सराफा बाजार क्षेत्र में घोषित कंटेनमेंट क्षेत्र को कम किया
आगर-मालवा, 29 जुलाई/कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा द्वारा कोरोना संक्रमित मिलने पर आगर के सराफा बाजार हाटपुरा रोड पटेलवाडी गली घोषित कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया है। क्षेत्र की जनता की कठिनाईयों के दृष्टिगत उक्त कंटेनमेंट क्षेत्र के विस्तार को कम करते हुए सराफा बाजार मुन्दड़ा परिवार निवास के दाएं-बांए दो-दो घर एवं इश्लोक सोनी की गली, जावेद की गली एवं जामा मस्जिद गली को बंद रखा गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कंटनेमेंट क्षेत्र में अंतिम व्यक्ति पॉजीटिव आने के पश्चात् सभी रहवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। क्षेत्र क 41 घरों का सर्वे कर 116 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया है। जिसमें किसी व्यक्ति कोविड-19 के लक्षण नहीं पाए गए है। क्षेत्र में प्रोटोकाल अन्तर्गत सभी गतिविधियां को पूर्ण किया जा चुका है।
Comments
Post a Comment