिससे नली दब गई। इस बात को लेकर आरोपी आमीन खॉ तथा मेह‍बूब खॉ ने फरियादी के पिता हमीफ खॉ को अश्‍‍लील गालियां दी। गालिया देने से मना करने पर आमीन ने तलवार हमीफ खॉ के सिर में मारी। फरियादी व उसका भाई एवं आशिक खॉ बीच बचाव करने लगे तभी मेहबुब खॉ, अजगर खॉ ...