खुरपका मुंहपका रोग का टीकाकरण एक अगस्त से 15 सितम्बर तक बडे गौवंश-भैंस वंश में लगेंगें निःशुल्क टीके
आगर-मालवा, 29 जुलाई/ भारत सरकार के टीकाकरण अभियान ’’राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनएडीसीपी)’’ अंतर्गत कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा के निर्देशन में जिला आगर-मालवा खुरपका मुंहपका रोग का टीकाकरण अभियान एक अगस्त से 15 सितम्बर 2020 तक संचालित होगा। अभियान के दौरान जिले के प्रत्येक ग्राम में गोवंश-भैस वंश का टीकाकरण किया जाएगा।
उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएॅ डॉ. एस.व्ही.कोसरवाल ने बताया कि पशुओं में होने वाले मुंहपका खुरपका रोग को जड से खत्म करने के लिए भारत सरकार द्वारा बडे स्तर पर यह अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण कार्यक्रम हेतु जिले में 122 टीम लगाई गई है। जो जिले के कुल 480 ग्रामों में टीकाकरण कार्य 45 दिनों में संपादित करेंगी। जिसमें विभागीय अमले के साथ-साथ गौसेवक भी शामिल है। उन्होने बताया कियह टीकाकरण निःशुल्क किया जाएगा एवं पशुपालकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
उप संचालक ने जिले के पशुपालको से अपील की है कि अपने पशुओं में टीकाकरण कराएं। यह टीका ग्याभिन पशुओं के लिए भी सुरक्षित है, इसलिए उनका भी टीकाकरण अनिवार्य कराएं। टीकाकरण के दोरान पशुओं के पहचान हेतु कान में ईयर टेग (कान की सील) भी लगाई जाएगी एवं पशु स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाएगा। इस कार्य में पशुपालक विभाग को सहयोग प्रदान करें।
Comments
Post a Comment