श्री विपिन माहेश्वरी जी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय एसटीएफ म .प्र .के मार्गदर्शन में एसटीएफ की इन्दोर इकाई को मिली सफलता , एसटीएफ इंदौर इकाई ने गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का किया भंडा फोड़ , अवैध गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार , तस्करों के कब्जे से 10 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा ,एक स्कार्पियो ओर एक बाईक बरामद ।

गिरफ्तार आरोपी :- 1 नरेन्द्र पिता कड़वा उम्र 27 वर्ष निवासी बलखड़ थाना बलकवाड़ा जिला खरगौन 
2 शोएब पिता गुलमोहम्मद उम्र 38 वर्ष निवासी बालसमुद थाना कसरावद जिला खरगौन 
3 भूरू पिता दीदार उम्र 50 वर्ष निवासी बलखड़ थाना बलकवाड़ा जिला खरगौन 
4 सद्दाम पिता बालु खान उम्र 28 वर्ष व्यवसाय ड्रायवर निवासी बलखड़ थाना बलकवाड़ा जिला खरगौन
 5 सलमान पिता रूबाब उम्र 20 वर्ष व्यवसाय ड्रायवर निवासी बलखड़ थाना बलकवाड़ा जिला खरगौनजप्त माल का विवरण :- कुल 10 किलो 700 ग्राम गांजा एक स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी 04 सीएम 6526 और एक मोटरसायकल एमपी 09 एमपी 3503, आरोपीयों के मोबाईल 04 नग । इंदौर-- श्री विपिन माहेश्वरी जी  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.टी.एफ. म.प्र. ने समस्त पुलिस अधीक्षक एवं एसटीएफ के अधिकारियों कर्मचारियों को गंभीर संगठित अपराधो में संलिप्त आरोपियों, अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपियों की सूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। इसी तारतम्य में एसटीएफ की समस्त टीमें संपूर्ण मध्यप्रदेश में विभिन्न अपराधियों की चेकिंग एवं दूसरे प्रदेश से प्राप्त जानकारियों वहां घटित अपराधों के विषय में सघन चेकिंग व सूचना प्राप्त कर कार्य कर रहे थे।
पुलिस अधीक्षक एस टी एफ इंदौर श्री पद्मविलोचन शुक्ल ने बताया की इकाई के उपनिरीक्षक श्री उपनिरीक्षक श्याम किशोर त्रिपाठी को विश्वस्त मूखबिर से सूचना प्राप्त हूई कि एक लाल रंग मोटर साईकल क्रमांक एमपी 09 एमपी 3503 बजाज एक्ससीडी से दो व्यक्ति एक सफेद बोरी में गांजा लेकर बेचने के लिये धामनोद तरफ से एबी रोड से इन्दौर तरफ आ रहे है सुचना पर कार्यवाही हेतु उपनिरीक्षक श्याम किशोर त्रिपाठी और स्टाफ की टीम बनाकर रवाना हुए जहा से रवाना होकर होकर केशरबाग रोड़ बिजलपुर जिला इन्दौर पहुंचा व नाकाबंदी किया तो राजेन्द्र नगर तरफ से एक लाल रंग की मोटरसाईल क्रमांक एमपी 09 एमपी 3503 बजाज एक्ससीडी आती दिखाई दी जिस पर दो व्यक्ति बैठे थे और पिछे वाले व्यक्ति ने अपने हाथ में एक सफेद रंग की प्लाटिक की बोरी पकड़ रखी थी साईकल पर बैठे दोनो व्यक्तियों के नाम पता पुछने पर मोटरसाईकल चलाने वाले ने अपना नाम सलमान पिता रूबाब उम्र 20 वर्ष व्यवसाय ड्रायवर निवासी बलखड़ थाना बलकवाड़ा जिला खरगौन और पिछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सद्दाम पिता बालु खान उम्र 28 वर्ष व्यवसाय ड्रायवर निवासी बलखड़ थाना बलकवाड़ा जिला खरगौन बताया एवं तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से कुल 2750 ग्राम गांजा कीमत करीब 30 हजार एवं एक मोटर साइकिल कीमत करीब 40 हजार जप्त किया गया पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया की एक सफेद रंग की स्कारपियों नम्बर एमपी 04 सीएम 6526 से भूरू, नरेन्द्र, शोएब किसी पार्टी को खलघाट तरफ से इन्दौर शहर में गांजा देने आ रहे हैं। यदि इन्हें रास्ते में ही घेराबन्दी कर पकड़ लिया जाये तो इनके पास काफी मात्रा में गांजा बरामद हो सकता है। जिस पर इकाई से निरीक्षक गोपाल सूर्यवंशी की टीम गठित कर इकाई से कार्यवाही हेतु रवाना किया गया इकाई से रवाना होकर सूचना अनुसार एबी रोड़ पर धामनोद तरफ सर्चिंग किया तलाश करते  पिगडम्बर ब्रिज के निचे महु इन्दौर रोड़ जिला इन्दौर पहुंचा व नाकाबंदी किया तो एक सफेद रंग की स्कार्पियों नम्बर एमपी 04 सीएम 6526 महु तरफ से आती हुई दिखाई दी जिसे निरीक्षक गोपाल सूर्यवंशी की टीम द्वारा घेराबंदी कर रोका और स्कार्पियो में बैठे तीनों व्यक्तियों के नाम पता पुछने वाहन चालक ने अपना नाम नरेन्द्र पिता कड़वा उम्र 27 वर्ष निवासी बलखड़ थाना बलकवाड़ा जिला खरगौन एवं ड्रायवर के पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम शोएब पिता गुलमोहम्मद उम्र 38 वर्ष निवासी बालसमुद थाना कसरावद जिला खरगौन बताया और ड्रायवर के पिछे वाली सीट पर बैठे व्यक्ति से नाम पुछने पर उसने अपना नाम भूरू पिता दीदार उम्र 50 वर्ष निवासी बलखड़ थाना बलकवाड़ा जिला खरगौन बताया। संदेहियो की तलाशी लेने पर संदेही नरेन्द्र, शोएब एवं भूरू के कब्जे से कुल 8025 ग्राम गांजा जप्त किया गया कीमत करीब 80 हजार एवं एक सफ़ेद रंग की स्कार्पियों नम्बर एमपी 04 सीएम 6526 की कीमत करीब 10 लाख जप्त कर थाना एस टीएफ भोपाल में अपराध धारा 08/20 NDPS एक्ट का पंजीबद्ध किया गया /सराहनीय कार्य करने वाली एस.टी.एफ. टीम - निरीक्षक गोपाल सूर्यवंशी, उपनिरीक्षक श्याम किशोर त्रिपाठी, उपनिरीक्षक मलय महंत, प्रधान आरक्षक झनकलाल पटेल, प्रधान आरक्षक श्रीकृष्ण बोर्डे, आरक्षक ओमवीर, आरक्षक आशीष, आरक्षक विराट, आरक्षक विवेक, आरक्षक शुभम, आरक्षक सतीष, आरक्षक विराट, आरक्षक राहुल जाट, आरक्षक प्रशांत, आरक्षक राहुल रमनवाल, आरक्षक सचिन, आरक्षक विकास, आरक्षक चालक देवेन्द्र, आरक्षक चालक भीष्मपाल


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए